Move to Jagran APP

2267 पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने इनेलो की प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा, अजय चौटाला का किया समर्थन

चरखी दादरी : इनेलो से डा. अजय ¨सह चौटाला के निष्कासन के बाद पदाधिकारिया

By JagranEdited By: Published: Sat, 24 Nov 2018 12:32 AM (IST)Updated: Sat, 24 Nov 2018 12:32 AM (IST)
2267 पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने इनेलो की प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा, अजय चौटाला का किया समर्थन
2267 पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने इनेलो की प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा, अजय चौटाला का किया समर्थन

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : इनेलो से डा. अजय ¨सह चौटाला के निष्कासन के बाद पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का पार्टी को छोड़ने का सिलसिला पूरे प्रदेश में जारी है। इसी कड़ी में दादरी जिले के भी 2267 पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने पार्टी को अलविदा कह दिया। कार्यकर्ताओं ने इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला के नाम अपने इस्तीफे सौंपे।

loksabha election banner

दादरी के लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह परिसर में शुक्रवार को हवेली खाप के प्रधान रण¨सह कादमा की अध्यक्षता में बैठक का भी आयोजन किया गया। बैठक के बाद कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने अपने इस्तीफे सौंपे। बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने कहा कि डा. अजय ¨सह चौटाला का बिनी किसी कारण पार्टी से निष्कासन अलोकतांत्रिक एवं पार्टी विरोधी है। जिससे कार्यकर्ताओं की भावनाओं को आघात हुआ है कार्यकर्ताओं ने कहा कि उन्होंने अपना सारा जीवन इनेलो की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया, लेकिन अजय चौटाला का निष्कासन पूरी तरह से मनमाने रवैये के कारण किया गया है। उनके समर्थक कभी भी इस अमानवीय व्यवहार को सहन नहीं कर सकते। डा. अजय चौटाला का भिवानी व दादरी से विशेष लगाव रहा है। ऐसे में यहां के कार्यकर्ता हर मुश्किल घड़ी में अजय चौटाला के साथ है।

पत्रकारवार्ता के दौरान दादरी के विधायक राजदीप फौगाट व इनेलो के पूर्व जिला अध्यक्ष नरेश द्वारका ने बताया कि कार्यकर्ता व पदाधिकारी इनेलो की प्राथमिक सदस्यता एवं पद से इस्तीफा पार्टी सुप्रीमो को भेजे जा रहे है। मुख्य रूप से ये थे शामिल

इनेलो से इस्तीफा देने वालों में मुख्य रूप से पूर्व जिला अध्यक्ष नरेश द्वारका, बुद्धिजीवी सेल अध्यक्ष डा. विजय सांगवान मंदौला, दादरी शहरी अध्यक्ष राजेंद्र सैनी, व्यापार सेल के जिला अध्यक्ष मनफूल शर्मा, महिला सेल जिला अध्यक्ष लक्ष्मी बलौदा, किसान सेल जिला अध्यक्ष भूपेंद्र बौंद, एससी सेल अध्यक्ष ईश्वर खटक, पूर्व अध्यक्ष प्यारे लाल लांबा, अल्पसंख्यक सैल अध्यक्ष सलीम खान, पूर्व अध्यक्ष पप्पू रावलधी, टपरीवास सेल अध्यक्ष उमेद ¨सह, पूर्व युवा जिला अध्यक्ष राजेश फौगाट, कर्मचारी सेल पूर्व जिला अध्यक्ष रिसाल ¨सह धनासरी, पिछड़ा वर्ग पूर्व सेल अध्यक्ष रमेश वर्मा, पूर्व हलका अध्यक्ष रामनिवास मिर्च सहित ओम सरपंच इमलोटा, देवेंद्र बिगोवा, अनूप डूडी मोरवाला, ओमपाल चौबारला, आशिष निमडी, पार्षद आनंद महराणा, पार्षद विरेंद्र पप्पू, रमेश लांबा, सुभाष डावरा, राजेश सोनी, अशोक सिहाग, ईश्वर फतेहगढ़, अधिवक्ता मेहरचंद, अवतार सांगवान, अमरजीत सोनी, कुलदीप सरपंच चरखी, राजेश सरपंच अटेला, राजेश सरपंच झोझू, धर्मराज ढाणी, भूपेंद्र खेडी सनवाल, ओमधारा श्योराण, शशीप्रभा नांधा, होशियार ¨सह कादमा, रामफल कादमा, राकेश कलकल, प्रवीन स्वामी, आनंद बडराई, अनिल चंदेनी, धर्मेंद्र बलकरा, नरेश प्रजापत, विरेंद्र, अजीत नौसवा, डा. सुरेंद्र डाला, विजय इनसो, विजय गोपी, मोहन रूदडौल, भूप मांढी, ऋषिपाल उमरवास, कृष्ण सांगवान चरखी, सरजीत चांगरोड, कैलाश पालड़ी, मास्टर देशराम मंदौली, रामफल मकड़ाना, ओमप्रकाश चांगरोड, संदीप खेडी, सुनील चांदवास, सत्यपाल आर्य, लीलाराम आदमपुर, र¨वद्र तक्षक, रमन दूधवा, फूल ¨सह इंदौरा, विरेंद्र बबलू खेडी, विनोद मोड़ी, दिनेश गोठडा, राजपाल सांरगपुर, अजीत मैनेजर, सुरेंद्र कुब्जानगर, धन ¨सह कारी, रामपाल बेरला, दिनेश कलियाणा, सूरजभान कलियाणा, सुशील कलाली, जयभगवान शीशवाला, प्रमेंद्र तिवाला, नरेश गोपालवास, पूर्व सरपंच मा. टेकराम आर्य, कृष्ण काकडौली, धर्मबीर फौगाट, ईश्वर मान, राजपाल बिलावल, सतेंद्र दातौली, मांगे हडौदा, धूप ¨सह नौरंगाबास, सूरज बेनीवाल, संजीत धवन सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी शामिल थे। जिला पार्षद ने भी किया समर्थन

जिला पार्षद रामकिशन सांगवान मानकावास ने भी भाजपा को छोड़ कर शुक्रवार को बैठक में पहुंच कर अजय चौटाला को समर्थन दिया। शुक्रवार को दादरी के लोक निर्माण विश्राम गृह में अजय समर्थकों की बैठक में पहुंचे जिला पार्षद रामकिशन सांगवान ने कहा कि वे पूर्ण रूप से डा. अजय चौटाला के साथ है। उन्होंने कहा कि वे अपने सभी समर्थकों के साथ 9 दिसंबर को जींद में आयोजित होने वाले समस्त हरियाणा सम्मेलन में पहुंच कर युवा नेतृत्व को मजबूती प्रदान करेंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.