राजपुरा, जागरण संवाददाता। राजपुरा सरहिंद रेल लाइन पर देर शाम एफसीआई गोदामों के नजदीक बैक हो रहे ट्राले का पिछला हिस्सा यात्री गाड़ी से टकरा गया. जिससे ट्राला क्षतिग्रस्त हो गया. गनीमत यह रही कि किसी भी प्रकार का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।
जानकारी के अनुसार बुधवार देर शाम 7 बजे सरहिंद रोड पर एफएसआई के गोदामों के नजदीक लोड होने के लिए एक ट्राला गोदाम के अंदर जाने के लिए बैक हो रहा था जब वह ट्रेन की पटरी के पास पहुंचा तो वह गढ़े में धस गया इतने में पटियाला की तरफ से आ रही गंगा नगर हरिद्वार एक्सप्रेस गाड़ी ट्राले के पिछले हिस्से से टकरा गई जिससे ट्राला बुरी तरह से क्षति ग्रस्त हो गया. इस हादसे में ट्रेन के मुसाफिर व ट्रक चालक पूरी तरह सुरक्षित रहे।
क्या कहते है रेल्वे के सुपरिटेंडेंट
रेल्वे के सुपरिटेंडेंट भरत लाल मीना ने बताया कि बुधवार देर शाम एफएसआई गोदामों के नजदीक एक ट्राला बैक हो रहा था कि उसका पिछला हिस्सा ट्रेन की पटरी के बीच पहुंच गया. जिसके टायर गढे मे धसने से निकल नहिं पाया जिससे वह ट्रेन की चपेट में आ गया. इस हादसे में किसी का जानी नुकसान नहीं हुआ. इस मामले की जांच की जा रही है.