Move to Jagran APP

अंबाला- दिल्‍ली रेलमार्ग पर आज से 26 तक कई ट्रेनों के रूट बदले

अंबाला-दिल्‍ली रेलमार्ग पर आज से 26 नवंबर को ट्रेनों का आवागमन बाधित होगा। इस कारण कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Fri, 24 Nov 2017 09:00 AM (IST)Updated: Fri, 24 Nov 2017 09:00 AM (IST)
अंबाला- दिल्‍ली रेलमार्ग पर आज से  26 तक कई ट्रेनों के रूट बदले
अंबाला- दिल्‍ली रेलमार्ग पर आज से 26 तक कई ट्रेनों के रूट बदले

जेएनएन, अंबाला। आज से 26 नवंबर तक अंबाला-दिल्‍ली रेल मार्ग पर ट्रेनों का आवागमन बाधित र‍हेगा। इस वजह से कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। दिल्ली में सब्जी मंडी और किशनगंज रेल सेक्शन पर सीमित ऊंचाई पर पुल की मरम्मत कार्य के कारण रेलवे यातायात प्रभावित रहेगा। करीब एक घंटे के ब्लाक के कारण अंबाला से जाने वाली 11 ट्रेनों का रूट बदला गया है।

loksabha election banner

24 नवंबर को प्रस्थान करने वाली रेलगाड़ी संख्या 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस बरास्ता लखनऊ-मुरादाबाद-सहारनपुर-अंबाला होकर जाएगी। रेलगाड़ी संख्या 11057 दादर-अमृतसर एक्सप्रेस बरास्ता ओखला-दिल्ली सफदरजंग-पटेल नगर-दयाबस्ती-आदर्श नगर दिल्ली होकर जाएगी। इस रेलगाड़ी को दिल्ली सफदरजंग स्टेशन पर ठहराव प्रदान किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: एक क्लिक पर देशी-विदेशी कॉलगर्ल, वेबसाइट चलाने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार

25 नंवबर को प्रस्थान करने वाली रेलगाड़ी संख्या 01707 जबलपुर-अटारी द्वि-साप्ताहिक विशेष रेलगाड़ी बरास्ता ओखला-दिल्ली सफदरजंग-पटेल नगर-दयाबस्ती-आदर्श नगर दिल्ली होकर जाएगी। रेलगाड़ी संख्या 14217 प्रयाग-चंडीगढ़ ऊंचाहार एक्सप्रेस बरास्ता खुर्जा-मेरठ सिटी-सहारनपुर होकर जाएगी। रेलगाड़ी संख्या 12473 अहमदाबाद- श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा स्वराज एक्सप्रेस बरास्ता ओखला-दिल्ली सफदरजंग-पटेल नगर-दयाबस्ती-आदर्श नगर दिल्ली होकर जाएगी। इस रेलगाड़ी को दिल्ली सफदरजंग स्टेशन पर ठहराव किया जाएगा।

ट्रेन संख्या 12919 इंदौर-जम्मूतवी मालवा एक्सप्रेस बरास्ता ओखला-दिल्ली सफदरजंग-पटेल नगर-दयाबस्ती-आदर्श नगर दिल्ली होकर जाएगी और दिल्ली सफदरजंग स्टेशन पर ठहराव प्रदान किया जाएगा। रेलगाड़ी संख्या 22455 साईनगर शिरडी-कालका सुपरफास्ट एक्सप्रेस बरास्ता ओखला-दिल्ली सफदरजंग-पटेल नगर-दयाबस्ती-आदर्श नगर होकर जाएगी। इस ट्रेन का दिल्ली सफदरजंग स्टेशन पर ठहराव होगा।

इसी तरह 26 नवंबर को प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 12497 नई दिल्ली-अमृतसर शाने-पंजाब एक्सप्रेस बरास्ता नई दिल्ली-हजरत निजामुद्दीन-पटेल नगर-दयाबस्ती-आदर्श नगर दिल्ली होकर जाएगी और दिल्ली सफदर जंग स्टेशन पर ठहराव होगा। रेलगाड़ी संख्या 12029 नई दिल्ली-अमृतसर शताब्दी एक्सप्रेस बरास्ता नई दिल्ली-हजरत निजामुद्दीन-पटेल नगर-दयाबस्ती-आदर्श नगर दिल्ली होकर जाएगी।

रेलगाड़ी संख्या 12011 नई दिल्ली-कालका शताब्दी एक्सप्रेस बरास्ता नई दिल्ली-हजरत निजामुद्दीन-पटेल नगर-दयाबस्ती-आदर्श नगर होकर जाएगी। रेलगाड़ी संख्या 22429 दिल्ली-पठानकोट एक्सप्रेस बरास्ता दिल्ली जंक्शन-दिल्ली शाहदरा-शामली-सहारनपुर होकर जाएगी।

यह भी पढ़ें: साजिश का ऐसा ताना बाना की दिमाग घूम जाए, बच्‍चों के बाद करनी थी पत्‍नी की हत्‍या


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.