Move to Jagran APP

फोर्टीफाइड आटे में कीड़े से लोगों में नाराजगी, बोले- मिले गेहूं

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग का फोर्टीफाइड आटा जनता को रास नहीं आ रहा है क्योंकि आटे में कभी कीड़े तो कभी सुरसरी निकलने का सिलसिला जारी है। इसी के चलते खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को भी कई बार फजीहत झेलनी पड़ी है।

By JagranEdited By: Published: Sun, 25 Aug 2019 08:40 AM (IST)Updated: Sun, 25 Aug 2019 08:40 AM (IST)
फोर्टीफाइड आटे में कीड़े से लोगों में नाराजगी, बोले- मिले गेहूं
फोर्टीफाइड आटे में कीड़े से लोगों में नाराजगी, बोले- मिले गेहूं

जागरण संवाददाता, अंबाला : खाद्य एवं आपूर्ति विभाग का फोर्टीफाइड आटा जनता को रास नहीं आ रहा है, क्योंकि आटे में कभी कीड़े तो कभी सुरसरी निकलने का सिलसिला जारी है। इसी के चलते खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को भी कई बार फजीहत झेलनी पड़ी है। इसीलिए जनता गेहूं की सप्लाई बहाल करने की मांग कर रही है। मुलाना विधायक संतोष सारवान भी इसको लेकर आपत्ति उठा चुकी है कि जो आटा जानवरों के खाने लायक नहीं उसे जनता में मत बांटा जाए।

loksabha election banner

जिला खाद्य एवं आपूर्ति ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत फोर्टीफाइड आटे की योजना सितंबर 2018 में शुरू की थी और बीपीएल और ओपीएच श्रेणी के उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट पांच किलोग्राम आटा उपलब्ध कराया जा रहा है। वहीं, एएवाइ लाभार्थियों को 35 किलोग्राम आटा दिया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि आयरन की कमी को दूर करने के लिए गेहूं की बजाय यह विटामिन युक्त आटा वितरित करने का निर्णय लिया गया है। इसमें आयरन, फोलिक एसिड और विटामिन बी12 जैसे विटामिन शामिल हैं। इस आटे की सप्लाई का जिम्मेदारी सरकार की ओर से द हरियाणा स्टेट कारपोरेटिव सप्लाई एंड मार्केटिग फेडरेशन लिमिटेड (हैफेड) को सौंप रखी है।

-------

2187 टन आटा हो रहा सप्लाई

जिले में 1.39 लाख राशनकार्ड धारक हैं। इनमें 5.73 हजार राशन कार्ड धारकों को राशन मिल रहा है। हर माह करीब 2187 टन फोर्टीफाइड आटा इन राशन कार्ड धारकों को सप्लाई हो रहा है। आटे के अलावा इन्हें राशन डिपो पर गेहूं, बाजरा, चीनी, सरसों का तेल भी दिया जा रहा है।

---------

फोटो : 17

फोर्टीफाइड आटा कुछ समय के बाद खराब हो जाता है। जो आटा मिलता है वह भी कई बार खराब होता है। कीड़े तक निकलते हैं। इसीलिए गेहूं की सप्लाई दोबारा से बहाल होनी चाहिए।

-सुभाष जोशी

------

फोटो : 18

गेहूं दे विभाग

जुलाई में सप्लाई आई थी उसमें कीड़े थे। अगस्त की जो सप्लाई आई है वह ठीक है। आटे में 10 से 12 दिन के बाद कीड़े पड़ जाते हैं। इसीलिए आटे की जगह गेहूं की सप्लाई दी जाए।

-अर्जुन दास धीमान, शहजादपुर

-----------

छह खंड में यह स्थिति

राशन कार्ड एएवाई सीबीपीएल ओपीएच एसबीपीएल

कैंट 4035 3455 14570 9357

सिटी 3654 21940 73411 29341

साहा 604 1067 3538 455

बराड़ा 1123 3292 8539 618

शहजादपुर 542 2238 6142 2532

मुलाना 254 960 4173 498

नारायणगढ़ 628 3026 11678 2634

केसरी 140 962 4179 762

मटहेड़ी 2720 1834 4527 916

नन्यौला 583 954 1515 170

उगाला 324 552 1209 233

नोट : इस आंकड़े में नए कार्ड धारक शामिल नहीं है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.