Move to Jagran APP

नशे के खात्मे के लिए पहल, एसपी- बोले मेरे वाट्सएप नंबर 9729990001 दें सूचना

नशे को जड़ से खत्म करने के लिए अब एसपी अभिषेक जोरवाल ने अपना मोबाइल नंबर 9729990001 सार्वजनिक कर दिया है। जिले में कहीं भी नशे का कारोबार चल रहा है उसकी सूचना आपको एसपी के वाट्एअप पर दे सकते हैं।

By JagranEdited By: Published: Mon, 26 Aug 2019 09:29 AM (IST)Updated: Tue, 27 Aug 2019 06:42 AM (IST)
नशे के खात्मे के लिए पहल, एसपी- बोले मेरे वाट्सएप नंबर 9729990001 दें सूचना
नशे के खात्मे के लिए पहल, एसपी- बोले मेरे वाट्सएप नंबर 9729990001 दें सूचना

अवतार चहल, अंबाला शहर: नशे को जड़ से खत्म करने के लिए अब एसपी अभिषेक जोरवाल ने अपना मोबाइल नंबर 9729990001 सार्वजनिक कर दिया है। जिले में कहीं भी नशे का कारोबार चल रहा है, उसकी सूचना आपको एसपी के वाट्एअप पर दे सकते हैं। सूचना देने वाले का जहां नाम गोपनीय रखा जाएगा, वहीं संबंधित थाना प्रभारी से जवाब तलब किया जाएगा। जिले में ऐसा पहली बार हो रहा है जब कोई आइपीएस अधिकारी ने खुद जनता से सूचनाएं लेने के लिए अपना मोबाइल नंबर सार्वजनिक किया है। इसके अलावा एसपी ने हर थाने में जाकर एक-एक थाने की समीक्षा खुद शुरू कर दी है। शहर के सदर थाने में भी बैठक लेकर दिशा निर्देश जारी किए। इस तरह से अंबाला में पहुंच रहा नशा

loksabha election banner

अंबाला रेलवे का महत्वपूर्ण जंक्शन है। लुधियाना, चंडीगढ़, सहारनपुर और दिल्ली रूट से आने वाली सभी ट्रेनें यहां रुकती हैं। दिल्ली से पाकिस्तान को जोड़ने वाली जीटी रोड यहां से गुजरती है। इन कारणों से तस्करों के लिए सुरक्षा एजेंसियों की आंख में धूल झोंकना आसान है। वे आसानी से रूट बदल देते हैं। बस से आए तो ट्रेन पकड़ लेते हैं। करीब सौ ट्रेन ऐसी हैं, जिनमें कोई गश्त नहीं होती। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) और चंडीगढ़ पुलिस की जांच में सामने आया कि नशीले इंजेक्शन की खेप अंबाला और सहारनपुर से लाई जा रही है। छोटे सप्लायर महज 20 रुपये में इन्हें खरीदते हैं और 100 से 200 रुपये तक में बेचते हैं। छह माह में नशा तस्करी का आंकड़ा

बीते छह माह में अंबाला में नशा तस्करी के कई मामले सामने आ चुके हैं। पुलिस ने विभिन्न मामलों में 9 क्विटल 82 किलो 150 ग्राम चूरापोस्त, 8 किलो 500 ग्राम पौधे अफीम, 1 किलो 250 ग्राम अफीम, 500 ग्राम चरस, 15 किलो 870 ग्राम गांजा, 1 किलो 90 ग्राम 203 मिलीग्राम स्मैक, 320 ग्राम सुल्फा, 3260 नशीले कैप्सूल, 5100 नशीली गोलियाँ और 1860 नशीले इंजेक्शन बरामद किए हैं। इन तमाम कार्रवाई में अब तक 58 मामले दर्ज किए गए हैं। नारकोटिक सेल के भी नंबर सार्वजनिक

नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों की धरपकड़ के लिए दो विशेष नारकोटिक सेल अंबाला शहर व अंबाला छावनी में बनाए गए हैं। इन के मोबाइल नंबर सार्वजनिक किए गए हैं, जिनके वाट्सएप नंबर पर इसकी सूचना दी जा सकती है। अंबाला छावनी में बतौर इंचार्ज निरीक्षक राजेश कुमार का मोबाइल नंबर 94661-30009 व अंबाला शहर में बतौर इंचार्ज निरीक्षक रवि खुंडिया का मोबाइल नंबर 81998-55556 पर सूचना दी जा सकती है। यहां बिक रहा है नशा

कैंट ओवरब्रिज के नीचे, बीआइ मैस रोड, रंगिया मंडी, नन्हेड़ा, मिलाप नगर, रामकिशन कालोनी, कुम्हार मंडी, टांगरी बांध, हाउसिग बोर्ड कालोनी के नजदीक डेहा कालोनी, खटीक मंडी में नशे की बिक्री हो रही है। अंबाला शहर में डेहा कालोनी हरि पैलेस रोड, नाहन हाउस, मनमोहन नगर, जलबेड़ा रोड, बलदेव नगर में भी नशीले पदार्थों की बिक्री हो रही है। इसी तरह साहा, मुलाना, बराड़ा, शहजादपुर, नारायणगढ़ के कई इलाकों में नशे का कारोबार किया जा रहा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.