Move to Jagran APP

पांच साल में बढ़ गई 5193 वोट, 10 वार्डों में कम हुई मतदाताओं की संख्या बिगाड़ेगी मौजूदा पार्षदों का चुनावी गणित

नगर परिषद के आगामी चुनाव के लिए प्रशासन की ओर से वार्ड वाइज वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट शुक्रवार को प्रकाशित कर दिया गया। वर्ष 2016 के मुकाबले शहर में 5193 वोट बढ़ गए हैं।

By JagranEdited By: Published: Sat, 17 Apr 2021 07:30 AM (IST)Updated: Sat, 17 Apr 2021 07:30 AM (IST)
पांच साल में बढ़ गई 5193 वोट, 10 वार्डों में कम हुई मतदाताओं की संख्या बिगाड़ेगी मौजूदा पार्षदों का चुनावी गणित
पांच साल में बढ़ गई 5193 वोट, 10 वार्डों में कम हुई मतदाताओं की संख्या बिगाड़ेगी मौजूदा पार्षदों का चुनावी गणित

कृष्ण वशिष्ठ, बहादुरगढ़:

loksabha election banner

नगर परिषद के आगामी चुनाव के लिए प्रशासन की ओर से वार्ड वाइज वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट शुक्रवार को प्रकाशित कर दिया गया। वर्ष 2016 के मुकाबले शहर में 5193 वोट बढ़ गए हैं। इनमें 17 वोट थर्ड जेंडर के भी शामिल हैं। पूरे शहर में 2815 महिला तो 2361 पुरुष मतदाता बढ़े हैं। ड्राफ्ट वोटर लिस्ट के अनुसार 31 वार्डों में मतदाताओं की संख्या 126748 हो गई है। वर्ष 2016 में पूरे शहर में 121555 मतदाता थे। ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में एक अहम बात सामने आई है। वो यह कि जहां 21 वार्डों में मतदाताओं की संख्या बढ़ी है, वहीं 10 वार्डों में मतदाताओं की संख्या में काफी कमी आई है। इन वार्डों में मतदाताओं की संख्या का कम हो जाना, वाकई चौंकाने वाली बात है। जिन वार्डों में मतदाताओं की संख्या कम हुई है, वहां पर अमूमन बिहार, यूपी समेत अन्य प्रदेशों व हरियाणा के अन्य जिलों के लोग किराये पर रहते हैं। ऐसे में इन वार्डों में वोटों का कम हो जाना, यहां के मौजूदा पार्षदों के लिए खतरे की घंटी के समान भी साबित हो सकता है। वार्डों में कम हुई वोट इन पार्षदों के चुनावी गणित को भी बिगाड़ सकती हैं। हालांकि यह तो अभी ड्राफ्ट है। इसको लेकर 26 अप्रैल तक दावे-आपत्ति दर्ज किए जाएंगे। ऐसे में किसी कारणवश किसी मतदाता की वोट कट गई है या किसी दूसरे वार्ड में चली गई है तो वह अपनी आपत्ति दर्ज करा सकता है। उसे रिवाइजिग अथॉरिटी की ओर से छानबीन के बाद दुरुस्त कर दिया जाएगा। इन छह स्थानों पर दर्ज हो सकेंगे दावे-आपत्ति:

अधिकारी स्थान वार्ड

जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता विभाग कार्यालय एक से पांच तक

बिजली निगम के कार्यकारी अभियंता निगम कार्यालय छह से 10 तक

खंड शिक्षा अधिकारी, बहादुरगढ़ बीइओ कार्यालय 11 से 15 तक

नायब तहसीलदार, बहादुरगढ़ तहसील कार्यालय 16 से 20 तक

लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता विभाग कार्यालय 21 से 25 तक

खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी बीडीपीओ कार्यालय 26 से 31 तक

पिछले व इस साल के चुनाव के लिए मतदाताओं की संख्या:

श्रेणी 2016 2021

कुल मतदाता 121555 126748

महिला 56283 59098

पुरुष 65272 67633

थर्ड जेंडर ---- 17

वर्ष 2016 व 2021 में वार्ड वाइज मतदाता सूची

वार्ड वर्ष 2016 वर्ष 2021

1 4584 5230

2 4218 4965

3 3410 4517

4 3210 4411

5 4890 5135

6 3903 4460

7 3331 3035

8 3408 4246

9 2058 3010

10 2881 840

11 1553 1009

12 4146 3278

13 4751 3990

14 4318 5594

15 4583 5131

16 5929 5445

17 4767 5957

18 2222 2106

19 5300 3372

20 5565 5524

21 4420 6994

22 4536 4615

23 3415 3043

24 5052 5144

25 4451 4377

26 3025 3628

27 4599 3572

28 3025 3713

29 4867 5081

30 2496 2276

31 2643 3050 वर्जन.

नगर परिषद बहादुरगढ़ की मतदाता सूची का ड्राफ्ट प्रकाशित कर दिया गया है। अब 26 अप्रैल तक वोटर इंफर्मेशन एंड कलेक्शन सेंटर में इस ड्राफ्ट को लेकर दावे-आपत्ति दर्ज किए जाएंगे। 11 मई तक उनका निपटान किया जाएगा।

----हितेंद्र कुमार, एसडीएम, बहादुरगढ़।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.