Move to Jagran APP

कांग्रेस की टिकट पर चुनाव जीतने वाले मेहता एचजेपी में हुए शामिल

नगर निगम अंबाला के लिए सीनियर डिप्टी मेयर का मुकाबला पहले कड़ा था लेकिन अब गेंद विनोद शर्मा की पार्टी के पाले में जाती दिख रही हैं।

By JagranEdited By: Published: Fri, 15 Jan 2021 07:35 AM (IST)Updated: Fri, 15 Jan 2021 07:35 AM (IST)
कांग्रेस की टिकट पर चुनाव जीतने वाले मेहता एचजेपी में हुए शामिल
कांग्रेस की टिकट पर चुनाव जीतने वाले मेहता एचजेपी में हुए शामिल

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : नगर निगम अंबाला के लिए सीनियर डिप्टी मेयर का मुकाबला पहले कड़ा था, लेकिन अब गेंद विनोद शर्मा की पार्टी के पाले में जाती दिख रही हैं। कांग्रेस की टिकट पर निगम चुनाव में जीतने वाले राजेश मेहता ने हरियाणा जनचेतना पार्टी (वी) को ज्वाइन कर लिया है। पार्टी के अध्यक्ष विनोद शर्मा ने उनका स्वागत किया है। अब हाउस में भाजपा व एचजेपी के पार्षदों की संख्या जहां 8-8 हो चुकी है, वहीं कांग्रेस व एचडीएफ के दो-दो पार्षद हैं।

loksabha election banner

माना जा रहा था कि सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर पद के लिए खींचतान और तेज होगी पर अब ऐसा नहीं लग रहा। उल्लेखनीय है पार्षद राजेश मेहता पहले विनोद शर्मा की टीम के ही सदस्य रहे थे। उन्होंने एचजेपी को छोड़कर कांग्रेस को ज्वाइन कर लिया था और कांग्रेस की टिकट पर ही नगर निगम अंबाला के वार्ड नंबर पांच से चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की थी। वीरवार को उन्होंने कांग्रेस को छोड़ एचजेपी को ज्वाइन कर लिया। सूत्रों का कहना है कि आने वाले दिनों में कुछ ओर पार्षद एचजेपी में शामिल हो सकते हैं। फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन आज होगा : डीसी

डीसी अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि जिला के चारों विधानसभा चुनाव क्षेत्रों 03-नारायणगढ़, 04-अंबाला कैंट, 05-शहर तथा 06-मुलाना (आरक्षित) में फोटोयुक्त मतदाता सूचियों को अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी 2021 को किया जाएगा। 16 नवम्बर 2020 से 15 दिसम्बर 2020 तक 22433 नए नाम फोटोयुक्त मतदाता सूची में और दर्ज हुए हैं तथा 1592 नाम मतदाता सूची से काटे गए हैं व 5014 मतदाताओं के ब्योरों में शुद्धि हुई है। कुल मतदाता 876799 हैं जिनमें 464195 पुरुष मतदाता व412604महिला मतदाता शामिल हैं।

नारायणगढ़ विधानसभा क्षेत्र के तहत कुल 188972 मतदाता हैं जिनमें 100750 पुरुष व 88222 महिला मतदाता शामिल हैं। इसी प्रकार 04-कैंट विधानसभा क्षेत्र के तहत कुल 201566 मतदाता हैं जिनमें 106773 पुरुष व 94793 महिला मतदाता शामिल हैं। 05-अम्बाला शहर विधानसभा क्षेत्र के तहत कुल 264324 मतदाता हैं जिनमें 138239 पुरुष व 126085 महिला मतदाता शामिल हैं। इसी प्रकार 06-मुलाना (आरक्षित) विधानसभा क्षेत्र के तहत कुल 221937 मतदाता हैं जिनमें 118433 पुरुष व 103504 महिला मतदाता शामिल हैं। चारों विधानसभा क्षेत्र के तहत कुल 4172 सर्विस वोटर हैं जिनमें 3943 पुरुष व 229 महिला सर्विस वोटर शामिल हैं। जिला में कुल 924 मतदान केंद्र हैं जिनमें नारायणगढ़ में 211, कैंट में 194, शहर में 258 तथा मुलाना विधानसभा क्षेत्र में 261 पोलिग बूथ शामिल हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.