Move to Jagran APP

अंकों से होगा सरकारी विभागों की परफोरमेंस का निर्धारण

बलवान शर्मा, भिवानी अब प्रदेश के सरकारी विभागों की कार्यदक्षता का भी आकलन शुरू हो गया है

By JagranEdited By: Published: Wed, 11 Apr 2018 01:27 AM (IST)Updated: Wed, 11 Apr 2018 01:27 AM (IST)
अंकों से होगा सरकारी विभागों की परफोरमेंस का निर्धारण
अंकों से होगा सरकारी विभागों की परफोरमेंस का निर्धारण

बलवान शर्मा, भिवानी

loksabha election banner

अब प्रदेश के सरकारी विभागों की कार्यदक्षता का भी आकलन शुरू हो गया है। सरकार ने विभागों की परफोरमेंस जांचने के लिए स्को¨रग ( अंक) व्यवस्था लागू कर दी है। यह आकलन एसीएस (एडिशन चीफ सेक्रेटरी) स्तर के अधिकारी ब्लाक स्तर पर करेंगे।

सूत्र बताते हैं कि प्रदेश सरकार ने सरकारी विभागों की कार्यशैली को सुधारने के लिए यह नई व्यवस्था शुरू की है। वैसे भी प्रदेश में वरिष्ठ आइएएस व आईपीएस अधिकारियों की संख्या ज्यादा है और जिला व ब्लाक स्तर पर कमान संभालने वालों की कम। चंडीगढ़ सचिवालय में बैठे वरिष्ठ आइएएस अधिकारियों को ब्लाक स्तर पर सरकारी विभागों की कार्यशैली की निगरानी का जिम्मा देकर उन्हें भी एक नया कार्य दे दिया गया है। इससे न केवल सरकारी विभागों की कार्यशैली सुधरेगी, बल्कि सरकारी अधिकारियों से भी अधिक से अधिक कार्य लिया जा सकेगा।

---------------------

ये है स्को¨रग का आधार

1. वित्तीय सुविधाएं (अधिकतम अंक-4)

ए. डीआरआइ ऋण (अधिकतम अंक-1)

(1) ब्लाक में सभी इच्छुक मोची कवर किए 0.25

(2) अधिकारियों की इच्छा से अन्य व्यवसाय के व्यक्ति कवर किए-0.25

(3)उपरोक्त के अलावा 2 से अधिक व्यक्तियों के ऋण स्वीकृति-0.25

(4) कालम तीन के लाभार्थी के 2 या 3 ब्रांचों से ऋण-0.10

बी. मुद्रा योजना अधिकतम अंक 1

(1)ब्लाक की 50 प्रतिशत ब्रांचों में कम से कम तीन शिशु ऋण स्वीकृत 0.25

(2)ब्लाक की 60 फीसद ब्रांचों में प्रत्येक में 2 किशोर ऋण स्वीकृत किए गए। 0.25

3. ब्लाक की 70 फीसद ब्रांचों में प्रत्येक में कम से कम एक तरूण ऋण स्वीकृत-0.50 सी. स्टार्ट अप इंडिया अधिकतम अंक 1

1. डीआईपीपी वेबसाइट पर पहले केस का रजिस्ट्रेशन- 0.25

2. डीआईपीपी वेबसाइट पर दूसरे केस का रजिस्ट्रेशन- 0.25

3. एक केस की इनीसियल फं¨डग-0.50 अंक 2. किसानों की दोगुनी आए

ए. 15 फरवरी के बाद माइक्रो ¨सचाई एरिया की बढ़ोतरी -अधिकतम अंक- 1

(1). ब्लाक में 50 से 200 एकड़ बढ़ोतरी-0.25

(2). 201 से 500 एकड़ -0.50 अंक

(3) 501 से 800 एकड़- 0.75 अंक

(4). एक हजार से अधिक एकड़-1 अंक

बी. बिना ऋण वाले किसानों का पीएमएफबीवाई खरीफ परेमियम-अधिकतम अंक -1

(1). ब्लाक में 20 से 50 किसान 0.25

(2) 51 से 100 किसान -0.50

(3) 101 से 200 किसान-0.75

(4) 250 से अधिक किसान-1 अंक सी. मधुमक्खी पालन, मछली पालन व मशरूम उत्पादन -अधिकतम अंक .1

(1). ब्लाक में 10 से 50 नए किसान इस व्यवसाय में शामिल किए- 0.25

(2). 51 से 100 नए किसान शामिल किए: 0.50

(3). 101 से 150 किसान शामिल किए-0.75

(4). 150 से ?यादा किसान शामिल किए-1 अंक

डी. किसान उत्पादन संस्थाओं का गठन(एफपीओएस) अधिकतम अंक-1

(1). 5 नए एफपीओएस बनाए-0.25

(2). 10 नए एफपीओएस बनाए-0.50

(3). 15 नए एफपीओएस बनाए-0.75

(4). 20 से ज्यादा नए एफपीओएस बनाए-01

ई. ढेंचा फली के बीज उत्पादन को बढ़ावा देना

(1). खाद की मांग 10 से 25 फीसद घटोतरी -0.25

(2). खाद की मांग 26 से 40 फीसद कम करना-0.50

(3) खाद की मांग 40 से 50 फीसद कम करना-0.75

(4). खाद की मांग 50 फीसद से ?यादा कम करने पर-1 अंक दिया जाएगा।

3. स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार-अधिकतम अंक-4

ए. स्टाफ की उपस्थिति व बायोमीट्रिक अटेंडेंस:1

(1) ब्लाक की सभी पीएचसी, सीएचसी व सिविल अस्पताल में बीएमए डिवाइस की स्थापना:0.25 अंक

(2). ये सभी डिवाइस पुरी तरह से कार्यरत-0.50

(3). उपस्थिति की निगरानी, स्पष्टीकरण व एक्शन लेना-0.75

(4). सिस्टम का कार्यशील तय करना (सेल्फ सर्टिफिकेशन व जनता में चर्चा होना)1 अंक

बी. वैश्विक प्रतिरक्षा

1. अप्रतिरक्षित आबादी का 25 प्रतिशत कवरेज-0.25

2. अप्रतिरक्षित आबादी का 50 फीसद कवरेज-0.50

3. अप्रतिरक्षित आबादी का 75 फीसद कवरेज-075

4. प्रतिरक्षित आबादी का 100 फीसद कवरेज-1 अंक

सी. फ‌र्स्ट रेफरल यूनिट में सुधार- 1 अंक

1. सभी एफआरयू पूरी तरह से वर्किग में-0.25

2. एफआरयू में आपात सुविधाएं उपलब्ध कराना-0.25

3. आपात सुविधाएं पूरी तरह से वर्किग में-0.25

4. एफआरयू का तीसरे व्यक्ति द्वारा सराहना-0.25

डी. हर डिलवरी पर 4 बेसिक सेवाएं उपलब्ध कराना-अधिकतम अंक-1

---------------------

इसी तरह कमोबेश स्वच्छ भारत अभियान, अतिक्रमण मुक्त बाजार, युवाओं को रोजगार, खेलों को शिक्षा से जोड़ने, हवा से प्रदूषण कम करने, जाति व दिव्यांग सर्टिफिकेट जारी करने, एससी छात्रों को सरकारी व निजी स्कूलों में जोड़ने, डोमीसाइल सर्टिफिकेट, पुलिस से जुड़ी सुविधाओं के भी अंक निर्धारित किए गए हैं।

बलवान शर्मा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.