Move to Jagran APP

रोहित जैन के सिर तीसरी बार सजा बार का ताज

बार एसोसिएशन के चुनाव में प्रधान पद के लिए कड़ा मुकाबला देखने को मिला। दो बार प्रधान रह चुके रोहित जैन ने अपने प्रतिस्पर्धी एवं मौजूदा प्रधान उमरीश गांधी को 79 वोट से हराकर तीसरी बार मैदान प्रधान बने।

By JagranEdited By: Published: Sat, 06 Apr 2019 10:08 AM (IST)Updated: Sat, 06 Apr 2019 10:08 AM (IST)
रोहित जैन के सिर तीसरी बार सजा बार का ताज
रोहित जैन के सिर तीसरी बार सजा बार का ताज

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर: बार एसोसिएशन के चुनाव में प्रधान पद के लिए कड़ा मुकाबला देखने को मिला। दो बार प्रधान रह चुके रोहित जैन ने अपने प्रतिस्पर्धी एवं मौजूदा प्रधान उमरीश गांधी को 79 वोट से हराकर तीसरी बार मैदान प्रधान बने। इस चुनाव में कुल 995 में से 927 वोट पड़े। प्रधान पद के लिए छह वोट निरस्त हो गए। जैसे ही चुनाव पर्यवेक्षक ने चुनाव के नतीजे घोषित किए रोहित जैन समर्थकों ने जैन का ढोल की थाप पर फूल मालाएं पहनाकर अभिवादन किया।

prime article banner

वहीं, उप प्रधान पद के लिए संदीप सिंह चौहान ने अपने निकटतम प्रतिस्पर्धी आरके परवाना को हराया। संदीप चौहान को 684 वोट पड़े जबकि आरके परवाना को 222 वोट पड़े और 21 वोट निरस्त हो गए। महासचिव पद के लिए रोहित गर्ग चुने गए। जिन्होंने 398 वोट हासिल किए जबकि निकटतम प्रतिद्वंद्वी गरिमा शर्मा को 334 व सुनील जैन को 184 वोट मिली। 11 वोट निरस्त हुए। इसी प्रकार संयुक्त सचिव पद पर दीपक कुमार माकन चुने गए जिन्हें 396 वोट मिली। उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी हर्ष साहनी को 268 व सुमित कुमार को 254 वोट मिले। कैशियर पद पर हर्ष वोहरा चुने गए जिन्हें 406 वोट मिले। निकटतम प्रतिस्पर्धी विजयपाल को 287 व व रमेश चंद भल्ला को 220 वोट मिले।

बता दें कि बार में 1400 सदस्य हैं लेकिन करीब 400 वकील ऐसे हैं जिन्होंने अपना शपथ पत्र बार में नहीं दिए या फंड क्लीयर नहीं हैं।

-------------------------

सुबह 10 से 4 बजे तक हुआ मतदान

सुबह 10 बजे से मतदान शुरू हो गया था। जो कि चार बजे तक निरंतर चलता रहा। इस चुनाव में सर्वाधिक वोट प्रधान पद के लिए पड़े। राजमहक राणा व सुधीर सहगल, पूर्व प्रधान सतपाल सिंह, पवन यादव आदि को चुनाव का संपन्न कराने का जिम्मा दिया गया था। शाम करीब छह बजे एडवोकेट सुधीर सहगल ने चुनाव के नतीजों की घोषणा की।

----------------------------------

इस बार भी चुनाव नहीं जीत पाई महिला एडवोकेट

बार एसोसिएशन के इतिहास में अभी तक कोई महिला प्रधान नहीं बन पाई है। इस चुनाव में महासचिव पद पर खड़ी एडवोकेट गरिमा शर्मा को शिकस्त झेलनी पड़ी। हालांकि, कार्यकारिणी के लिए पहले ही चयनित चार सदस्यों में एक महिला एडवोकेट अनीता शामिल हैं। कार्यकारिणी में चार सदस्यों के लिए चार ही नाम आए थे। अन्य तीन आशुतोष शर्मा, दीपक मंगवाना व गुलाब सिंह शामिल हैं।

----------------

नए चैंबर और ग्रुप हाउसिग प्राथमिकता

नव नियुक्त प्रधान एडवोकेट रोहित जैन ने कहा कि वकीलों के लिए नए चैंबर बनवाना व ग्रुप हाउसिग उनका ध्येय रहेगा। किसी पार्टी विशेष से जुड़े होने के सवाल पर कहा कि बार प्रेसिडेंट होते हुए वह किसी भी पार्टी से संबंधित नहीं हैं। बार में कोई पार्टी नहीं है। बता दें कि रोहित जैन के पिता एसके जैन बार के सात बार प्रधान व माता किरण बाला जैन बार काउंसिल की पांच बार सदस्य रह चुकी हैं।

---------------------------

2009 से 2018 तक इस तरह चुने गए प्रधान व उप प्रधान

वर्ष प्रधान उप प्रधान

2009 बीएस जसपाल संदीप शर्मा

2010 एसके जैन रणधीर सिंह

2011 एसके जैन चुन्नी लाल शर्मा

2012 राजबीर सिंह हर्ष कुमार

2013 सतपाल सिंह दिलबाग सिंह

2014 शियम सिंह अमित गुप्ता

2015 इकबाल सिंह मंतोष सिंह

2016 रोहित जैन विनोद भारद्वाज

2017 रोहित जैन विकास अग्रवाल

2018 उमरीश गांधी सुधीर सहगल

2019 रोहित जैन संदीप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.