Move to Jagran APP

पूरे प्रदेश से 8.78 लाख किसानों ने जमा कराए फार्म

किसान सम्मान निधि योजना पूरे प्रदेश से

By JagranEdited By: Published: Fri, 22 Feb 2019 01:35 AM (IST)Updated: Fri, 22 Feb 2019 01:35 AM (IST)
पूरे प्रदेश से 8.78 लाख किसानों ने जमा कराए फार्म
पूरे प्रदेश से 8.78 लाख किसानों ने जमा कराए फार्म

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठाने के लिए पूरे प्रदेश से 8 लाख 78 हजार 513 किसानों ने आवेदन किया है। कृषि विभाग, पंचायत व राजस्व विभाग की ओर से प्रदेश भर के गांवों में जाकर किसानों से उनकी जमीनों के आधार पर ये फार्म जमा कराए हैं। बृहस्पतिवार दोपहर तक किसानों से प्राप्त फार्माें में से करीब 6 लाख फार्म एनआइसी में योजना से जुड़ी वेबसाइट पर अपलोड भी किए जा चुके हैं। अब केंद्र सरकार की ओर से ही किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ी राशि की किश्त डालने की कार्रवाई की जाएगी। योजना के तहत आवेदन करने के लिए अंतिम तारीख 20 फरवरी थी। इसके बाद फार्म इस योजना के तहत किसानों के आवेदनों को लेकर केंद्र सरकार की ओर से जो भी निर्देश जारी किए जाएंगे उन पर ही प्रशासन की ओर से अमल किया जाएगा। हालांकि अब तक बकाया किसानों के आवेदन लेने हैं या नहीं इसको लेकर कोई नए निर्देश प्रशासनिक अधिकारियों के पास नहीं आए हैं। दरअसल, कृषि विभाग की ओर से योजना के तहत किसानों के आवेदन लेने के लिए 22 लाख 60 हजार 600 फार्म ¨प्रट कराए गए थे, जिन्हें किसानों में वितरित भी किया गया था। इनमें से 8 लाख 78 हजार 513 किसानों ने फार्म भरा और अब तक एनआइसी में 7 लाख 13 हजार फार्म ही अपलोड हुए हैं। अपलो¨डग की प्रक्रिया दिन-रात चल रही है। ---इन किसानों को मिलेगा योजना का लाभ कृषि अधिकारियों के अनुसार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का फायदा दो हेक्टेयर यानी पांच एकड़ तक जमीन वाले किसानों को मिलेगा। इस योजना में सालाना 6 हजार की वित्तीय मदद सरकार की तरफ से दी जाएगी। सरकारी नौकरी, चेयरमैन और 10 हजार से ज्यादा पेंशन लेने वाले व इनकम टैक्स अदा वाले किसानों को इसका लाभ नही मिलेगा। योजना को लेकर किसानों से फार्म भरवाया गया है जिनमें उनसे आधार नंबर और बैंक खाता नंबर की जानकारी ली गई है। फार्म अपलो¨डग का कार्य किया जा रहा है। जैसे ही यह कार्य पूरा हो जाएगा और यहां से सभी किसानों की जानकारी को ऑनलाइन कर दिया जाएगा, उसके बाद ही सरकार की तरफ से सम्मान निधि की राशि लाभार्थी किसानों को मिलनी शुरू हो जाएगी। जिला वार फार्म अपलोड की स्थिति:

loksabha election banner

जिला कितने फार्म भरे गए कितने फार्म अपलोड हुए

अंबाला 32087 23565

भिवानी 36312 25332

चरखी दादरी 20000 12978

फरीदाबाद 18600 13172

फतेहाबाद 42000 31551

गुरुग्राम 14859 10962

हिसार 70000 49628

झज्जर 53320 36666

जींद 74024 47385

कैथल 30779 25283

करनाल 46900 35774

कुरुक्षेत्र 56500 34661

महेंद्रगढ़ 52105 33857

मेवात 38335 30995

पलवल 41750 29435

पंचकुला 16529 15545

पानीपत 35044 22286

रेवाड़ी 38228 22051

रोहतक 32010 28419

सिरसा 45498 27141

सोनीपत 47452 34777

यमुनानगर 36481 21976

कुल 878513 613439 --योजना को मूर्तरूप देने के लिए किसानों से आवेदन लिए गए हैं। किसानों की ओर से जमा कराए गए फार्मों को एनआइसी में अपलोड किया जा रहा है। एक-दो दिन में यह काम पूरा हो जाएगा और इसकी सूचना सरकार को भेज दी जाएगी। इसके बाद केंद्र सरकार की ओर से इस योजना में आगामी कार्रवाई करनी है।

--डा. सुनील कौशिक, एसडीओ, कृषि विभाग, बहादुरगढ़।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.