संशोधित कर दोबारा घोषित हुआ हरियाणा बोर्ड दसवीं का रिजल्ट, युद्धवीर बने टॉपर
हरियाणा शिक्षा बोर्ड दसवीं का संसोधित रिजल्ट घोषित कर दिया है। इससे पहले जारी किए गए परीक्षा परिणाम को कुछ ही देर बाद वापस ले लिया गया था। इसका कारण ...और पढ़ें

जेएनएन, भिवानी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने दसवीं का परीक्षा परिणाम दोबारा संसोधित करने के बाद घोषित कर दिया है।
संसोधित परीक्षा परिणाम के अनुसार वी.एन.व.मा.वि. रानियां (सिरसा) के युद्धवीर ने 499 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया है। दूसरे स्थान पर 496 अंक के साथ सरस्वती व.मा.वि. दनौदा कलां (जींद) के सुमीत रहे। जबकि तीसरा स्थान संयुक्त रूप से ज्ञान सरोवर विद्या मंदिर उ. वि. जींद की सोनम और स्वामी विवेकानंद व. मा. वि. पलवल राकेश कुमार ने प्राप्त किया है। इन्होंने 495 अंक अर्जित किए हैं।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड 2017 में संचालित सैकेण्डरी परीक्षा का परिणाम 50.49 फीसदी रहा है। जबकि स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 35.48 फीसदी रहा है। परीक्षा में 55.30 प्रतिशत लड़कियों को सफलता मिली है। वहीं लड़कियों से पिछड़ते हुए लड़कों की सफलता का प्रतिशत 46.52 रहा है। इस तरह हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में लड़कियों ने लडक़ों से 8.78 फीसदी ज्यादा सफलता हासिल की। गत वर्ष नियमित परीक्षार्थियों का परिणाम 48.88 फीसद रहा तथा स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 46.39 रहा था।
बता दें कि इससे पहले बोर्ड की ओर से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पहले चार बजे के करीब परीक्षा परिणाम जारी किया गया और गड़बडी पाए जाने के बाद शाम को वापस भी ले लिया गया। इसका कारण तकनीकी खामी बताया गया था।
इस परीक्षा परिणाम के अनुसार मोनिका ने 500 में से 493 अंक प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया था। जबकि रूपेश को 491 अंक के साथ दूसरा स्थान मिला था। वहीं मॉडल केएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल डांगरा टोहाना, फतेहाबाद की अंजलि व बाल आदर्श उच्च विद्यालय, बांडाहेड़ी, हिसार के रवि कुमार तथा आदर्श बाल मंदिर उच्च विद्यालय, नरवाना, जींद के रजत ने 490 अंक लेकर संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया था। लेकिन ताजा संसोधित परीक्षा परिणाम के अनुसार पूर्व में घोषित सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली मोनिका रानी को अब पाँचवां स्थान प्राप्त हुआ है।
जानकारी देते हुए बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि तकनीकी त्रुटि के कारण 1023 परीक्षार्थी जिन्होंने किसी भी विषय में 100 अंक प्राप्त किए थे, कम्प्यूटर द्वारा ऐसे विषय के अंक कुल जोड़ में न उठाते हुए छठे ऐसे विषय के अंक जोड़े गए जिनमें परीक्षार्थी द्वारा कम अंक प्राप्त किए गए थे।
उन्होंने बताया कि वास्तव में नियमानुसार परीक्षार्थी द्वारा जिन-जिन विषयों में अधिक अंक प्राप्त किए जाते हैं उन्हें बैस्ट फाईव (श्रेष्ठ पाँच विषय) के नियमानुसार अंक जोडक़र परिणाम निकाला जाता है। लेकिन पहले परीक्षा परिणाम में तकनीकी खामी के कारण कम्प्यूटर द्वारा श्रेष्ठ पाँच विषय नहीं उठाए गए इसी के परिणामस्वरूप मेरिट लिस्ट में में संशोधन करना पड़ा। परीक्षा परिणाम वेबसाइट www.bseh.org.in पर देखा जा सकता है।
उन्होंने आगे बताया कि यह परिणाम बोर्ड द्वारा तैयार करवाई गई मोबाईल एप पर भी देखा जा सकता है। इस मोबाईल एप को गूगल प्ले स्टोर में जाने के बाद एजूकेशन बोर्ड भिवानी हरियाणा सर्च करते हुए डाऊनलोड किया जा सकता है। बोर्ड की वेबसाईट पर प्रथम 10 स्थान प्राप्तकर्ता परीक्षार्थियों तथा जिलानुसार प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्तकर्ता परीक्षार्थियों का परिणाम भी उपलब्ध रहेगा। यह सूची अस्थाई तौर पर जारी की जा रही है, चूँकि सूची को अंतिम रूप पुन: जाँच/ पुनर्मूल्यांकन के केस हल होने उपरांत दिया जाता है।
प्रमाण पत्रों पर होगा आधार कार्ड नंबर
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि पहली बार प्रमाण-पत्रों पर आधार नंबर अंकित किए जा रहे हैं। लगभग 3500 परीक्षार्थी ऐसे हैं जिनके आधार कार्ड नंबर वांछित हैं अर्थात् अपडेट नहीं करवाए गए हैं। उनके परीक्षा परिणाम छात्र हित को ध्यान में रखते हुए बोर्ड की वेबसाइट पर घोषित तो कर दिए गए हैं, लेकिन प्रमाण-पत्र बिना आधार कार्ड नंबर के जारी नहीं किए जाएंगे। इसलिए वे जल्द से जल्द आधार कार्ड नंबर तुरंत अपडेट करवाएं।
16,738 परीक्षार्थियों की आई कंपार्टमेंट
बोर्ड सचिव सेकेंडरी (शैक्षिक) परीक्षा में 3,15,900 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 1,59,490 उत्तीर्ण हुए। 16,738 परीक्षार्थियों की कम्पार्टमेंट आई है तथा 1,39,672 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण रहे हैं। इस परीक्षा में 1,73,193 छात्र बैठे थे, जिनमें 80,572 पास हुए तथा 1,42,707 प्रविष्ठ छात्राओं में से 78,918 पास हुई।
ग्रामीण बच्चों ने बाजी मारी
परीक्षा में राजकीय विद्यालयों की पास प्रतिशतता 43.50 रही, राजकीय एडिड विद्यालयों की पास प्रतिशतता 51.18 रही तथा निजी विद्यालयों की पास प्रतिशतता 58.13 रही है। परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 52.58 रही है, जबकि शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 48.38 रही।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।