Move to Jagran APP

भाजपा को देश, प्रदेश की जनता सिखाएगी सबक : अभय चौटाला

चरखी दादरी : लोक लुभावने वायदे करके देश प्रदेश की सत्ता में आई भाजपा ने

By JagranEdited By: Published: Thu, 27 Dec 2018 11:39 PM (IST)Updated: Thu, 27 Dec 2018 11:39 PM (IST)
भाजपा को देश, प्रदेश की जनता सिखाएगी सबक : अभय चौटाला
भाजपा को देश, प्रदेश की जनता सिखाएगी सबक : अभय चौटाला

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : लोक लुभावने वायदे करके देश प्रदेश की सत्ता में आई भाजपा ने आमजन से वायदाखिलाफी की है। इसका खामियाजा आने वाले लोकसभा व विधानसभा चुनावों में इसे पूरी तरह से भुगतना पड़ेगा। यह बात नेता प्रतिपक्ष अभय ¨सह चौटाला ने बृहस्पतिवार को स्थानीय पुराना बस स्टैंड स्थित मंगल मार्केट में इनेलो की जन अधिकार यात्रा में शरीक हुए लोगों को संबोधित करते हुए कही।

loksabha election banner

उन्होंने कहा कि देश प्रदेश की जनता से डा. स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने, विदेशों से काला धन लाने, एसवाईएल का निर्माण करवाने सहित कई अन्य वायदे भाजपा ने किए थे। 10 साल से कांग्रेसी कुशासन से दुखी जनता ने भाजपा को उम्मीद कर वोट दिए। लेकिन भाजपा ने भी विकास की अनदेखी की है। इन जनहित मुद्दों को लेकर इनेलो ने हर मंच व स्तर पर संघर्ष किया है। पूर्व उपप्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी देवीलाल की नीतियों पर चलते हुए इनेलो हर वर्ग की लड़ाई लड़ रही है। भाजपा सरकार की विफलता आज किसी से छुपी नहीं है और लोग आगामी चुनावों की इंतजार में है।

अभय ¨सह चौटाला ने कहा कि जनता ने बसपा सुप्रीमो मायावती को देश की प्रधानमंत्री व इनेलो सुप्रीमो चौ. ओमप्रकाश चौटाला को हरियाणा प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने का मन बना लिया है। इसका अंदाजा गठबंधन के कार्यक्रमों में उमड़ने वाले जनसैलाब से साफ लगाया जा सकता है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि उनकी सरकार बनने पर दस दिन के अंदर एसवाईएल निर्माण शुरू करवाया जाएगा। गरीब की बेटी के विवाह में पांच लाख रुपये कन्यादान के रूप में दिए जाएंगे, हर परिवार में रोजगार दिया जाएगा और रोजगार से वंचित युवाओं को 15 हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता मिलेगा। बुढ़ापा पेंशन 3 हजार करने, ट्यूबवेल बिजली बिल पूरे माफ किए जाएंगे व घरेलू बिल आधे होंगे। किसान, श्रमिक, व्यापारी, युवा, महिला सहित हर वर्ग के हित में अनेकों जनकल्याण योजनाएं लागू कर प्रदेश को विकास के पथ पर अग्रसर किया जाएगा।

यात्रा के सफल आयोजन के लिए अभय ¨सह चौटाला ने इनेलो बसपा के स्थानीय पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं की मेहनत को सराहा। जनसमूह ने भी हाथ उठाकर गठबंधन की नीतियों का समर्थन किया। जन यात्रा में ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर बसपा प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र वर्मा, इनेलो जिला अध्यक्ष विजय पंचगावा, बसपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश खोरड़ा, बसपा प्रभारी शिव कुमार, पूर्व विधायक कर्नल रघबीर छिल्लर, पूर्व विधायक रणबीर मंदौला, राव बहादुर ¨सह, हलका अध्यक्ष कृष्ण अटेला, कर्मचारी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष महेंद्र जाखड, महेंद्र शास्त्री, अधिवक्ता दरियाव ¨सह, अशोक स्वामी, आचार्य ऋषिपाल, महेश शर्मा, नप वाईस चेयरमैन बबलू श्योराण, युवा जिला अध्यक्ष नितिन जांघू, पहलवान विरेंद्र बडराई, राजवंती फौगाट, विनोद देवी, सूबे ¨सह अटेला, रामअवतार सोनी, संत श्यामकलां, र¨वद्र फौगाट, जरिन टोकस, अमित मंदौला, नीरज रानीला, डा. रामेहर, ¨पकी कोच, तारीफ फौगाट, सत्यवान फौजी, वेदपाल कादयान, जयभगवान ठेकेदार, विनोद, रामोतार बाढड़ा, सुभाष नांधा, कांता श्योराण, शकुंतला श्योराण, विनोद कुमारी ने भी अपने भाजपा की जनविरोधी नीतियों से अवगत कराया और गठबंधन की मजबूती का आह्वान किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.