Move to Jagran APP

किसानों ने ली 289 करोड़ मुआवजा राशि

गंगहेड़ी से नारनौल तक जाने वाले ग्रीन कारीडोर नेशनल हा

By JagranEdited By: Published: Mon, 13 Jul 2020 07:56 PM (IST)Updated: Mon, 13 Jul 2020 07:56 PM (IST)
किसानों ने ली 289 करोड़ मुआवजा राशि
किसानों ने ली 289 करोड़ मुआवजा राशि

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी :

loksabha election banner

गंगहेड़ी से नारनौल तक जाने वाले ग्रीन कारीडोर नेशनल हाइवे 152 डी को दादरी जिले के विकास में मील का पत्थर माना जा रहा है। करीब 230 किलोमीटर लंबा बनने वाला नेशनल हाइवे जिले के 18 गांवों से होते हुए 41.9 किमी की दूरी तय करेगा। जिसके लिए दादरी जिले में निर्माण प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसी के चलते जमीन अधिग्रहण से प्रभावित किसानों के लिए मुआवजा वितरण प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने का प्रयास किया जा रहा हैं। हालांकि अभी तक प्रभावित 50 प्रतिशत किसानों को भी मुआवजे का वितरण नहीं किया जा सका है। लेकिन जिला प्रशासन मुआवजा वितरण को जल्द पूरा करवाने के मूड में है और इसके लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए जा चुके है। जिसके चलते जल्द ही किसानों द्वारा प्राप्त की गई मुआवजा राशि 300 करोड़ के आंकड़े को पार करने वाली है।

उल्लेखनीय है कि एनएच निर्माण के लिए जिले में करीब 760 एकड़ जमीन का अधिग्रहण होना है। अधिग्रहित जमीन के बदले मिलने वाली मुआवजा राशि से किसान संतुष्ट नहीं थे और उन्होंने कई माह तक धरना देकर मुआवजा राशि का विरोध जारी रखा। लेकिन बीते दिसंबर माह के दौरान आर्बीट्रैटर द्वारा जमीन के नए रेट निर्धारित किए जाने के बाद से कुछ किसानों ने मुआवजा लेना शुरू कर दिया था। हालांकि शुरुआत में मुआवजा लेने वाले किसानों की संख्या में धीमी गति से इजाफा हो रहा था लेकिन अब इसने रफ्तार पकड़ ली है और अब तक तीन हजार से अधिक किसान मुआवजा राशि प्राप्त कर चुके है। इसमें सबसे अधिक बौंद कलां के किसानों ने रुचि दिखाई है जिसके चलते 500 से अधिक किसान मुआवजा प्राप्त कर चुके है। जबकि इसके विपरीत गांव खातीवास के किसान अभी भी मुआवजा राशि प्राप्त करने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं और अभी तक गांव के एक ही किसान ने मुआवजा राशि प्राप्त की है। किसानों ने प्राप्त किए 289 करोड़

जमीन अधिग्रहण के बदले जिले के 7 हजार 720 किसानों को 4 अरब 65 करोड़ 16 लाख 15 हजार 7 रुपये की मुआवजा राशि मिलनी है। जिसमें से जिले के 3 हजार 101 किसान 2 अरब 89 करोड़ 93 लाख 61 हजार 92 रुपये की मुआवजा राशि प्राप्त कर चुके है और अभी भी 4119 किसानों को मुआवजा राशि मिलना शेष है।

अधिक संख्या में मुआवजा प्राप्त करने वाले पांच गांव के किसान:

गांव प्रभावित किसान मुआवजा प्राप्त किया

बौंद कलां 729 527

समसपुर चक 767 431

रानीला 769 345

चिड़िया 434 273

मकड़ाना 388 246 कम संख्या में मुआवजा प्राप्त करने वाले पांच गांवों के किसान:

गांव प्रभावित किसान मुआवजा प्राप्त किया

खातीवास 439 01

सांजरवास 80 56

मकड़ानी 71 66

च.दादरी 155 79

मौड़ी 79 76


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.