Move to Jagran APP

प्रदेश को जनता बनाएं कांग्रेस और भाजपा मुक्त : दुष्यंत चौटाला

संवाद सहयोगी, बवानीखेड़ा : इनेलो सांसद दुष्यंत चौटाला ने प्रदेश की जनता से कांग्रेस व भाजपा मुक्त

By JagranEdited By: Published: Thu, 13 Sep 2018 07:07 PM (IST)Updated: Thu, 13 Sep 2018 07:07 PM (IST)
प्रदेश को जनता बनाएं कांग्रेस और भाजपा मुक्त : दुष्यंत चौटाला
प्रदेश को जनता बनाएं कांग्रेस और भाजपा मुक्त : दुष्यंत चौटाला

संवाद सहयोगी, बवानीखेड़ा : इनेलो सांसद दुष्यंत चौटाला ने प्रदेश की जनता से कांग्रेस व भाजपा मुक्त प्रदेश बनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आने वाला समय इनेलो का होगा और प्रदेश में इनेलो की सरकार बनने पर प्रदेश का चौतरफा विकास करवाया जाएगा। यह दावा उन्होंने बृहस्पतिवार को हलके के गांव मुंढ़ाल, धनाना, रिवाड़ीखेड़ा, घुसकानी, मंढ़ाणा, कुंगड़, भैणी, दुर्जनपुर व रोहणात गांवों का दौरा करते वक्त ग्रामीण जनसभाओं को संबोधित करते हुए किया। उन्होंने जनसभा के दौरान ग्रामीणों को पूर्व उपप्रधानमंत्री चौ. देवीलाल की जयंती के अवसर पर 25 सितंबर को गोहाना में आयोजित होने वाले सम्मान समारोह में पहुंचने के लिए न्यौता भी दिया। इस अवसर पर उन्होंने गांव सिप्पर, सुई, जाटू लुहारी, मंढ़ाणा, घुसकानी, औरंगनगर, चौरटापुर, सिकंदरपुर, सुमराखेड़ा, अलखपुरा, रेवाड़ी खेड़ा, चांग, मिलकपुर, सिवाड़ा, सिरसा घोघड़ा, बवानीखेड़ा आदि गांवों में पेयजल की किश्त को देखते हुए ग्रामीणों को एक-एक वॉटर टैंकर भी दिया। उन्होंने विधायक के गांव के लिए भी चारों पंचायतों को एक-एक वाटर टैंकर भी उपलब्ध करवाया। क्योंकि गांव खरक में पिछले काफी लंबे समय से ग्रामीण पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं। युवा सांसद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हिसार संसदीय क्षेत्र के गांव बवानीखेड़ा के कई गांवों में पीने के पानी की समस्या बनी हुई है और ग्रामीणों ने उन्हें इस समस्या से अवगत करवाया था। उन्होंने कहा कि सरकार का दायित्व है कि पीने के पानी जैसी मूलभूत सुविधा जनता को उपलब्ध करवाए, परन्तु सरकार शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने में विफल रही है। इस अवसर पर जिला प्रधान सुनील लांबा, कृष्ण जमालपुर, राजबीर तालु, जगदीश धनाना, मनमोहन भुरटाना, गुड्डी लांग्यान, सूरजभान, प्रेम धनाना, दीपक राठौड़, अशोक जाखड़, विरेंद्र पंघाल, सुमन कुंगड़, राम¨सह वैद, विकास बड़सी, एडवोकेट पवन पुनिया, बलराज चौहान, एडवोकेट बलवान जमालपुर, युवा जिला अध्यक्ष मनोज यादव, रमेश तालु, मनदीप तालु, रामकुमार मिताथल, पार्षद पंकज महता, शकुंतला स्याणी, वीना सारसर, दीपक सिवाड़ा, रामे‌र्श्वरदास चांग, बिट्टू शर्मा, जितेंद्र शर्मा, जसवंत चांग, बलवंत औरंगनगर, मनीष राणा, आजाद गिल, कृष्ण फौगाट, राजेंद्र कस्वा, पवन वैद, अमिता ओला, ई‌र्श्वर पुनिया, जितेंद्र शर्मा, राजू मेहरा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। गोली मारने के आरोप सही नहीं : दुष्यंत चौटाला

loksabha election banner

सांसद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला व विधायक करण दलाल के बीच हुए घटनाक्रम को गलत बताया। उन्होंने कहा कि लोकसभा हो या विधानसभा या फिर जिला परिषद या कोई अन्य हाउस, ऐसी घटना कहीं नहीं होनी चाहिए। सांसद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि विधानसभा मामले की सच्चाई सामने आनी चाहिए और ये तभी हो सकता है, जब उस दौरान की वीडियो सामने आए। साथ ही दुष्यंत चौटाला ने आरोप लगाया कि इस मामले को कुछ लोग बढ़ा-चढाकर पेश कर रहे हैं। चौ. अभय चौटाला द्वारा विधायक कर्ण दलाल को गोली मारने के बयान से दुष्यंत ने किनारा करते हुए कहा कि ये बयान मीडिया में तोड़ मरोड़ कर पेश किया जा रहा है। उन्होंने पुलिस में इस मामले में केस दर्ज होने के सवाल पर करण दलाल पर चुटकी ली और कहा कि दलाल खुराफाती है और पब्लिसिटी के लिए हमेशा ऐसा करते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार भिवानी में पहले बारिश के अभाव और अब अचानक तेज बारिश से बर्बाद हो रही फसलों की गिरदावरी करा जल्द मुआवजा दे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 10 दिनों में सर्वे या गिरदावरी करवानी होती है, लेकिन ना भिवानी में और ना जींद के उचाना क्षेत्र में ऐसा हो हुआ। यूथ व‌र्ल्ड बॉ¨क्सग तीन-तीन बार चैंपियन नीतू और साक्षी को किया सम्मानित

फोटो :13 बीडब्ल्यूएन 12 जेपीजी

गांव धनाना पहुंचे सांसद दुष्यंत चौटाला ने तीन-तीन बार यूथ व‌र्ल्ड बॉ¨क्सग चैंपियन रही नीतू व साक्षी घणघस को सम्मानित किया। बता दें कि धनाना की बेटी नीतू व साक्षी घणघस तीन-तीन बार यूथ व‌र्ल्ड बॉ¨क्सग चैंपियनशिप में गोल्ड लाकर गांव व देश का नाम रोशन कर चुकी है। इन बेटियों के सम्मान में गांव में समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सांसद दुष्यंत ¨सह चौटाला भी पहुंचे और उन्होंने नीतू व साक्षी को सम्मानित करते हुए उनकी सुविधा के लिए गांव के कन्या स्कूल में अपने सांसद कोटे से बॉ¨क्सग ¨रग व जिम बनवाने की घोषणा की। सांसद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जो बेटियां देश का नाम रोशन करती हैं, उन्हें प्रोत्साहित करना हमारा फर्ज है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.