Move to Jagran APP

जागरण विशेष: हर घर में पानी पहुंचाने को डोर टू डोर पहुंच रही युवाओं की टोली

जागरण संवाददता भिवानी हर घर में पानी पहुंचे। इसके लिए जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल

By JagranEdited By: Published: Tue, 18 Feb 2020 06:00 PM (IST)Updated: Wed, 19 Feb 2020 06:18 AM (IST)
जागरण विशेष: हर घर में पानी पहुंचाने को डोर टू डोर पहुंच रही युवाओं की टोली
जागरण विशेष: हर घर में पानी पहुंचाने को डोर टू डोर पहुंच रही युवाओं की टोली

जागरण संवाददता, भिवानी :

prime article banner

हर घर में पानी पहुंचे। इसके लिए जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल पहुंचाने के लिए सक्षम युवाओं की टीम डोर टू डोर आनलाइन सर्वे में जुटी है। ग्रामीण क्षेत्र में 55 लीटर पानी प्रति व्यक्ति प्रतिदिन के हिसाब से जलापूर्ति का लक्ष्य है। इस दौरान अवैध कनेक्शनों का पता कर उनको वैध कराने के लिए भी ग्रामीणों को प्रेरित किया जा रहा है। इस लक्ष्य को 31 मार्च तक पूरा किया जाना है। इसे हासिल करने के लिए प्रदेश में हर गांव की पंचायत में जल एवं सीवरेज कमेटी गठित की गई है। कमेटी का चेयरमैन सरपंच को बनाया गया है। ये कमेटियां सर्वे टीमों का सहयोग कर रही हैं। जिन घरों में पेयजल कनेक्शन नहीं वहां तक डाली जाएगी लाइन

जिन घरों में पेयजल कनेक्शन नहीं है उन घरों तक विभाग पानी की लाइन डालेगा। यह लक्ष्य रखा गया है कि प्रदेश में एक भी घर बिना पेयजल कनेक्शन नहीं रहना चाहिए। इसके अलावा यह भी पता किया जा रहा है कि अब तक उन घरों तक लाइन पहुंचने में दिक्कत किस प्रकार की आई। फिलहाल काम की बात करें तो यह कार्य पूरा हुआ है। * अब तक सर्वे का काम हुआ 69.59 फीसदी

* अवैध कनेक्शन लगभग 35 फीसदी

* घर व ढाणी जहां लाइन नहीं 8 से 10 फीसदी

सक्षम युवाओं की टोली डोर टू डोर पहुंच कर

जिला ग्रामीण क्षेत्र के कुल घर इन घरों में हो चुका सर्वे इनमें है अभी बकाया

रोहतक 110511 110511 शून्य

पंचकूला 31929 31721 208

नूह 144887 138548 6339

चरखी दादरी 84601 80504 4097

अंबाला 108223 91243 16980

झज्जर 138018 113253 24765

फतेहाबाद 143202 117077 26125

पलवल 124361 98209 25252

सिरसा 179753 142467 37286

जींद 189538 147281 42257

महेंद्रगढ़ 146028 107633 38395

रेवाड़ी 139398 102721 36677

कुरूक्षेत्र 130605 89368 41237

यमुनानगर 128660 81816 46844

करनाल 191982 116132 75850

कैथल 163157 97349 65808

भिवानी 163014 92866 70148

गुरुग्राम 91339 51788 39551

फरीदाबाद 68020 37042 30978

पानीपत 146740 74779 71961

सोनीपत 188037 91364 96673

हिसार 232109 94437 137672

कुल 3043212 2117682 935103

हर घर पानी पहुंचाने के लिए चल रहा मिशन हमारी टीमें डोर टू डोर जाकर जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल पहुंचाने के लिए आनलाइन सर्वे करने में जुटी है। इसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में जल संरक्षण व अवैध कनेक्शनों को वैध कराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जिन घरों में पेयजल कनेक्श नहीं है वहां तक पानी की लाइन पहुंचाने का काम किया जाएगा।

अशोक भाटी, जिला सलाहकार अधिकारी

जन स्वास्थ्य विभाग।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.