Move to Jagran APP

डीसी बोली..ये शहर का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट और आप खाली हाथ, कैसे काम चलेगा, निर्माण एजेंसी, नप सचिव और एमई को कारण बताओ नोटिस देने के आदेश

उपायुक्त सोनल गोयल ने वेस्ट जुआं ड्रेन के निर्माण कार्याें का अधिकारियों की टीम के साथ निरीक्षण किया और निरीक्षण के दौरान कई खामियां गिनाते हुए नगर परिषद अधिकारियों व निर्माण एजेंसी को जमकर फटकार लगाई। ड्रेन के निरीक्षण के दौरान जब उपायुक्त प्रोग्रेस रिपोर्ट मांगने लगी तो नगर परिषद के एमई पुरानी फाइल उपायुक्त को दिखाने लगे, जिस पर डीसी भड़क उठी। निर्माण एजेंसी के सुपरवाइजर से जब प्रोग्रेस रिपोर्ट मांगी तो वे खाली हाथ वहां पहुंचे हुए थे। डीसी ने गुस्से में आकर कहा कि ये शहर का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है और जब आपको पता है कि अधिकारियों की टीम निरीक्षण करने आ रही है तो आपके पास मासिक वाइज प्रोग्रेस रिपोर्ट व साइट प्लान होना चाहिए।

By JagranEdited By: Published: Wed, 09 Jan 2019 11:35 PM (IST)Updated: Wed, 09 Jan 2019 11:35 PM (IST)
डीसी बोली..ये शहर का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट और आप खाली हाथ, कैसे काम चलेगा, निर्माण एजेंसी, नप सचिव और एमई को कारण बताओ नोटिस देने के आदेश
डीसी बोली..ये शहर का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट और आप खाली हाथ, कैसे काम चलेगा, निर्माण एजेंसी, नप सचिव और एमई को कारण बताओ नोटिस देने के आदेश

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़: उपायुक्त सोनल गोयल ने वेस्ट जुआं ड्रेन के निर्माण कार्यो का अधिकारियों की टीम के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई खामियां गिनाते हुए नगर परिषद अधिकारियों व निर्माण एजेंसी को जमकर फटकार लगाई। ड्रेन के निरीक्षण के दौरान जब उपायुक्त प्रोग्रेस रिपोर्ट मांगने लगी तो नगर परिषद के एमई पुरानी फाइल उपायुक्त को दिखाने लगे, जिस पर डीसी भड़क उठी। निर्माण एजेंसी के सुपरवाइजर से जब प्रोग्रेस रिपोर्ट मांगी तो वे खाली हाथ वहां पहुंचे हुए थे। डीसी ने गुस्से में आकर कहा कि ये शहर का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है और जब आपको पता है कि अधिकारियों की टीम निरीक्षण करने आ रही है तो आपके पास मासिक वाइज प्रोग्रेस रिपोर्ट व साइट प्लान होना चाहिए। मगर आप खाली हाथ चले आए। सुपरवाइजर ने फाइल एमई के पास होने की तरफ इशारा किया तो डीसी बोली कि एमई के पास तो जुलाई 2018 की फाइल है। बिना प्रोग्रेस रिपोर्ट के कैसे काम चलेगा..। ये क्या तरीका है..। सीएम अनाउंसमेंट का सबसे बड़ा काम., बड़ी मुश्किल से इस पर काम शुरू कराया गया..और आप लोग इसमें इतनी बड़ी लापरवाही बरत रहे हो, जो बर्दाश्त के काबिल नहीं है। डीसी ने तुरंत अधिकारियों से तीन दिन में ड्रेन के कार्य की प्रगति रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए और साथ ही नगर परिषद के सचिव, एमई व निर्माण एजेंसी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के भी आदेश दिए। ---31 अगस्त तक कैसे पूरा होगा काम, काम की गति काफी स्लो डीसी सोनल गोयल ने कहा कि ड्रेन का काम 31 अगस्त तक पूरा करने का लक्ष्य है मगर यहां तो अब तक हुई प्रोग्रेस रिपोर्ट की ही जानकारी संबंधित अधिकारियों को नहीं है। ऐसे तो काम कैसे होगा। डीसी ने पूरी साइट का निरीक्षण करने के बाद कहा कि काम की गति काफी स्लो है। डीसी ने तुरंत अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस काम में तेजी लाई जाए ताकि निर्धारित समय पर काम पूरा हो सके। उन्होंने एसडीएम को भी नियमित मोनिट¨रग करने के आदेश दिए। गौरतलब है कि वेस्ट जुआं ड्रेन की रिमाड¨लग का कार्य करीब 66 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है। 10 फीट का पक्का नाला बनाकर उसके दोनों तरफ 20-20 फीट के रोड बनाए जाएंगे। ---ड्रेन के दोनों तरफ कालोनियों का गंदा पानी भरा है और आप रोड बनाने लगे, क्या रोड तोड़कर निकालोगे यह पानी डीसी सोनल गोयल अधिकारियों की टीम के साथ सांखोल की तरफ बन रही वेस्ट जुआं ड्रेन के रिमाड¨लग कार्य का निरीक्षण करने लगे। जब गांव सांखोल के पास पहुंची तो डीसी ने देखा की ड्रेन का नाला पानी से भरा हुआ है। साथ ही नाले के दोनों तरफ रोड बनाने शुरू कर दिए हैं। साथ ही ड्रेन के दोनों तरफ गांव व शहर की कालोनियों का गंदा पानी भरा हुआ है। ऐसे में डीसी ने जब सवाल पूछा कि इन कालोनियों का पानी कैसे निकलेगा तो नगर परिषद की तरफ से लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता ने जवाब दिया कि ड्रेन में पाइप के जरिये पानी की निकासी होगी। ऐसे में डीसी बोली कि पाइप आपने दबाए नहीं और रोड बनाने लगे। क्या इन रोड को तोड़कर पाइप दबाओगे और पानी की निकासी करोगे। रोड बनाने से पहले पानी की निकासी के प्रबंध किए जाने चाहिए थे। डीसी ने सख्त निर्देश दिए कि पहले पानी की निकासी के प्रबंध करें और बाद में रोड का निर्माण किया जाए। निर्धारित अवधि में पूरा किया जाए नए बस स्टैंड का निर्माण कार्य, मोनिट¨रग कमेटी को दिए सैंप¨लग करने के आदेश

prime article banner

डीसी सोनल गोयल ने शहर के सेक्टर 9 के सामने निर्माणाधीन नए बस स्टैंड का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण एजेंसी व संबंधित विभागीय अधिकारियों से बातचीत करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि गुणवत्ता के साथ किसी भी प्रकार से ढिलाई नहीं बरती जाए। साथ ही निर्माण कार्य की नियमित मोनिट¨रग के लिए उन्होंने एसडीएम बहादुरगढ़ की अध्यक्षता में एक मोनिट¨रग कमेटी का भी गठन किया जिसमें लोक निर्माण विभाग के एसई, एक्सइएन व अन्य विभागीय एक्सइएन को नियमित तौर पर सैंप¨लग करवाते हुए रिपोर्ट उपायुक्त कार्यालय में देने के आदेश दिए। लोक निर्माण विभाग के एक्सइएन केएस पठानिया ने बताया कि करीब 9 एकड़ क्षेत्र में 12.74 करोड़ रुपये की लागत से 18 बेय का बस स्टैंड निर्माण किया जा रहा है। साथ ही करीब 7 एकड़ क्षेत्र में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की ओर से वर्कशॉप का निर्माण कार्य भी जारी है। उपायुक्त ने निरीक्षण के दौरान कहा कि इसी वर्ष अक्टूबर माह तक निर्माण कार्य पूरा करना सुनिश्चित किया जाए। रैन बसेरों में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए उपायुक्त सोनल गोयल ने बहादुरगढ़ शहरी क्षेत्र में स्थित रैन बसेरा का भी निरीक्षण किया। रेलवे रोड पर नगरपरिषद की ओर से बनाए गए रैन बसेरा में जरूरतमंद लोगों के लिए रात्रि ठहराव की व्यवस्थाओं का भी उन्होंने जायजा लिया। उन्होंने बताया कि झज्जर व बहादुरगढ़ में सर्दी के मौसम में रात्रि ठहराव के लिए लोगों की सुविधा को मद्देनजर रखते हुए बहादुरगढ़ में 6 व झज्जर में दो रैन बसेरा स्थापित किए गए हैं। इन रैन बसेरों में नगर परिषद की ओर से पूरी व्यवस्था की गई है ताकि सर्द मौसम में जरूरतमंद लोग परेशान न हों। उन्होंने रेलवे स्टेशन का भी अवलोकन करते हुए सफाई व्यवस्था सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.