Move to Jagran APP

वन एक्ट प्ले में आदर्श कालेज ने पाया प्रथम स्थान

संवाद सहयोगी, तोशाम : चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय भिवानी के तीन दिवसीय अंतर महाविद्यालय युवा महोत्सव त

By JagranEdited By: Published: Sun, 04 Nov 2018 07:00 PM (IST)Updated: Sun, 04 Nov 2018 07:00 PM (IST)
वन एक्ट प्ले में आदर्श कालेज ने पाया प्रथम स्थान
वन एक्ट प्ले में आदर्श कालेज ने पाया प्रथम स्थान

संवाद सहयोगी, तोशाम : चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय भिवानी के तीन दिवसीय अंतर महाविद्यालय युवा महोत्सव तोशाम स्थित बनवारी लाल ¨जदल सूईवाला महाविद्यालय में रविवार को संपन्न हो गया। समापन समारोह में प्रो. आरके मित्तल कुलपति चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय भिवानी मुख्यातिथि पहुंचे और समारोह की अध्यक्षता अनिल अग्रवाल पूर्व चेयरमैन एसोचैम एवं प्रधान रामजस कालेज दिल्ली व विशिष्ठ अतिथि सौरभ गुप्ता एडीजीएम व कालेज के फाऊंडर ट्रस्टी एसके ¨जदल थे।

loksabha election banner

कुलपति आरके मित्तल ने कहा कि शैक्षणिक गतिविधियों के साथ साथ विद्यार्थियों को सांस्कृतिक विधाओं में भाग लेना चाहिए। युवा महोत्सव में भाग लेना किसी के लिए भी एक बड़ी उपलब्धि होती है और यहीं से उसकी मंजिल की पहली सीढ़ी शुरू होती है। प्राचार्य राकेश भारद्वाज ने कहा कि उनके महाविद्यालय के विद्यार्थी विभिन्न क्षेत्रों में अपना परचम लहरा रहे हैं। युवा महोत्सव समारोह के अध्यक्ष डा. राकेश भारद्वाज, संयोजक सचिव प्रो. यशपाल महता और मंच संचालन प्रो. श्याम वशिष्ठ ने किया।

युवा महोत्सव में विशिष्ट अतिथि एनके जैन भिवानी, कालेज ट्रस्टी ऐडवोकेट देवेन्द्र शर्मा, युवा कल्याण सचिव सतबीर ¨सह, पर्यवेक्षक शमशेर ¨सह अहलावत ने शिरकत की। इस अवसर पर कॉलेज के निदेशक ओडी शर्मा, ट्रस्टी देवेंद्र शर्मा, प्राचार्य आरके भारद्वाज, श्याम वशिष्ठ, डॉक्टर उमेद ¨सह, जसवंत ¨सह, जोगेन्द्र ¨सह,सोमेंद्र शर्मा, महेंद्र ¨सह, यशपाल मेहता, राजेश कुमार श्योराण, संजय गुप्ता, मतलेश सरदाना, नरेश अग्रवाल, डा. सुखबीर दुहन, डा. पवन कुमार, अश्वनी कुमार सहित समस्त स्टाफ सदस्य मौजूद रहे। हरियाणवी कलाकार आकर्षण का केन्द्र गणेश वंदना और महाविद्यालय का कुलगीत जय हो बीएलजेएस के द्वारा की गई। एमडीयू रोहतक के निदेशक डा. जगबीर राठी ने भी अपनी हास्य प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया और दर्शकों को हंसने पर मजबूर कर दिया। स्टेज एक पर हरियाणवी आरकेस्ट्रा, स्टेज 3 पर क्विज कान्टेस्ट,स्टेज 4 पर इलोकुशन व स्टेज 5 पर इंस्टालेशन फोटोग्राफी पेश की गई। महाबीर गुड्डू ने भी अपने हरियाणवी चुटकियों से दर्शकों को लोटपोट कर दिया। वहीं कव्वाली में भी सभी टीमों ने दर्शकों का मन मोह लिया। कलाकारों की प्रस्तुति के लिए पांच स्टेज बनाई गई हैं। युवा महोत्सव के परिणाम

लाइट म्यूजिक गजल, गीत व भजन में प्रथम आदर्श महिला महाविद्यालय, वैश्य कालेज भिवानी द्वितीय स्थान पर रहा। वेस्टर्न वोकल सोलो में आदर्श महिला कालेज प्रथम व आदर्श बीएड कालेज दूसरा स्थान पर रहा। ग्रुप सोंग वेस्टर्न में वैश्य कालेज प्रथम व आदर्श महिला कालेज दूसरे स्थान पर रहा। ग्रुप सोंग इंडियन में वैश्य कालेज प्रथम व राजकीय कालेज महिला ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। वेस्ट्रन इनस्टरूमेंटल सोलो में आदर्श बीएड कालेज भिवानी प्रथम व आदर्श महिला कालेज दूसरे स्थान पर रहा। मिमिक्री में राजकीय कालेज प्रथम,

ब्राइट कालेज कितलाना ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। वन एक्ट प्ले में आदर्श कालेज प्रथम व वैश्य कालेज दूसरे स्थान पर रहा। बेस्ट एक्टर वैश्य कालेज प्रथम स्थान, बेस्ट एक्ट्रैस आदर्श कालेज प्रथम रहा। ¨हदी कविता में जीडीसी बहल प्रथम, जीसी भिवानी ने दूसरा स्थान, पंजाबी कविता में वैश्य कालेज भिवानी प्रथम,दूसरे स्थान पर आदर्श महिला कालेज भिवानी, डिबेट फार मोशन में जीसी भिवानी प्रथम व जेवीएमजीआरआर चरखी दादरी दूसरे स्थान पर, डिबेट अगेंस्ट मोशन में जीसी भिवानी प्रथम, बीएलजेएस दूसरा,आन दा स्पाट पें¨टग में जेवीएमजीआरआर चरखी दादरी प्रथम व जीसीडब्लू भिवानी दूसरा,पोस्टर मे¨कग बीएलजेएस तोशाम प्रथम व जीसीडब्लू भिवानी दूसरा,रंगोली में जीसीडब्लू भिवानी प्रथम व वैश्य कालेज भिवानी दूसरा, क्ले माड¨लग में चौ. बंसीलाल महिला कालेज तोशाम प्रथम व जीसीडब्लू भिवानी दूसरा, कोलाज में जीडीसी बहल प्रथम, बीएलजेएस तोशाम दूसरा, कार्टू¨नग में यूटीडी भिवानी प्रथम व बीएलजेएस दूसरा, मेंहदी में चौ. बंसीलाल महिला कालेज तोशाम प्रथम व राजकीय शिक्षण महाविद्यालय ने दूसरा स्थान प्राप्त किया जबकि बीएलजेएस तोशाम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.