Move to Jagran APP

दिल्ली से पंजाब व चंडीगढ़ का सफर होगा महंगा, जाने कितनी ढीली करनी पड़ेगी जेब...

दिल्ली से चंडीगढ़ व पंजाब जाने वाले यात्रियों की जेब और ढीली होगी। तीन टोल प्लाजा पर पांच से 20 रुपये तक की बढ़ोतरी होगी।

By Kamlesh BhattEdited By: Published: Tue, 07 Aug 2018 11:12 AM (IST)Updated: Wed, 08 Aug 2018 09:02 AM (IST)
दिल्ली से पंजाब व चंडीगढ़ का सफर होगा महंगा, जाने कितनी ढीली करनी पड़ेगी जेब...
दिल्ली से पंजाब व चंडीगढ़ का सफर होगा महंगा, जाने कितनी ढीली करनी पड़ेगी जेब...

अंबाला [दीपक बहल]। दिल्ली से अमृतसर या फिर चंडीगढ़ तक हाईवे पर सफर करना अब और महंगा होगा। इस दौरान हरियाणा के दो और पंजाब के एक टोल प्लाजा से निकलने वाले वाहन चालकों अब अपनी जेब और हल्की करनी पड़ेगी। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) ने 1 सितंबर 2018 से इन तीनों टोल के रेट में पांच से 20 रुपये तक की बढ़ोतरी का फैसला लिया है।

prime article banner

एक टोल से रोजाना करीब 48 हजार वाहनों का आना-जाना है। इतना ही नहीं वाहनों के मासिक पास में भी पहले की तुलना में बढ़ोतरी कर दी है। यह टोल प्रदेश के घरौंडा (करनाल), अंबाला में घग्गर नदी पर और लाडोवाल (लुधियाना, पंजाब) में है। यह तीनों टोल 2024 तक है। एनएचएआइ और सोमा कंपनी के बीच में टोल को लेकर पूर्व में हुए समझौते के मुताबिक कार से लेकर भारी वाहनों तक के टोल में इजाफा किया जा रहा है।

बता दें कि पानीपत से जालंधर तक करीब 291 किलोमीटर लंबे हाईवे को सिक्स लेन करने के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी और सोमा कंपनी के बीच मई 2008 में कॉन्ट्रेक्ट साइन हुआ था। हालांकि इस परियोजना का खाका वर्ष 2004-05 में तैयार हुआ था, जबकि टेंडर वर्ष 2009 में हुए थे। 2011 में काम पूरा होना था, लेकिन जमीन अधिग्रहण और हरियाणा-पंजाब में खनन पर रोक के कारण इसमें देरी होती रही।

मामला हाई कोर्ट से सुप्रीम कोर्ट तक गया जिस कारण लंबे समय तक काम बंद रहा। इस कारण प्रोजेक्ट की लागत 2745 करोड़ से बढ़कर करीब 4515 करोड़ तक पहुंच गई थी। इसी प्रोजेक्ट के तहत हरियाणा में एक और पंजाब में दो टोल लगाए गए थे। हालांकि बाद में नीलाखेड़ी टोल को घरौंडा और शंभू (पंजाब) को अंबाला में घग्गर नदी के पास शिफ्ट कर दिया गया। ऐसे में हरियाणा में दो और पंजाब में एक टोल हो गया।

कहां कितनी बढोतरी

घरौंडा टोल

वाहन एक साइड प्रस्तावित आना-जाना प्रस्तावित मासिक पास प्रस्तावित बढ़ोतरी
कार जीप वैन 115 120 170 175 3445 3545
एलसीवी 200 205 300 300 6030 6205
ट्रक/बस 400 415 605 620 12065 12415
एमएवी 645 665 970 1000 19390 19950
अंबाला टोल

कार जीप वैन 70 70 105 105 70 2130
एलसीवी 120 125 180 185 3620 3725
ट्रक/बस 240 250 360 370 7240 7450
एमएवी 390 400 580 600 11635 11970
लुधियाना टोल

कार जीप वैन 120 125 180 185 3605 3710
एलसीवी 210 215 315 325 6310 6495
ट्रक/बस 420 435 630 650 12625 12990
एमएवी 675 695 1015 1045 20290 20875

 हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.