Move to Jagran APP

दिल्ली-रोहतक रोड पर 5 से 10 रुपये बढ़ा टोल शुल्क, आज आधी रात के बाद होंगे लागू

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़: दिल्ली-रोहतक पर रोहद टोल प्लाजा की ओर से टोल शुल्क

By JagranEdited By: Published: Thu, 30 Aug 2018 11:45 PM (IST)Updated: Thu, 30 Aug 2018 11:45 PM (IST)
दिल्ली-रोहतक रोड पर 5 से 10 रुपये बढ़ा टोल शुल्क, आज आधी रात के बाद होंगे लागू
दिल्ली-रोहतक रोड पर 5 से 10 रुपये बढ़ा टोल शुल्क, आज आधी रात के बाद होंगे लागू

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़:

loksabha election banner

दिल्ली-रोहतक पर रोहद टोल प्लाजा की ओर से टोल शुल्क बढ़ाए गए है। टोल कंपनी की ओर से पाच से 10 रुपये तक टोल शुल्क बढ़ाया गया है। मासिक शुल्क में भी बढ़ोतरी की गई है। छोटे प्राइवेट वाहनों के एकतरफ टोल शुल्क में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है लेकिन दोनों तरफ के टोल शुल्क में पाच रुपये की बढ़ोतरी की गई है। नई टोल दरे शुक्रवार को आधी रात के बाद से लागू हो जाएंगी। नई टोल दरे 31 अगस्त 2019 तक लागू रहेगी। स्थानीय लोगों के मासिक पास की दरों में नहीं हुई बढ़ोतरी

टोल कंपनी की ओर से स्थानीय लोगों के वाहनों के मासिक पास में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। टोल प्लाजा के 10 किलोमीटर की परिधि में आने वाले लोगों के गैर वाणिज्यिक वाहनों का मासिक पास 150 रुपये में तथा 10 से 20 किलोमीटर की परिधि में रहने वाले लोगों के वाहनों का मासिक पास 300 रुपये में बनेगा। अगर कोई वाहन ओवलोडिड है तो उस पर टोल शुल्क की दर के अलावा टोल शुल्क का 10 गुणा अतिरिक्त चार्ज भी वसूला जाएगा। ------------ टोल शुल्क में पाच से 10 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। नई टोल दरे शुक्रवार आधी रात के बाद से लागू हो जाएंगी। सिस्टम भी नए रेट के आधार पर शुक्रवार को अपडेट कर दिया जाएगा।

-इग्लेश शर्मा, सीआरओ, टोल कंपनी।

पुराने रेट:रुपये में

वाहन एक तरफा वापसी मासिक

कार जीप आदि 60 85 1745

हलके वाणिज्यिक 100 155 3055

ट्रक बस 205 305 6110

मल्टी एक्सल 325 490 9820 नए रेट: रुपये में

वाहन एक तरफा वापसी मासिक

कार जीप आदि 60 90 1795

हलके वाणिज्यिक 105 155 3145

ट्रक बस 210 315 6290

मल्टी एक्सल 335 505 10105


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.