Move to Jagran APP

राजनाथ ने की एक और सर्जिकल स्ट्राइक की पुष्टि, कहा- जागरण में सब छप चुका

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिं‍ह ने पााक में की गई दूसरी सर्जिकल स्‍ट्राइक की पुष्टि की है। उन्‍होंने संकेतों में इसकी पुष्टि की, लेकिन कहा कि हमारी बोलने की कुछ सीमाएं हैं।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Sun, 30 Sep 2018 10:53 PM (IST)Updated: Mon, 01 Oct 2018 08:38 AM (IST)
राजनाथ ने की एक और सर्जिकल स्ट्राइक की पुष्टि, कहा- जागरण में सब छप चुका
राजनाथ ने की एक और सर्जिकल स्ट्राइक की पुष्टि, कहा- जागरण में सब छप चुका

अंबाला, [दीपक बहल]। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिं‍ह ने भारत द्वारा पााकिस्‍तान में की गई दूसरी सर्जिकल स्‍ट्राइक की पुष्टि की है। उन्‍होंने भारतीय सेना द्वारा गुरुवार को की गई दूसरी सर्जिकल स्ट्राइक की पुष्टि यहां की। इसके पहले गृहमंत्री शुक्रवार को मुजफ्फरनगर में यह संकेत दे चुके थे कि 'कुछ हुआ है', इससे ज्यादा उन्होंने बोलने से इन्कार कर दिया था। इसके बाद पाकिस्‍तान में दूसरी सर्जिकल स्ट्राइक किए जाने की चर्चा शुरू हो गई थी।

loksabha election banner

दैनिक जागरण से रविवार को विशेष बातचीत में जब इस बारे में उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमारी भी बोलने की सीमाएं होती हैं, वैसे भी दैनिक जागरण में सब छप चुका है। उनका इशारा, रविवार को जागरण में छपी खबर 'एक और सर्जिकल स्ट्राइक, 15 पाकिस्तानी सैनिक मार गिराए' की तरफ था।

इसके पहले केंद्रीय गृह मंत्री ने अंबाला के शहजादपुर की अनाज मंडी में विकास रैली को संबोधित करते हुए कहा कि देश की सीमाएं करीब साढ़े 22 हजार किलोमीटर लंबी हैं। इसीलिए यहां तारों से नहीं बल्कि तकनीक से काम लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश में पहली बार सीमाओं की सुरक्षा को और सुदृढ़ बनाने को इजरायल की तर्ज पर इंटिग्रेटेड बॉर्डर सिक्योरिटी सिस्टम अपनाया जा रहा है। अधिकारी दूर कंट्रोल रूम से सीमा की सभी गतिविधियां देखकर फोर्स को आदेश देंगे और तुरंत घुसपठियों को खत्म कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सुरक्षा ही नहीं बल्कि देश की आन-बान और शान पर भी जब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, किसी भी तरह से आंच नहीं आने देंगे।

राफेल मामले में बिना सोचे कांग्रेस ने की राजनीति

राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस राफेल पर जुड़ी जानकारी सार्वजनिक करके क्या पाकिस्तान को उसके बारे में बताना चाहती है। राजनाथ ने कहा कि भारत 2030 में विश्व की तीसरी सबसे बड़ी ताकत होगा। जनधन स्कीम के तहत देश में 32 करोड़ खाते खुलवाकर गिनीज बुक रिकार्ड में भारत ने नाम दर्ज कर लिया है। 2030 तक भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देशों में शामिल हो जाएगा।

एक-एक भगोड़े के जबड़े में हाथ डालकर निकाल लेंगे पैसा

उन्होंने कहा कि बैंकों के मोटी रकम लेकर भागे एक-एक भगोड़े को देश में लाएंगे और उनके जबड़े में हाथ डालकर सारे पैसे निकाल लिए जाएंगे। नक्सल समस्या पर कहा, हमने बदल दिए समीकरण यूपीए सरकार में 135 जिलों में नक्सलवाद फैला था। इसमें नेताओं को भून दिया जाता था और मरने वालों में सुरक्षा कर्मियों की संख्या सबसे ज्यादा होती थी। हमने समीकरण बदल दिए हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.