Move to Jagran APP

हरियाणा बोर्ड 12वीं परीक्षा में हिसार के नवीन व हिना टॉपर, बेटियों का फिर परचम

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की बारहवीं की परीक्षा में लड़कियों ने फिर परचम लहराया है। आज घाेषित परीक्षा परिणाम में लड़कियों ने लड़कों को काफी पीछे छोड़ दिया है।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Fri, 18 May 2018 04:01 PM (IST)Updated: Sat, 19 May 2018 08:44 AM (IST)
हरियाणा बोर्ड 12वीं परीक्षा में हिसार के नवीन व हिना टॉपर, बेटियों का फिर परचम
हरियाणा बोर्ड 12वीं परीक्षा में हिसार के नवीन व हिना टॉपर, बेटियों का फिर परचम

जेएनएन,भिवानी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने शुक्रवार को बारहवीं कक्षा को परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया।  इस बार पिछले साल की तुलना में कम विद्यार्थी पास हुए हैं। कुल 63.84 प्रतिश्‍रत विद्यार्थी उतीर्ण हुए हैं। लड़कियों ने फिर इस परीक्षा में बाजी मारी है। लड़कियों का पास प्रतिशत 72.38 रहा है और 57.10 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं। हिसार के नवीन और हिना ने पहला स्‍थान प्राप्‍त किया है।

loksabha election banner

तीनों संकाय में प्रथम स्थान होली चाइल्ड वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ( सूर्यनगर, हिसार) के नवीन व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (पटेलनगर, हिसार) की हिना ने प्राप्त किया। दोनों ने 491 अंक अर्जित किए। द्वितीय स्थान पर ग्लैक्सी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (बवानिया, महेंद्रगढ़) की स्वीटी, एसडी कन्या महाविद्यालय (नरवाना, जींद) की गुरमीत ने हासिल किया। तृतीय स्थान पर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ( नगूरां, जींद) की निशू ने प्राप्त किया। हिसार कर हिना के पिता फोटो फ्रेम मेकिंग का काम करते हैं और माता गृहणी हैं।

परीक्षा परिणाम जारी करते शिक्षा बोर्ड के अध्‍यक्ष जगबीर सिंह और सचिव धीरेंद्र खड़गटा।

परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों ने शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों को पछाड़ दिया। ग्रामीण क्षेत्र के 64.75 फीसद विद्यार्थी कामयाब हुए। शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों का पास प्रतिशत 62.04 रहा। इसके साथ ही परीक्षा परिणाम में निजी स्‍कूलों ने सरकारी स्‍कूलाें को पछाड़ दिया। निजी स्‍कूलों के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम  64.06 फीसद और सरकारी स्‍कूलों का परीक्षा परिणाम 63.62 फीसदी रहा।

शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ जगबीर सिंह ने बताया कि कुल दो लाख 22 हजार 388 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। इनमें एक लाख 41 हजार 973 विद्यार्थी पास हुए। यह परीक्षा इस वर्ष मार्च में हुई थी। स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 47.44 फीसदी रहा है।

प्रथम स्‍थान प्राप्‍त करने वाली हिसार की हिना अपने परिजनों व अध्‍यापकों के साथ।

परीक्षा परिणाम की घोषणा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह एवं बोर्ड सचिव धीरेंद्र खड़गटा ने की। डॉ. सिंह ने बताया कि परीक्षार्थी अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in एवं www.indiaresults.com पर देख सकते हैं। उन्होंने आगे बताया कि यह परिणाम बोर्ड द्वारा तैयार करवाई गई मोबाईल एप पर भी देखा जा सकता है। इस मोबाइल एप को गूगल प्ले स्टोर में जाने के बाद "Education Board Bhiwani Haryana" सर्च करते हुए डाऊनलोड किया जा सकता है।

अपने स्‍कूल में शिक्षकाें के साथ प्रथम स्‍थान प्राप्‍त करने वाला हिसार कर नवीन।

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि इस परीक्षा में विज्ञान संकाय में होली चाइल्ड वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ( सूर्यनगर, हिसार) नवीन और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (पटेलनगर, हिसार) की हिना ने हासिल किया। विज्ञान संकाय में गलैक्सी व.मा.वि. (बवानिया,महेन्द्रगढ़) की स्वीटी ने 489 अंक के साथ द्वितीय स्थान  तथा बाला जी व.मा.वि. (भूंगरका, महेन्द्रगढ़) धीरज यादव एवं  बाबा उडेल देव व.मा.वि. (भैणी महाराजपुर, रोहतक) के साहिल ने 487-487 अंक अर्जित कर तृतीय स्थान हासिल किया।

वाणिज्‍य संकाय में राज्‍य में प्रथम स्‍थान प्राप्‍त करने वाली जाखौली अड्डा की माेनिका जिंदल।

वाणिज्य संकाय में प्रथम स्थान राजकीय कन्‍या वरिष्‍ठ माध्‍यमिक स्‍कूल ( जाखौली अड्डा, कैथल) की मोनिका  जिंदल ने 484 अंक प्राप्त कर हासिल किया है।  नव प्रगति व. मा.वि. (मंडी डबवाली) जसविंद्र सिंह, आर्य व.मा.वि. (नरवाना) के तुषार और जीवन ज्योति ग्लोबल स्कूल (किथवारी, पलवल) की मानसी गोयल ने 483 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान हासिल किया है। तृतीय स्थान पर शारदा वरिष्‍ठ मा.वि. (भटटू रोड,फतेहाबाद)  के लविश एवं  मावी मार्डन पब्लिक स्कूल (फरीदाबाद एनआइटी) की अदिति ने 482 अंक हासिल किए हैं।

कला संकाय में एस.डी. कन्या महाविद्यालय (नरवाना) की छात्रा गुरमीत, ने 500 में से 489 अंक अर्जित करके प्रथम स्थान प्राप्त किया है। द्वितीय स्थान पर राजकीय कन्‍या वरिष्‍ठ मा.वि. (नगूरां, जींद) की निशू ने 488 अंक प्राप्त किए। तृतीय स्थान पर राजकीय वरिष्‍ठ माध्‍यमिक विद्यालय ( सोंगल, कैथल) की अन्नू ने 485 अंक हासिल किए।      

वाणिज्‍य संकाय में तीसरा स्‍थान प्राप्‍त करने वाले लविश का मुंह मीठा कराते उसके माता-पिता।


अध्यक्ष ने बताया कि परीक्षा में 2,22,388 विद्यार्थियों में से 1,41,973 उत्तीर्ण हुए एवं 49,163 परीक्षार्थियों की कम्पार्टमेंट अाई है। 31,252 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण रहे हैं।  स्वयंपाठी परीक्षार्थियों में 19,076 में से 9,049 पास हुए।
 

परीक्षा परिणाम के प्रमुख बिंदु

  • सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक) परीक्षा का परिणाम 63.84 प्रतिशत
  • स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 47.44 प्रतिशत
  • सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक) परीक्षा में 2,22,388 परीक्षार्थी बैठे, जिनमें 1,41,973 उत्तीर्ण एवं 49,163 की कंपार्टमेंट आई
  • सीनियर सेकेंडरी (स्वयंपाठी) परीक्षा में 19,076 परीक्षार्थी बैठे, जिनमें 9,049 उत्तीर्ण
  • शैक्षिक परीक्षा में 72.38 प्रतिशत कामयाब लड़कियां
  • शैक्षिक परीक्षा में 57.10 प्रतिशत कामयाब लडक़े
  • मैरिट में लडक़ों के मुकाबले लड़कियों ने मारी बाजी
  • ग्रामीण क्षेत्र की पास प्रतिशतता - 64.75
  • शहरी क्षेत्र की पास प्रतिशतता - 62.04
  • राजकीय विद्यालयों की पास प्रतिशतता - 63.62
  • प्राईवेट विद्यालयों की पास प्रतिशतता - 64.06
  • पहली बार परीक्षार्थियों का रिजल्ट व डीएमसी शिक्षा बोर्ड के डिजीटल लॉकर में उपलब्ध
  • प्रमाण-पत्रों में आधार कार्ड नंबर अनिवार्य
  • परिणाम बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in, www.indiaresults.com एवं मोबाइल एप पर उपलब्ध
  • ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों का परीक्षा परिणाम शहरों से बेहतर

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.