Move to Jagran APP

नगर परिषद बैठक : शहर की गलियों पर खर्च होंगे 5 करोड़, हर वार्ड में लगेगा खुला दरबार..

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : दादरी शहर को पॉलिथीन मुक्त बनाने के लिए अब नगर परिषद ने

By JagranEdited By: Published: Sat, 04 Aug 2018 12:02 AM (IST)Updated: Sat, 04 Aug 2018 12:02 AM (IST)
नगर परिषद बैठक : शहर की गलियों पर खर्च होंगे 5 करोड़, हर वार्ड में लगेगा खुला दरबार..
नगर परिषद बैठक : शहर की गलियों पर खर्च होंगे 5 करोड़, हर वार्ड में लगेगा खुला दरबार..

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : दादरी शहर को पॉलिथीन मुक्त बनाने के लिए अब नगर परिषद ने अपनी कमर कस ली है। परिषद दादरी शहर की गलियों के निर्माण पर 5 करोड़ की राशि खर्च करेगी। इसके अलावा अब हर वार्ड में लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए खुला दरबार भी लगाया जाएगा। जल्द ही नगर परिषद द्वारा 5000 कपड़े के थैले खरीद कर लोगों में वितरित किए जाएंगे। जिसका मुख्य मकसद लोगों में पॉलिथीन से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूकता पैदा करना तथा पॉलिथीन के कारण होने वाली सीवरेज जाम जैसी समस्याओं का समाधान करना है। शुक्रवार को नगर परिषद कार्यालय में आयोजित दादरी नगर परिषद की हाउस की बैठक में कपड़ों के थैले खरीदने के अलावा कई अन्य महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। नगर परिषद चेयरमैन संजय छपारिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई पार्षदों की बैठक में पार्कों के सुंदरीकरण, दो पार्कों में ओपन जिम बनाने तथा बंदर पकड़ने के लिए टेंडर लगाने जैसे अहम मुद्दों को लेकर भी प्रस्ताव पास किए गए। स्टेडियम रोड बनेगा जोशी मार्ग

loksabha election banner

नगर परिषद की बैठक में स्टेडियम रोड का नामकरण रमेश जोशी मार्ग करने, वार्ड 6 और 7 के बीच पेट्रोल पंप के समीप पड़ने वाले चौक का नाम महात्मा ज्योतिबा फूले के नाम पर करने को लेकर प्रस्ताव पास किया गया। इसके अलावा बधवाना गेट क्षेत्र स्थित सरकारी स्कूल का नाम प्रथम महिला शिक्षिका सावित्री बाई फूले के नाम पर करने को लेकर सरकार से निवेदन करने का प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पास किया गया। 5 करोड़ से होगा गलियों का निर्माण

बैठक में बताया गया कि हाल ही में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दादरी नगर परिषद को पांच करोड़ रुपये की ग्रांट गलियों के निर्माण व सुधार के लिए देने की घोषणा की है। इसके लिए वार्डों के हिसाब से जरुरत के अनुसार गलियों के निर्माण व रिपेयर के लिए पार्षदों को एमई ब्रांच के साथ मिलकर एस्टीमेट बनवाने को भी कहा गया। साथ ही, लगभग 10 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले नगर परिषद के नए भवन की मंजूरी के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखने को भी प्रस्ताव पास किया गया। सोमवार से लगेंगे खुले दरबार

बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी सोमवार से नगर परिषद द्वारा सभी वार्डों में खुले दरबार लगाने शुरू किए जाएंगे। इस खुले दरबार में नगर परिषद के अलावा बिजली निगम व जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी साथ रहेंगे। खुले दरबार लगाने की शुरुआत वार्ड 20 या 21 से शुरुआत की जाएगी। जिसमें मौके पर ही लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। ये प्रस्ताव भी हुए पास

शुक्रवार को हुई नगर परिषद की साधारण बैठक में कई अन्य प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पास किए गए। जिनमें मुख्य रूप से नगर परिषद कार्यालय में सोलर प्लांट लगाने, गलियों के नंबर लगाने का टेंडर जल्द अलॉट करने, नियमित रूप से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने, पूरे शहर में सीसीटीवी कैमरे लगवाने तथा नगर परिषद के अंतर्गत आने वाले नालों की सफाई करने के लिए सुपर सकर मशीन का इंतजाम करने को लेकर भी प्रस्ताव पास किए गए। महिला पार्षद ने लगाया अनदेखी का आरोप

वार्ड 14 की पार्षद ऊषा मेहरा चौहान ने बैठक के दौरान बताया कि उनके वार्ड के साथ अनदेखी की जा रही है। उन्होंने बताया कि उनके वार्ड में सिविल अस्पताल के पीछे वाली सड़क पर स्ट्रीट लाइटें लगाई जा रही थी। लेकिन रविदास नगर की सीमा प्रारंभ होते ही स्ट्रीट लाइटें लगाने का अभियान बंद कर दिया गया। इसके अलावा स्वच्छ भारत मिशन के तहत पूरे शहर में बनाए गए शौचालयों में उनके वार्ड में एक भी शौचालय नहीं बनाया गया। उन्होंने बताया कि वार्ड की कई गलियों में नियमित रूप से सफाई नहीं होती और ना ही कूड़ेदान रखवाए गए। पार्षद ऊषा ने कहा कि हर बार नगर परिषद की बैठक में उनसे समस्याएं तो पूछी जाती हैं, लेकिन उनका कोई समाधान नहीं किया जाता। ये भी थे मौजूद

नगर परिषद की साधारण बैठक में वाइस चेयरमैन बबलू श्योराण, पार्षद र¨वद्र कुमार गुप्ता, पार्षद महेश गुप्ता, पार्षद आनंद महराणा, पार्षद दिनेश कुमार, पार्षद बक्शी सैनी, पार्षद विनोद कुमार, पार्षद कुलदीप गांधी, पार्षद मनोज वर्मा, पार्षद विरेंद्र पप्पू, पार्षद रोहित कुमार, मनोनित पार्षद संजीव मड़िया, पार्षद कुलदीप जोशी, महिला पार्षद सुमन देवी, पार्षद ऊषा मेहरा चौहान, पार्षद मीना रानी, पार्षद पार्वती, पार्षद ज्योति देवी, पार्षद इन्दुमती, पार्षद बबीता, पार्षद सुमन, पार्षद रचना देवी के अलावा नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी विजय पाल, सचिव रामकरण भारद्वाज, एमई हरिकिशन सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.