Bahadurgarh: अवैध कॉलोनियों पर चला डीटीपी का बुलडोजर, ध्वस्त किए गए चार भवन; खरीदने से पहले कर लें पता नहीं तो
Bahadurgarh डीटीपी ने अवैध कालोनियों में तोड़फोड़ अभियान चलाकर कार्रवाई की है। रोहतक-दिल्ली रोड पर काटी गई एक कालोनी में डीटीपी की टीम ने कार्रवाई करते हुए जेसीबी की मदद से चार भवनों को तोड़ दिया। इसके अलावा आठ चहारदीवारी और पांच डीपीसी को भी ध्वस्त किया।