Haryana: दूरसंचार विभाग सख्त! फर्जी दस्तावेजों से लिए गए 63 हजार 486 मोबाइल सिम निरस्त; 48 विक्रेताओं पर केस

Haryana फर्जी दस्तावेजों के आधार पर लिए जा रहे मोबाइल सिम को लेकर अब दूरसंचार विभाग भी सख्त हो गया है। पिछले चार महीने में 63 हजार 486 मोबाइल सिम निरस्त किए जा चुके हैं। वहीं 48 फर्जी सिम विक्रेताओं पर भी केस दर्ज कराया है।