Move to Jagran APP

26 से होने वाली बोर्ड 10वीं 12वीं और डीएलएड परीक्षा 1 लाख 68 हजार परीक्षार्थी देंगे

जागरण संवाददाता भिवानी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सेकंडरी व सीनियर सेकंडरी (शैि

By JagranEdited By: Published: Sat, 24 Oct 2020 04:55 AM (IST)Updated: Sat, 24 Oct 2020 05:07 AM (IST)
26 से होने वाली बोर्ड 10वीं 12वीं और डीएलएड परीक्षा 1 लाख 68 हजार परीक्षार्थी देंगे
26 से होने वाली बोर्ड 10वीं 12वीं और डीएलएड परीक्षा 1 लाख 68 हजार परीक्षार्थी देंगे

जागरण संवाददाता, भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सेकंडरी व सीनियर सेकंडरी (शैक्षिक व मुक्त विद्यालय) पूरक परीक्षा एवं डीएलएड (नियमित/री-अपीयर) की परीक्षाएं 26 अक्टूबर से आरंभ हो रही है। इन परीक्षाओं के सफल संचालन, गरिमा व पवित्रता बनाए रखने के लिए बोर्ड पूरी तरह से तैयार है। इन परीक्षाओं में करीब 1 लाख 68 हजार परीक्षार्थी प्रदेशभर में 421 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे। सभी परीक्षाएं एक ही सत्र में दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे तक संचालित करवाई जाएंगी।

loksabha election banner

बोर्ड अध्यक्ष डा. जगबीर सिंह एवं सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि इन परीक्षाओं में लगभग 1 लाख 68 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। 26 व 27 अक्तूबर एक दिन संचालित होने वाली सेकंडरी व सीनियर सेकंडरी शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) में क्रमश: 60,844 परीक्षार्थी व 55,316 परीक्षार्थी प्रविष्ट होंगे।

28 अक्टूबर से सैकेंडरी व सीनियर सैकेंडरी(शैक्षिक/मुक्त विद्यालय)पूर्ण विषय अंक सुधार, आंशिक अंक सुधार, अतिरिक्त विषय एवं रि-अपीयर परीक्षा में लगभग 14 हजार परीक्षार्थी प्रविष्ट होंगे। इसी प्रकार डीएलएड प्रथम व द्वितीय वर्ष (नियमित/री-अपीयर) परीक्षाओं में 37,836 छात्र-अध्यापक बैठेंगे। 115 उड़नदस्ते परीक्षा केंद्रों पर रहेंगे तैनात इन परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए 115 प्रभावी उड़नदस्तों की निगरानी में यह परीक्षा संचालित होंगी। उन्होंने आगे बताया कि परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाओं के सुव्यवस्थित संचालन को सुनिश्चित करने के लिए परीक्षाओं में 307 केंद्र अधीक्षक, 307 उप-केन्द्र अधीक्षक, लगभग 3900 सुपरवाइजर तथा एक दिन संचालित होने वाली परीक्षा हेतु एक-एक आब्जर्वर परीक्षा केन्द्रों पर नियुक्त किया गया हैं। इन परीक्षाओं में नकल व अन्य अनुचित साधनों के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए 115 फ्लाइंग स्कवैड परीक्षा केन्द्रों का लगातार निरीक्षण करेंगे। इनमें बोर्ड अध्यक्ष-01, बोर्ड सचिव-01, बोर्ड अध्यक्ष विशेष -22, बोर्ड सचिव विशेष -22, जिला प्रश्र पत्र -22, उप-मण्डल प्रश्र पन्न (महेन्द्रगढ़)-01, रैपिड एक्शन फोर्स -21, नियंत्रण कक्ष (भिवानी)-01, जिला शिक्षा अधिकारी -22, उप-सचिव (संचालन) -01 व सहायक सचिव (संचालन)-01 उड़नदस्ते गठित किये गये हैं, जोकि परीक्षा केंद्रों पर पैनी निगाहें बनाए रखेंगे। कोविड-19 के लिए जारी एडवाइजरी का होगा पालन बोर्ड चेयरमैन ने बताया कोविड-19 महामारी के ²ष्टिगत सभी परीक्षार्थी सरकार द्वारा जारी हिदायतों की पालन करते हुए परीक्षा केन्द्र पर शारीरिक दूरी की पालना सुनिश्चित करेंगे। परीक्षार्थी व परीक्षा ड्यूटी पर नियुक्त स्टाफ को अपने साथ पारदर्शी हैंड सैनिटाइजर व पीने का पानी की बोतल साथ लेकर आना होगा। इसके अतिरिक्त प्रमुख केन्द्र अधीक्षक द्वारा यह भी सुनिश्चित किया जाना है कि परीक्षा केन्द्र में प्रविष्ट होने वाले सभी परीक्षार्थियों एवं डयूटी देने वाले स्टाफ की ओर से कोविड-19 संबंधी सभी हिदायतों का पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्रों पर कोई अनियमितता पाई जाती है तो इसकी सूचना भिवानी स्थित बोर्ड मुख्यालय कंट्रोल रूम के वाट्सएप नं. 8816840349 तथा दूरभाष नं. 01664-254604 पर दें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.