Move to Jagran APP

Haryana: सिरसा जिले के ऐलनाबाद में चालीस साल का इंतजार खत्म, हो सकेंगे पोस्टमार्टम

सिरसा जिले स्थित ऐलनाबाद में अब पोस्‍टमार्टम हो सकेंगे। चालीस साल का इंतजार अब खत्‍म हो चुका है। इसी बीच सीएमओ ने निरीक्षण के लिए टीम भेजी गई। वहीं स्टॉफ की भी नियुक्ति की गई। भाजपा-जजपा समन्वयक मीनू बेनीवाल के प्रयासों से मोर्चरी होगी शुरू।

By Jagran NewsEdited By: Himani SharmaPublished: Sun, 29 Jan 2023 12:01 PM (IST)Updated: Sun, 29 Jan 2023 12:01 PM (IST)
Haryana: सिरसा जिले के ऐलनाबाद में चालीस साल का इंतजार खत्म, हो सकेंगे पोस्टमार्टम
सिरसा जिले के ऐलनाबाद में चालीस साल का इंतजार खत्म, हो सकेंगे पोस्टमार्टम

राज्य ब्यूरो,चंडीगढ़: हरियाणा की राजनीति के केंद्र सिरसा जिले के ऐलनाबाद के सरकारी अस्पताल में अब पोस्टमार्टम हो सकेंगे। चालीस वर्षों से लोगों की यह मांग चली आ रही थी। स्थिति यह है कि यहां के अस्पताल में मोर्चरी के लिए भवन भी था, लेकिन इसे शुरू नहीं किया जा सका। ऐसे में बिल्डिंग भी जर्जर हो गई। अब भाजपा-जजपा गठबंधन के समन्वयक मीनू बेनीवाल के प्रयासों से न केवल बिल्डिंग की मरम्मत हुई है बल्कि इसमें तमाम तरह का सामान भी उपलब्ध करवाया जा चुका है।

loksabha election banner

Fatehabad: भूना में बेसहारा पशुओं को छोड़ा तो लगेगा 21 हजार जुर्माना, एफआइआर होगी दर्ज

अगले सप्ताह ही मोर्चरी को शुरू कर दिया जाएगा। सिरसा के सीएमओ के निर्देश पर डॉक्टरों की एक टीम मोर्चरी का निरीक्षण भी कर चुकी है। पोस्टमार्टम से जुड़े स्टॉफ की नियुक्ति से लेकर सभी जरूरी उपकरण अब यहां मुहैया करवाए जा चुके हैं। पोस्टमार्टम के लिए भी लोगों को चालीस किमी दूर सिरसा जाना पड़ता था। लम्बे समय से यह मांग चली आ रही थी लेकिन पूर्व की किसी भी सरकार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया।

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मोर्चरी को शुरू करने के लिए सही पाया है। टीम में डॉ़ वेद बेनीवाल एसडीएम, डॉ़ मनीष बंसल, डॉ़ आरके दहिया, विरेंद्र सिंह डीएसपी, डॉ़ हरप्रीत कौर तथा पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी भी शामिल थे। दरअसल, ऐलनाबाद में पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र था। 1998 में इसे अपग्रेड करके सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया गया।

Ambala Accident: जीटी रोड पर डिवाइडर से टकराई स्कार्पियो, बच्चे सहित तीन घायल

2017 में ऐलनाबाद में 30 बिस्तरों का उपमंडल नागरिक अस्पताल बनाया गया। कुछ समय पहले ही इस अस्पताल को 50 बिस्तरों का किया है। संसाधन और सुविधाओं के अभाव में यह अस्पताल क्षेत्र के लोगों की स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर खरा नहीं उतर रहा था। कप्तान मीनू बेनीवाल ने मोर्चरी को शुरू करने को लेकर अपनी तरफ से पहल की है। उन्होंने अपनी तरफ से आवश्यक सामान मोर्चरी में दिया। अब स्टाफ की ट्रेनिंग भी हो चुकी है। माना जा रहा है कि अगीले ही सप्ताह इसे विधिवित रूप से शुरू किया जा सकता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.