Move to Jagran APP

इनेलो नेताओं ने सम्मान दिवस समारोह के लिए चलाया अभियान

पूर्व उपप्रधानमंत्री स्व. देवीलाल के 25 सितंबर को 105 वें जन्मोत्सव काय

By JagranEdited By: Published: Sun, 23 Sep 2018 12:01 AM (IST)Updated: Sun, 23 Sep 2018 12:01 AM (IST)
इनेलो नेताओं ने सम्मान दिवस समारोह के लिए चलाया अभियान
इनेलो नेताओं ने सम्मान दिवस समारोह के लिए चलाया अभियान

संवाद सहयोगी, बाढ़ड़ा :

loksabha election banner

पूर्व उपप्रधानमंत्री स्व. देवीलाल के 25 सितंबर को 105 वें जन्मोत्सव कार्यक्रम को लेकर बाढड़ा हलके की जनता में उत्साह है। इस सम्मेलन में भागेदारी के लिए गांव गांव से युवाओं की भारी भीड़ उमड़ेगी। यह बात युवा इनेलो नेता संदीप आर्य काकड़ौली ने हलके के आधा दर्जन गांवों के जनसंपर्क अभियान के दौरान युवाओं के समक्ष कही। उन्होंने कहा कि स्व. देवीलाल ने जीवन पर्यंत छत्तीस बिरादरी के हित में काम किया। बतौर मुख्यमंत्री हरियाणा का चहुंमुखी विकास करवाया। वृद्धावस्था सम्मान भत्ता स्वीकृत करवाने के अलावा तंबाकू सहित अन्य कई किसान के दैनिक जीवन में प्रयोग होने वाले पदार्थों को कर मुक्त कर देश के इतिहास में नया रिकार्ड कायम किया। इस अवसर पर रतनदीप श्योराण, सुबेदार जयबीर ¨सह, युवा इनेलो के पूर्व जिला प्रवक्ता कृष्ण काकड़ौली, एडवोकेट जगदीप श्योराण, पवन जांगड़ा, अनिल मोटू, मनोज सोलंकी, सुरेन्द्र काकड़ौली, सज्जन ¨सह, दिनेश इत्यादि मौजूद थे।

बॉक्स

महिला नेत्रियों ने चलाई मुहिम

गोहाना रैली को लेकर इनेलो महिला मोर्चा पदाधिकारी गांव गांव में पहुंची और समारोह का न्योता दिया। इनेलो महिला सैल हलकाध्यक्ष शशीप्रभा नांधा ने गांव नांधा, धनासरी, किष्कंधा, कादमा में महिलाओं से ज्यादा से ज्यादा भागेदारी का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में महिला वर्ग सबसे अधिक उपेक्षा व उत्पीड़न का शिकार है। दुष्कर्म, हत्या व लूटमार के कारण हरियाणा आज आपराधियों की शरण स्थली बनता जा रहा है। उनके साथ राजबाला, माया देवी, कमला देवी, निर्मला देवी चंदेनी, रोशनी झोझूकलां भी मौजूद थी। बाक्स :

समारोह का न्योता दिया डा. सांगवान ने

चरखी दादरी : इनेलो के वरिष्ठ नेता डा. विजय सांगवान मंदौला ने शनिवार को गांव चिड़िया, दातौली, चांगरोड़, बनवाना, आदमपुर, डाढी में जनसंपर्क कर लोगों को 25 सितंबर को पूर्व उपप्रधानमंत्री स्व. चौ. देवीलाल के जन्मदिवस पर गोहाना में होने वाले सम्मान दिवस समारोह का न्योता दिया। पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के नवनियुक्त जिला संयोजक अशोक स्वामी का गांव चांगरोड़ में डा. सांगवान के साथ पहुंचने पर फूल मालाओं से सरजीत चांगरोड़ के नेतृत्व में स्वागत किया गया। डा. विजय सांगवान ने कहा कि युगपुरुष चौ. देवीलाल के जन्मदिन पर गोहाना में भारी संख्या में पहुंचकर श्रद्धासुमन अर्पित करें। अशोक स्वामी ने कहा कि देवीलाल छत्तीस बिरादरी के सर्वमान्य नेता थे। उन्होंने हमेशा हर वर्ग के हित में कार्य किया। इस अवसर पर सरजीत चांगरोड़, कबूल जावा, लीलूराम, श्रीभगवान, पीतांबर पंडित, रामफल मकड़ाना, धर्मेंद्र बलकरा, जीतू, रमन दूधवा, राजेश दूधवा, नरेश प्रजापत कलियाणा, पवन प्रजापति, सुमेर ¨सह, नरेश सेठ, महेश शर्मा चांगरोड़, हरि ¨सह इत्यादि भी उनके साथ थे।

बाक्स :

नितिन जांघू ने जनसंपर्क मुहिम चलाई

चरखी दादरी : 25 सितंबर को पूर्व उपप्रधानमंत्री स्व. चौ. देवीलाल के जन्मदिवस पर गोहाना में होने वाली रैली को लेकर लोगों में भारी उत्साह है। यह बात युवा इनेलो जिला अध्यक्ष नितिन जांघू ने शनिवार को गांव बिरही कलां, तिवाला, अटेला कलां, अटेला खुर्द, डोहका हरिया में ग्रामीणों को रैली का न्योता देते हुए कही। जांघू ने कहा कि देवीलाल ने छत्तीस वर्ग के हित में काम किया। उनकी जन कल्याणकारी नीतियों के चलते हर वर्ग के लोग उन्हें आज भी श्रद्धा से याद करते हैं। पूर्व उपप्रधानमंत्री जमीन से जुड़े हुए

नेता थे। उन्होंने ताउम्र गरीबों, पिछड़ों के लिए कार्य किया। इस अवसर पर प्रवीन शर्मा, गुलशन शर्मा, पंकज डोहका, ईश्वर खटक, अंकुश तिवाला, हरदीप सांगवान, नीटू, आजाद ¨सह, बलवंत, सुबेदार रामफल, संदीप, संजय, डा. राकेश, बलजीत, पवन, रामकुमार, मनोज, आनंद सहित कई कार्यकर्ता भी मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.