Haryana Earthquake: रात में अचनाक हिलने लगे कुर्सी-सोफे-पंखे, भूकंप के झटकों से हिला हरियाणा

Haryana Earthquake हरियाणा में भी भूकंप के झटके मंगलवार रात को महसूस किए गए। रात को अचानक और लोगों के घरों की छतों पर लगे पंखे हिलने लगे। कुछ देर तक तो लोगों को समझ में ही नहीं आया कि आखिर हो क्या रहा है।