Move to Jagran APP

लॉकडाउन में बढ़े केस, एक सप्ताह में दोगुणा हुए मामले, 3947 नए कोरोना संक्रमित मिले

कोरोना संक्रमण को खत्म करने के लिए सरकार की तरफ से लॉकडाउन लगाया गया था। लेकिन उस लॉकडाउन का फायदा जिले में नहीं दिखा। यहां पर तेजी से मामले बढ़े और एक सप्ताह की बात करें तो 3947 नए नए केस सामने आए हैं।

By JagranEdited By: Published: Mon, 10 May 2021 07:29 AM (IST)Updated: Mon, 10 May 2021 07:29 AM (IST)
लॉकडाउन में बढ़े केस, एक सप्ताह में दोगुणा हुए मामले, 3947 नए कोरोना संक्रमित मिले
लॉकडाउन में बढ़े केस, एक सप्ताह में दोगुणा हुए मामले, 3947 नए कोरोना संक्रमित मिले

जागरण संवाददाता, भिवानी : कोरोना संक्रमण को खत्म करने के लिए सरकार की तरफ से लॉकडाउन लगाया गया था। लेकिन उस लॉकडाउन का फायदा जिले में नहीं दिखा। यहां पर तेजी से मामले बढ़े और एक सप्ताह की बात करें तो 3947 नए नए केस सामने आए हैं। जिले में ठीक होने का आंकड़े में एक सप्ताह में 2370 लोग ठीक हुए हैं। जबकि लॉकडाउन से पहले एक सप्ताह के आंकड़ों को देखे तो 2046 केस आए थे। वहीं मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है।

loksabha election banner

सरकार की तरफ से कोरोना को हराने की मुहिम में लोगों को घर पर रहने की सलाह दी गई थी। लेकिन लोगों की तरफ से बाहर घूमा जा रहा है। हालात यह है कि मामले तेजी से बढ़े और एक हजार के करीब भी एक दिन में आंकड़ा पहुंच गया। अब हालात पर नजर डाले तो एक सप्ताह में 3947 नए कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। जिले में यदि हम मौत के आंकड़ों पर नजर डाले तो लॉकडाउन के दौरान 87 लोगों की मौत हुई है, जबकि उससे पहले के एक सप्ताह में 54 मौत हुई थी। यह है आंकड़ा

लॉकडाउन का सप्ताह

तिथि पॉजिटिव ठीक हुए मौत 3 466 412 11

4 821 337 11

5 416 364 15

6 470 100 12

7 74 302 12

8 997 369 14

9 703 486 12

नोट : यह मई का आंकड़ा है

लॉकडाउन से पहले का सप्ताह

तिथि पॉजिटिव ठीक हुए मौत 26 अप्रैल 253 254 2

27 145 200 10

28 453 234 10

29 209 321 8

30 246 43 8

1 मई 312 264 9

2 428 212 7

जमालपुर सीएचसी मे 67 पहुचां संक्रमितों का आंकड़ा

संवाद सहयोगी, बवानी खेड़ा : कोरोना ने ग्रामीण इलाकों मे दस्तक देने शुरू कर दिए है। ग्रामीण इलाकों में करोना संक्रमण घातक होता जा रहा है साथ ही वह नया रिकार्ड भी बना रहा है। स्वास्थ्य निरीक्षक विनोद शर्मा ने बताया कि रविवार को सीपर गांव में तीन पॉजिटिव, जमालपुर में 9 पॉजिटिव, पपोसा में चार पॉजिटिव के केस मिले है। वही पपोसा में एक 50 वर्षीय महिला की मौत भी हो चुकी है। जमालपुर व सीपर में भी कुछ समय पहले एक-एक महिला की मौत हो चुकी है। तीनों गांवों में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 67 पर पहुंच गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.