Move to Jagran APP

गीता महोत्सव : ज्ञान, आस्था, आचरण, कर्म योग का स्त्रोत है भगवत गीता : ओमप्रकाश धनखड़

चरखी दादरी : गीता हमें संकुचन से विस्तार की तरफ तथा सूक्ष्म से विराट की ओ

By JagranEdited By: Published: Mon, 17 Dec 2018 12:27 AM (IST)Updated: Mon, 17 Dec 2018 12:27 AM (IST)
गीता महोत्सव : ज्ञान, आस्था, आचरण, कर्म योग का स्त्रोत है भगवत गीता : ओमप्रकाश धनखड़
गीता महोत्सव : ज्ञान, आस्था, आचरण, कर्म योग का स्त्रोत है भगवत गीता : ओमप्रकाश धनखड़

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : गीता हमें संकुचन से विस्तार की तरफ तथा सूक्ष्म से विराट की ओर ले जाती है। गीता का केवल अध्ययन व श्रवण ही नहीं उस पर मनन व उसके अनुरूप आचरण भी करना चाहिए। यह विचार कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने रविवार को स्थानीय राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का शुभारंभ करते हुए कही। मंत्री धनखड़ ने कहा कि गीता ज्ञान, आस्था और आचरण तीनों का स्त्रोत है। जीवन में ये तीनों ही तत्व आगे बढ़ने के लिए आवश्यक है, ¨कतु इनका अनुपात संतुलन में होना चाहिए।

loksabha election banner

उन्होंने कहा कि गीता हमें यह सिखाती है कि पहले हम जीवन का लक्ष्य तय करें और फिर उसे प्राप्त करने के लिए पूरे मनोबल से आगे बढ़ें। धनखड़ ने कहा कि गीता में भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन को यह भी कहा कि पार्थ तू मुनि हो जा। इसका आशय यह है कि मानव के दायरे से निकलकर तू एक ऋषि की तरह सबके कल्याण की सोच। उन्होंने कहा कि अब हमें दुनिया के सुधार के लिए किसी अवतार की प्रतीक्षा नहीं करनी चाहिए, अपितु सभी को सामूहिक रूप से खुद का अवतरण कर मानव हित में कार्य करना चाहिए। मात्र एक व्यक्ति से बदलाव की उम्मीद रखने की बजाय मिलकर समाज, देश और विश्व को बदलने का संकल्प लें। यही गीता का सार है। यज्ञ व प्रदर्शनी आयोजित

गीता महोत्सव के दौरान भगवत गीता यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें कृषि मंत्री के साथ उपायुक्त अजय ¨सह तोमर, पुलिस अधीक्षक स्मिति चौधरी, अतिरिक्त उपायुक्त डा. मनोज कुमार, एसडीएम ओमप्रकाश देवराला, नगराधीश मनीष कुमार फौगाट, भाजपा जिलाध्यक्ष रामकिशन शर्मा, नगरपरिषद चेयरमैन संजय छपारिया, सोमबीर सांगवान, दिनेश शास्त्री इत्यादि ने आहुति अर्पित की। मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ को संपन्न करवाया गया। इसके बाद मुख्य अतिथि ने आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रदर्शनी में सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग, शिक्षा, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, कृषि, मत्स्य, पशुपालन, जनस्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, प¨रदे कला ग्रुप, स्वास्थ्य एवं आयुष, सहकारी बैंक, एलडीएम, जिला सूचना एवं विज्ञान, समाज कल्याण, प्रजापिता ब्रह्मकुमारी, जिओ गीता, खाद्य एवं पूर्ति, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इत्यादि की स्टालें लगाई गई थी। सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

गीता महोत्सव के अवसर पर आदर्श पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने गणेश वंदना, समूह गान, एक्शन सोंग की शानदार प्रस्तुति की। साथ ही राकवमावि दादरी, राकवमावि गांव चरखी की छात्राओं ने भी समूह गान व लोक नृत्य से दर्शकों का मन मोह लिया। वर्धमान स्कूल के विद्यार्थियों ने श्रीकृष्ण नृत्य की प्रस्तुति दी। उपायुक्त ने अधिकारियों के साथ मुख्यअतिथि को गीता व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। ये रहे मौजूद

इस अवसर पर जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक विजय कुमार, डीपीआरओ अमित पवार, ब्रह्मकुमारी प्रेमलता, जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश शर्मा, कुलदीप फौगाट, मुकेश तंवर, केएल शर्मा, राधेश्याम हड़ौदिया, कार्यकारी अभियंता फूल¨सह, समुंदर जेई, डा. संजीव मड़िया, कर्ण ¨सह सोनी, अनीता लुहाच, डा. दलीप ¨सह सांगवान, प्राचार्य श्रीभगवान शर्मा, विजय बबलू, भूपेंद्र देव, अविनाश चौहान, कृष्ण समसपुर इत्यादि भी मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.