बर्थडे पार्टी के बहाने दो बहनों को बुलाया, फिर जबरन पिलाया शराब; अंबाला गैंगरेप की कहानी सुन कांप जाएगी रूह
हरियाणा के अंबाला जिले में दो चचेरी बहनों के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है। आरोप है कि 14 फरवरी को उन्हें बर्थडे पार्टी के बहाने घर बुलाया गया और तीन लोगों ने उनके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िताओं ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

संवाद सहयोगी, मुलाना। हरियाणा के अंबाला जिले के थाना मुलाना पुलिस के पास एक केस आया है, जिसमें दो चचेरी बहनों का आरोप है कि बर्थडे पार्टी का बहाना बनाकर बीते 14 फरवरी को उनको घर पर बुलाया और उनके साथ तीन लोगों ने दुष्कर्म किया।
यही नहीं जान से मारने की कोशिश भी की और वीडियो तक वायरल करने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला?
शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि उसकी बहन व चाचा की बेटी (नाबालिग) एक व्यक्ति के पास करीब बारह दिनों से काम कर रही हैं। यह प्रापर्टी डीलर का कार्यालय है। उन्होंने बताया कि बीते दिनों उनकी बहनों ने फोन कर बताया कि वह अपनी मां के पास सहारनपुर जा रही है और घर नहीं आऊंगी।
यह भी पढ़ें- Ghaziabad: होटलों में ले जाकर बार-बार किया दुष्कर्म, फिर मतांतरण का प्रयास; गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में खोला सच
शिकायतकर्ता का कहना है कि फोन पर आवाज से ऐसा लगा कि वह डर रही है और रो रही है। इस पर दोनों से कहा कि वे घर आएं लेकिन वे दो दिनों बाद आईं। जब वापस आईं, तो पूछा क्या बात हुई तो सारी बात बताई। इन दोनों युवतियों ने बताया कि आरोपितों ने कहा कि उनका बर्थडे है और आ जाओ। कार्यक्रम में उनकी फैमिली और दोस्त भी हैं।
आरोपितों ने बर्थडे पार्टी के बहाने बुलाया
दोनों युवतियों का कहना है कि वहां पर पहुंचे तो देखा कि बर्थडे पार्टी तो है, लेकिन वहां सिर्फ तीन लोग थे। यह सभी शराब लेकर आए और उनको भी पीने को कहा, जिस पर मना कर दिया। लेकिन बड़ी चालाकी से कोल्ड ड्रिंक में शराब मिलाकर पिला दी।
इसके बाद कमरे में ऊंची आवाज में म्यूजिक चला दिया, जिससे उनकी आवाज दब गई। तीनों ने उन दोनों युवतियों के साथ दुष्कर्म किया। एक युवती ने किसी तरह से बाथरूम में जाकर डायल 112 को कॉल की, लेकिन पता चलने पर आरोपितों ने कुंडी तोड़कर युवती को बाहर निकाला और कहा कि वह 112 पर कॉल कर कहे कि सब कुछ सामान्य है।
युवतियों का कहना है कि किसी तरह से बाहर निकलकर भागी, तो इन आरोपितों ने गाड़ी में पीछा किया। यही नहीं आरोपितों ने धमकी दी कि उनकी वीडियो वायरल कर दी जाएगी। पुलिस ने मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।