जागरण संवाददाता, अंबाला: राजकीय महिला महाविद्यालय शहजादपुर में मतदान में भागीदारी हम सबकी जिम्मेदारी.. विषय पर मेहंदी व नाखून सजावट प्रतियोगिता हुई। जोकि महिला प्रकोष्ठ, एनएसएस व इलेक्टोरल क्लब की ओर से आयोजित करवाई गई थी। प्रो. डॉ. निर्मल सिंह ने बताया कि छात्राओं ने चुनाव संबंधी अनेक प्रक्रियाओं को मेहंदी के डिजाइनों के माध्यम से हाथों पर प्रदर्शित किया। कार्यकारी प्राचार्य डॉ. कश्मीर सिंह ने बतौर मुख्यातिथि छात्रों को मतदान का महत्व बताते हुए कहा कि चुनाव के प्रति जागरूकता की यह अनूठी पहल है। आयोजित हुई प्रतियोगिता में आशु ने पहला, प्रीति ने दूसरा, शिवानी ने तीसरा व मंजू ने सांत्वना पुरस्कार हासिल किया। बेहतरीन प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर प्रो. पूनम, प्रो. अंकिता, प्रो. मोनिका, प्रो. योगिता, प्रो. नताशा, प्रो. नसीब सिंह, प्रो. मुथरा सिंह तथा समस्त स्टाफ मौजूद रहे।
Posted By: Jagran
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप