अंबाला, जागरण संवाददाता। रविवार को निसा एवं फेडरेशन आफ प्राइवेट स्कूल वेलफेयर द्वारा आयोजित पुस्तकालय हर विद्यालय कार्यक्रम में प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज शामिल हुए। इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि किताबों को पढ़ने से ज्ञान बढ़ता है, वहीं टीवी और मोबाइल ने बच्चों को किताबों से दूर कर दिया है।

रविवार को निसा एवं फेडरेशन आफ प्राइवेट स्कूल वेलफेयर द्वारा आयोजित पुस्तकालय हर विद्यालय कार्यक्रम के दौरान अनिल विज बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस दौरान संस्था के अध्यक्ष कुलभूषण शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और इसके बारे में जानकारी दी। संस्था द्वारा जिले के 60 स्कूलों को पांच-पांच सेट किताबों के वितरित किए।

यह भी पढ़ें Haryana Crime: हैकर ने किया दुष्कर्म का प्रयास, चैट वायरल की धमकी दे रुपये मांगे

बच्चों को किताब देना सराहनीय कार्य

गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि किताबों को रखने के लिए स्कूलों को एक-एक अलमारी दी जाएगी। विज ने कहा कि बच्चों को किताबें देना सराहनीय कार्य है। इस कार्य से बच्चों में पढ़ने की आदत बढ़ेगी जोकि टीवी व मोबाइल के आने से कम हुई है। उन्होंने कहा जब टीवी व मोबाइल नहीं थे, तब हम भी बहुत किताबें पढ़ते थे। कालेज या सेंट्रल स्टेट लाइब्रेरी से किताबों लाकर इन्हें पढ़ते थे। गहन चिंतन के बाद लेखकों ने अलग-अलग विषयों पर अपनी पुस्तकें लिखी हैं, जिनसे बच्चों का ज्ञानवर्धन बढ़ता है और बच्चे जानकारी लेते हैं। ज्ञान होना अलग बात है और बुद्धिमान होना अलग बात है। ज्ञान भी होना चाहिए और बुद्धिमान भी होना चाहिए।

यह भी पढ़ें Hisar News: अहाता और दो चिकन कार्नर पर पिलाई जा रही थी शराब, संचालकों पर मामला दर्ज

मोबाइल और टीवी ने किताबों से दूर किया

इस कार्यक्रम के दौरान गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि आज के मौजूदा समय ने मोबाइल और टीवी ने हमें किताबों से दूर कर दिया है। उन्होंने कहा हमारे देश का सारा ज्ञान किताबों में है, मगर हम पुस्तकों से दूर है। आज मोबाइल व टीवी से हमें वह ज्ञान नहीं मिलता जो किताबों से मिलता है। कुलभूषण शर्मा ने कहा कि संस्था ने शिक्षा के क्षेत्र में सारे हिंदुस्तान में बेहतर कार्य किया है।

उन्होंने आगे कहा कि जितने भी शिक्षण संस्थान हैं उनकी समस्याएं है चाहे प्रदेश स्तर पर या राष्ट्रीय स्तर पर उनका समाधान करने के लिए लगातार संस्था प्रयासरत रहती है। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि नीरज जैन, आज्ञापाल सिंह, तिलकराज तनेजा व अन्य मौजूद रहे।

Edited By: Swati Singh