Move to Jagran APP

बेटियां ही कर सकती हैं ग्लोबल आतंकवाद का सफाया : प्रो. गणेशीलाल

जागरण संवाददाता,भिवानी : ओडिसा के राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल ने कहा है कि बेटियां जन्म नहीं

By JagranEdited By: Published: Fri, 20 Jul 2018 07:58 PM (IST)Updated: Fri, 20 Jul 2018 07:58 PM (IST)
बेटियां ही कर सकती हैं ग्लोबल आतंकवाद का सफाया : प्रो. गणेशीलाल
बेटियां ही कर सकती हैं ग्लोबल आतंकवाद का सफाया : प्रो. गणेशीलाल

जागरण संवाददाता,भिवानी : ओडिसा के राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल ने कहा है कि बेटियां जन्म नहीं लेती बल्कि अवतरित होती हैं। लक्ष्मी, सीता और गंगा का इसी धरती पर अवतरण हुआ है। एक बेटी ही मां का रूप बनती है और मां का ऋण कभी चुकाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि बेटियों ने हर बुलंदी को छू लिया है और वर्तमान में बने ग्लोबल आतंकवाद का समाधान नारी शक्ति ही कर सकती है। अपने संदेश में उन्होंने कहा कि नारी ब्रह्मांड की जननी है। जब कभी भी विश्व की यदि कोई सरकार बनेगी तो उसकी प्रमुख कोई महिला ही होगी। उन्होंने कहा कि दुनिया के सभी पवित्र धाम मां और बेटी के चरणों में होते है। मां के चरणों का एक पुष्प यदि हम अपनी जेब में रख कर कही चलें तो हमें अन्य किसी मंदिर या धाम में पूजा अर्चना करने की जरूरत नहीं होगी। उन्होंने कहा कि आज की बेटी मीरा भी है और राधा भी है। वह किसी भी परिस्थिति का सामना करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि हमें भ्रम है कि बेटियां जन्म लेती है बल्कि सत्य यह है कि बेटियां जन्म न लेकर अवतरित होती है। ये सचमुच ही देवी का रूप है। उन्होंने कहा कि यदि एक गुड़िया को सच्चे मन से हृदय के साथ लगाया जाए तो उसमें भी चैतन्य उभर आता है।

loksabha election banner

..............

विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि दैनिक जागरण ने बेटियों के सम्मान में बहुत ही सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि बेटियों को आगे बढ़ाने में सभी की सहभागिता जरूरी है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाए गए अभियान के सार्थक परिणाम सामने आए है।

..............

दैनिक जागरण के पौधरोपण अभियान में शामिल हुए ओडिसा के महामहिम

दैनिक जागरण द्वारा चलाए जा रहे पौधरोपण अभियान के तहत शुक्रवार को ओडिसा के महामहिम राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल ने पौधे रोपित किए। उन्होंने कहा कि दैनिक जागरण वास्तव में ही सामाजिक सरोकारों में अग्रणी रहता है। उन्होंने इस अवसर पर कालेज में बनाई जाने वाली डिजिटल लाइब्रेरी का शिलान्यास भी किया। आदर्श महाविद्यालय ट्रस्ट के महासचिव अशोक बुवानीवाला ने राज्यपाल व अन्य अतिथियों का स्वागत किया।

..............

इन बेटियों को मिला सम्मान

सम्मान पाने वालों में संतोष दौलतपुर, सुमन, कृष्णा, पूनम महला, परीना, एकता, पूजा व प्रियंका चरखी दादरी, सरिता विद्या नगर, शबनम भाटिया, रविना मिरान, किरण बहल, हिमांशी, पूजा रानी व संजू भिवानी, वर्षा अलखपुरा, ज्योति बामला, नितू धनाना, भतेरी सुरपुरा, रेनू व संजू ढ़ाणी माहू, मीना व सविता कुंगड, मंजू भाखरा, प्रिया असीजा विजय नगर, सविता हड़ौदी, ऊषा अटेला खुर्द, योगिता ढाणी चांग, पारूल डोहकी, अरूणा दिनोद, गुलशन बामला के अलावा कालेज प्राचार्य माया यादव व अंजना मुख्य रूप से शामिल थी।

..............

ये थे मौजूद

इस मौके पर एसडीएम सतीश कुमार, अजय गुप्ता, कालेज प्रबंधन समिति की अध्यक्षा दर्शना गुप्ता, उपाध्यक्ष शिवरत्न गुप्ता, भाजपा जिला प्रधान नंदराम धानिया, नंद किशोर अग्रवाल, मनीष,प्रीतम अग्रवाल, संजय तिवारी, संजय गोयल, पवन बुवानीवाला, कृषि विभाग के उप निदेशक डा. प्रताप ¨सह सभ्रवाल, आरके शर्मा, नरेंद्र शर्मा, नरेंद्रराज गागड़वास, कालेज प्राचार्या डा. माया यादव सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति व कालेज स्टाफ सदस्य मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.