दिल्ली से लापता स्क्रैप व्यवसायी बहादुरगढ़ में हत्या
दिल्ली के स्क्रैप व्यापारी की बहादुरगढ़ में हत्या कर दी गई। हमलावरों ने व्यापारी पर आठ से दस गोलियां मारी। व्यापारी रविवार रात से लापता था। ...और पढ़ें

जेएनएन, बहादुरगढ़ (झज्जर)। दिल्ली से तीन दिन से लापता एक स्क्रैप व्यवसायी की बहादुरगढ़ में हत्या कर दी गई। उसका शव बहादुरगढ़-बादली मार्ग पर खाली प्लॉट में मिला। व्यवसायी को करीब 10 गोलियां मारी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मगर अभी हत्यारों और कारणों को लेकर कोई खुलासा नहीं हो सका है।
मृतक व्यवसायी नरेश मूल रूप से रोहतक जिले के गांव गांधरा का निवासी था। फिलहाल वह दिल्ली के झाड़ौदा गांव से सटी बाबा हरिदास इनक्लेव कॉलोनी में परिवार समेत रहता था। उसका बहादुरगढ़ से सटे टीकरी बार्डर के साथ पीवीसी मॉर्केट में स्क्रैप का व्यवसाय था। रविवार रात करीब साढ़े 11 बजे नरेश के पास किसी का फोन आया था। दोस्त के पास जाने की बात कहकर नरेश बाइक पर घर से निकल गया था। उसके बाद वह वापस नहीं लौटा।
मंगलवार सुबह बहादुरगढ़ पुलिस को सूचना मिली कि बादली मार्ग पर सौलधा गांव के खाली प्लॉट में नरेश का शव पड़ा है। उसे 8 से 10 गोलियां मारी गई थी। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। एफएसएल टीम भी मौके पर बुलाई गई। मृतक की पहचान के बाद परिजनों को सूचना दी गई। इसके बाद शव को सिविल अस्पताल भेजा गया। शव तीन दिन पुराना होने के कारण चिकित्सकों ने इसे पीजीआइ रेफर कर दिया। मामले के जांच अधिकारी सुनील कुमार का कहना है कि केस दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है। मृतक के मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवाई गई है। जल्द ही हमलावरों का पता किया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।