Move to Jagran APP

Anil Vij के दरबार में फिर पहुंचे फरियादी, गृह मंत्री ने अफसर से कहा- 'आप कार्रवाई करोगे या मैं करूं'

Anil Vij Janta Darbar शनिवार को प्रदेश के कोने-कोने से सैकड़ों फरियादी अपनी फरियादें लेकर गृह मंत्री अनिल विज के निवास पर पहुंचे। अपने आवास पर उन्होंने जनता की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के दिशा-निर्देश दिए।

By Jagran NewsEdited By: Rajat MouryaPublished: Sat, 27 May 2023 07:12 PM (IST)Updated: Sat, 27 May 2023 07:12 PM (IST)
Anil Vij के दरबार में फिर पहुंचे फरियादी, गृह मंत्री ने अफसर से कहा- 'आप कार्रवाई करोगे या मैं करूं'
अनिल विज के दरबार में सैकड़ों की संख्या में पहुंचे फरियादी।

अंबाला, जागरण संवाददाता। हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के निवास पर प्रदेश भर से प्रतिदिन सैकड़ों की तादाद में फरियादी अपनी फरियाद लेकर पहुंच रहे हैं। जनता दरबार बंद होने के बावजूद भी यहां लोगों की कतारें लग रही है। शनिवार को प्रदेश के कोने-कोने से सैकड़ों फरियादी अपनी फरियादें लेकर विज के निवास पर पहुंचे। अपने आवास पर उन्होंने जनता की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के दिशा-निर्देश दिए। विज ने कहा कि कई साल से केस की जांच पूरी नहीं हुई ऐसा कैसे चलेगा। गृह मंत्री ने मामले में तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए।

loksabha election banner

भरी पंचायत में व्यक्ति को गोली मारी, पत्नी ने दी शिकायत

सोनीपत से आई महिला ने बताया कि उसके पति को गत दिनों भरी पंचायत में आरोपियों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी। उसका आरोप था कि इस मामले में आरोपित अभी तक पकड़े नहीं गए हैं। विज ने सोनीपत पुलिस कमिश्नर को मामले में कार्रवाई एवं आरोपितों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।

'आप कार्रवाई करोगे या फिर मैं करूं'

जींद के पिल्लूखेड़ा से आए व्यक्ति ने उसके साथ पांच लाख रुपए ठगी के मामले में कार्रवाई नहीं होने की शिकायत की। उसका आरोप था कि मामला पांच वर्ष पुराना है और पुलिस ने न तो आरोपित तो अब तक पकड़ा न ही उसके पैसे की रिकवरी हुई है।

गृह मंत्री अनिल विज ने एसपी जींद को फोन पर फटकार लगाई और कहा कि "पांच साल पुराना केस अब तक हल क्यों नहीं हुआ, इस मामले में अब तक कार्रवाई क्यों नहीं की गई, आप इस मामले में कार्रवाई करो नहीं तो मैं लापरवाह स्टाफ पर एक्शन लूंगा"। उन्होंने एसपी को मामले की रिपोर्ट भी देने के निर्देश दिए।

महिला से मारपीट व छेड़छाड़ मामले में एसआइटी गठित

इंद्री से आई महिला ने पुलिस स्टाफ पर उससे मारपीट एवं छेड़छाड़ के आरोप लगाए। उसने बताया कि मामले की शिकायत उसने पहले स्थानीय पुलिस से की थी, मगर इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। गृह मंत्री ने मामले में एसआइटी गठित कर जांच के निर्देश दिए।

IG रोहतक से बोले विज- जब पूरे साक्ष्य हैं तो आरोपित गिरफ्त में क्यों नहीं

अनिल विज से सोनीपत से आए परिवार ने हत्या के मामले में कार्रवाई नहीं होने की शिकायत की। परिवार ने कहा कि हत्या मामले में सारे सबूत हैं और पुलिस को यह सबूत भी उपलब्ध कराए गए हैं, मगर पुलिस ने अब तक आरोपितों को गिरफ्तार नहीं किया है। विज ने रोहतक आईजी को फोन पर कहा कि जब सारे सबूत पुलिस के पास हैं तो अब तक आरोपितों को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया।

महिला के 164 के बयान हुए तो कार्रवाई क्यों नहीं

फरीदाबाद से आई महिला ने विज को शिकायत देते हुए आरोप लगाए कि उसके साथ व्यक्ति ने शारीरिक शोषण किया और उसकी बच्ची के साथ भी गलत हरकतें की। इस मामले में केस दर्ज होने के बावजूद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। विज ने मामले में फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर से सवाल किए कि जब इस केस में 164 के बयान हो चुके हैं तो पुलिस द्वारा अब तक एक्शन क्यों नहीं लिया गया। उन्होंने इस मामले में तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.