रोजगार की आस में कंपा देने वाली ठंड में सड़क पर बैठने को मजबूर हैं बर्खास्त पीटीआइ

लगभग दो वर्षो से रोजगार की आस में संघर्षरत बर्खास्त पीटीआइ ठंड में भी सड़कों पर बैठने को मजबूर हैं। प्रदेश सरकार उनकी बहाली की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही। यहां तक विकास का दिखावा करने वाली भाजपा ने प्रदेश में बेरोजगारी दर बढ़ाने का ही काम किया है। यह बात लघु सचिवालय के समक्ष धरने पर बैठे बर्खास्त पीटीआइ को संबोधित करते हुए सतीश प्रहलादगढ़ ने कही।