Move to Jagran APP

जनता को ठगने वालों को छोड़ जेजेपी में सबका स्वागत : दुष्यंत

जागरण संवाददाता चरखी दादरी जनता को ठगकर धन एकत्रित करने वालों को छोड़कर जेजेपी मे

By JagranEdited By: Published: Fri, 22 Feb 2019 11:23 PM (IST)Updated: Fri, 22 Feb 2019 11:23 PM (IST)
जनता को ठगने वालों को छोड़ जेजेपी में सबका स्वागत : दुष्यंत
जनता को ठगने वालों को छोड़ जेजेपी में सबका स्वागत : दुष्यंत

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : जनता को ठगकर धन एकत्रित करने वालों को छोड़कर जेजेपी में सभी का स्वागत है। जिन नेताओं ने जनता के खून पसीने की कमाई को लूटने का काम किया है उनके लिए पार्टी में कोई जगह नहीं है। पार्टी में मेहनती कार्यकर्ता को पूरा सम्मान दिया जाएगा। जेजेपी छत्तीस बिरादरी की पार्टी है। यह बात हिसार से सांसद दुष्यंत चौटाला ने शुक्रवार को दादरी में अपनी पार्टी के जिला कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही। इस मौके शक्ति नंबरदार, कर्नल सूरजभान, मुस्कान चौधरी सहित दर्जनों लोगों ने पार्टी में आस्था जताई। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जींद उपचुनाव में साबित हो गया है कि प्रदेश में जेजेपी एक मजबूत विकल्प उभरा है। जो नेता जेजीपी को बच्चों की पार्टी कहा करते थे उसके उम्मीदवार अपनी जमानत तक नहीं बचा पाए। कांग्रेस ने दिग्गज नेता को मैदान में उतारा था, लेकिन जनता ने उसको आइना दिखा दिया। उन्होंने कहा कि अब प्रत्येक कार्यकर्ता को पार्टी व संगठन की मजबूती के लिए फील्ड में काम करना होगा। पार्टी ने एक बूथ दस यूथ कार्यक्रम आरंभ किया है। बूथ स्तर पर दस मजबूत युवाओं को जोड़ा जाए।

loksabha election banner

सांसद ने कहा कि कार्यकर्ता चुनाव के लिए अभी से तैयार रहे, किसी भी वक्त चुनाव की घोषणा हो सकती है। चुनाव में पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता को टिकट दी जाएगी। मंच संचालन ऋषिपाल उमरवास ने किया। जिला प्रधान नरेश द्वारका ने कहा कि बाढड़ा हलके में जल्द ही एक बूथ दस यूथ पूरा कर लिया जाएगा। इसके लिए युवा टीम निरंतर काम कर रही है।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री बहादुर ¨सह, सतीश यादव, राजेंद्र लितानी,

महाबीर पहलवान, धर्मराज फौगाट, पं. मनफूल शर्मा, प्रभुराम गोदारा, डा. विजय सांगवान मंदौला , लक्ष्मी बलौदा, ओमधारा श्योराण, राजेश फौगाट, रामनिवास मिर्च, भूपेंद्र बौंद, रामकिशन मानकावास, शशि शर्मा, कुलदीप चरखी, राजेश सांगवान झोझू, ऋषिपाल उमरवास, राजेश अटेला, देवेंद्र बिगोवा, योगेश इमलोटा, सुरेश कलकल, र¨वद्र चरखी , अमरजीत सोनी, इश्वर फतेहगढ़, पप्पू एमसी, रमेश लांबा, वीरेंद्र अटेला, अशोक सिहाग, अशीष निमड़ी, नीटू बिरहीं, रामफल कादमा, मकेश डालावास, सतेंद्र दातौली, अवतार सांगवान, राजेंद्र हुई, भूप मांढी, विजय श्योराण, कमलेश सोनी, ईश्वर खटक, प्यारेलाल लांबा, कैलाश पालड़ी, तेजवीर काकडौली, सज्जन, पूर्व चेयरमैन जगबीर ¨सह, दिनेश चिड़िया, मान¨सह शर्मा, नरेश बिगोवा, डा. ओमप्रकाश, श्यामलाल, युद्धबीर कलकल, चांद पवांर , धन¨सह कारी, मोहित साहू, संजीत धवन, बबलू चौधरी इत्यादि उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.