Move to Jagran APP

ताज का फैसला आज, 24 प्रत्याशियों को जमानत बचाने की चुनौती

ताज का फैसला आज 24 प्रत्याशियों को जमानत बचाने की चुनौती

By JagranEdited By: Published: Thu, 24 Oct 2019 08:48 AM (IST)Updated: Fri, 25 Oct 2019 06:18 AM (IST)
ताज का फैसला आज, 24 प्रत्याशियों को जमानत बचाने की चुनौती
ताज का फैसला आज, 24 प्रत्याशियों को जमानत बचाने की चुनौती

जागरण संवाददाता, अंबाला

prime article banner

मतदान के बाद बृहस्पतिवार को फैसले की घड़ी है। मतदाताओं का फैसला ईवीएम में कैद है और कुछ घंटे बाद स्थिति साफ हो जाएगी। कौन सा प्रत्याशी किस विधानसभा हलके से जीत दर्ज करेगा और कितनों की जमानत जब्त होगी यह भी साफ हो जाएगा। अंबाला जिला की चार सीटों से करीब 24 प्रत्याशियों की जमानत जब्त होने के आसार हैं। बता दें कि विधानसभा हलके में डाले गए वोटों में से वैध वोटों का 16.66 प्रतिशत यानी 1/6वां हिस्सा हासिल करना जरूरी है, तभी प्रत्याशी की जमानत जब्त होने से बच सकती है। दूसरी ओर मतगणना के लिए पुलिस ने सुरक्षा बंदोबस्त कड़े कर दिए हैं। मतगणना केंद्रों के आसापास आठ नाके लगाए हैं, जबकि भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। इसके लिए डीसी अशोक कुमार, एसपी अभिषेक जोरवाल सहित अन्य अधिकारियों ने मतगणना केंद्रों का दौरा किया और व्यवस्था जांची। शहर में एक और छावनी में तीन मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। इसके अलावा बुधवार को सुबह शहर पंचायत भवन में मतगणना की रिहर्सल की गई। चार सीटों पर 36 प्रत्याशी आजमा रहे हैं किस्मत

अंबाला की चार विधानसभा सीटों पर कुल 36 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। अंबाला छावनी सीट पर छह, अंबाला शहर में दस, मुलाना में आठ और नारायणगढ़ में बारह प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। मतदाताओं ने किसे कितने वोट दिए यह बृहस्पतिवार को पता चल जाएगा। सुबह आठ बजे से गिनती शुरू होगी। इनमें से 24 प्रत्याशी ऐसे हैं, जिनके लिए जमानत बचाना मुश्किल दिख रहा है। यह है सुरक्षा प्लान

चार मतगणना केंद्रों में सुरक्षा के लिए पूरा प्लान तैयार किया है। इसमें भारी संख्या में पुलिस बल मतगणना केंद्रों के बाहर और अंदर तैनात रहेगा। इसके तहत जिला अंबाला में चार डीएसपी, 70 एनजीओ, 289 ओआरएस, 48 महिला पुलिसकर्मी, 96 सीएपीएफ के अधिकारी व कर्मचारी, एचएपी व आईआरबी के 100 अधिकारी व कर्मचारी, 16 ट्रैफिक पुलिसकर्मी, तीन कंपनियां, चार पेट्रोलिग पार्टियां और चार क्यूआरटी तैनात रहेंगी। इसके अलावा आपात स्थिति से निपटने के लिए चार रिजर्व कंपनियां भी रहेंगी, जबकि मतगणना केंद्रों के आसपास कुल 8 नाके लगाए गए हैं। इसके लिए धारा 144 लगाई गई है। जो भी व्यक्ति धारा 144 की उल्लंघना करेगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मतगणना के दौरान न हो कोई गलती

बृहस्पतिवार को दिल्ली से भारत निर्वाचन आयोग के अधिकारियों और मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरियाणा की ओर से वीडियो काफ्रेंसिग (वीसी) दिशानिर्देश दिए गए। इसके तहत मतगणना के लिए क्या प्लानिग और व्यवस्थाएं करनी है, इसके बारे में बातचीत हुई। इसके बाद डीसी अशोक कुमार ने अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने जिला की सभी विधानसभा के रिटर्निंग आफिसर (आरओ) को निर्देश दिए कि मतगणना के दौरान सारा कार्य पारदर्शिता के साथ पूरा होना चाहिए। मतगणना के दौरान किसी भी प्रकार की कोई गलती न हो, इसलिए सभी व्यवस्था पहले से ही दुरुस्त कर लें। सभी आरओ यह सुनिश्चित कर लें कि वीडियोग्राफी और नेट कनेक्टिविटी की सप्लाई पूरी तरह सुचारू हो। इसके साथ-साथ लीज लाइन की भी व्यवस्था बेहतरीन होनी चाहिए। स्ट्रांग रूम से ईवीएम निकालने के समय भी वीडियोग्राफी इत्यादि की बेहतरीन व्यवस्था लाजमी है। मतगणना के लिए हुई दूसरी रेंडमाइजेशन

अंबाला शहर पंचायत भवन में बुधवार को मतगणना संबंधी विषय को लेकर दूसरी रेंडमाइजेशन की गई। इसमें काउटिग आब्जर्वर अक्षय सूद और कुमार रामानुज के साथ-साथ डीसी अशोक शर्मा भी उपस्थित रहे। प्रीजेंटेशन के माध्यम से मतगणना विषय को लेकर तैयारियों की समीक्षा की गई। मौके पर उपस्थित आरओ मुलाना भारत भूषण और आरओ नारायणगढ़ अदिति, आरओ अंबाला शहर गौरी मिड्ढा और आरओ कार्यालय अंबाला से आए संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। इस मौके पर एडीसी जगदीप ढांडा, सीटीएम कपिल शर्मा, डीआईपीआरओ धर्मवीर सिंह, डीएसपी सुल्तान सिंह और डीआइओ विनय गुलाटी भी उपस्थित रहें। ये बनाए हैं मतगणना केंद्र

अंबाला जिला की चार विधानसभा सीटों की मतगणना अंबाला छावनी और शहर में की जाएगी। इसके लिए अंबाला में तीन और शहर में एक मतगणना केंद्र बनाया गया है। इसके तहत अंबाला दावन के बीपीएस प्लेनेटेरियम में नाराणगढ़ विधानसभा के मतों की गणना होगी। इसी तरह एसडी कालेज अंबाला छावनी में अंबाला छावनी विधानसभा, डीएवी रिविर साइड स्कूल अंबाला छावनी में मुलाना विधानसभा तथा ओपीएस विद्या स्कूल अंबाला शहर में अंबाला शहर विधानसभा के मतों की गणना होगी। मतगणना का कार्य सुबह आठ बजे होगा और 16 राउंड के बाद परिणाम घोषित किया जाएगा। अधिकारियों ने किया निरीक्षण

मतगणना को लेकर बनाए गए सेंटर पर अधिकारियों ने बुधवार को निरीक्षण किया। इसके तहत डीसी अशोक कुमार एवं एसपी अभिषेक कुमार अंबाला छावनी के बीपीएस प्लेनेटेरियम में पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस मौके पर रिटर्निंग अधिकारी नारायणगढ़ विधानसभा क्षेत्र और एसडीएम अदिति, तहसीलदार और सहायक रिटर्निंग दिनेश ढिल्लों आदि मौजूद रहे। इसके अलावा उन्होंने अन्य मतगणना केंद्रों का दौरा कर वहां पर व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश भी दिए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.