हरियाणा में बिजली-पानी थाने बनेंगे जल संरक्षण अभियान के वाहक, पूरे राज्य में बढ़ाई गई चौकसी
हरियाणा पुलिस ने बिजली व पानी की चोरी करने वालों से एक जनवरी से 30 अप्रैल 2023 तक 64.47 करोड़ का राजस्व संग्रह किया है। अब तक बिजली चोरी के कुल 24 हजार 187 मामले दर्ज किये गये हैं।

चंडीगढ़, राज्य ब्यूरो। हरियाणा में नहरी पानी और बिजली की चोरी रोकने के लिए बिजली-पानी थानों की पुलिस सक्रिय हो गई है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा जल प्रबंधन और संरक्षण पर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला के बाद बिजली-पानी थानों ने पूरी मुस्तैदी के साथ नहरी पानी व बिजली की चोरी रोकने का अभियान तेज करने का निर्णय लिया है। पुलिस महानिरीक्षक राजेंद्र कुमार की देखरेख में यह अभियान पूरे राज्य में चलेगा।
प्रदेश में बिजली-पानी थानों की संख्या आठ है, जिन्हें जरूरत के हिसाब से बढ़ाने का प्रस्ताव भी है। एक यूनिट बिजली बनाने में 850 ग्राम कोयला और 1.8 लीटर पानी की जरूरत होती है। इसलिए पानी व बिजली की महत्ता को समझते हुए बिजली-पानी थानों की पुलिस को इनकी चोरी रोकने के लिए सक्रिय हो जाने को कहा गया है। बिजली व नहरी पानी की चोरी में हिसार, फरीदाबाद, रोहतक, जींद, करनाल और रेवाड़ी जिले सबसे ऊपर हैं।
हिसार नहरी पानी चोरी में अव्वल
समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस महानिरीक्षक राजेंद्र कुमार ने संबंधित थाना प्रभारियों को इन जिलों में बिजली व नहरी पानी की चोरी रोकने का अभियान सख्ती से चलाने के निर्देश दिये हैं। समीक्षा बैठक में जानकारी दी गई कि एक जनवरी से 30 अप्रैल 2023 तक हरियाणा के सभी जिलों में नहरी पानी चोरी की 311 शिकायतें दर्ज की गई, जिसमें सर्वाधिक 149 शिकायतें हिसार बिजली पानी थाना में दर्ज हुई हैं।
अंबाला-गुरुग्राम में पानी चोरी की एक भी शिकायत नहीं
दूसरे नंबर पर फरीदाबाद बिजली-पानी थाने के अंतर्गत कुल 135 शिकायतें दर्ज हुई हैं। रोहतक बिजली पानी-थाना क्षेत्र में 16 शिकायतें, जींद क्षेत्र में पांच, करनाल तथा रेवाड़ी क्षेत्रों में तीन-तीन शिकायतें दर्ज हुई है। अंबाला और गुरुग्राम थाना क्षेत्रों में पानी चोरी की एक भी शिकायत दर्ज नहीं हुई है। इससे यह महसूस किया गया कि हिसार और फरीदाबार क्षेत्र में पानी की महत्ता को लेकर विशेष अभियान चलाने की जरूरत है।
हरियाणा पुलिस ने बिजली व पानी की चोरी करने वालों से एक जनवरी से 30 अप्रैल 2023 तक 64.47 करोड़ का राजस्व संग्रह किया है। अब तक बिजली चोरी के कुल 24 हजार 187 मामले दर्ज किये गये है, जिनमें अंबाला में 1641, करनाल 1619, रोहतक 2349, जींद 2711, हिसार 4637, रेवाड़ी 4528, गुरूग्राम 4216 और फरीदाबाद में 2486 बिजली चोरी के मामले शामिल हैं। बैठक में पुलिस अधीक्षक करण गोयल व अधीक्षण अभियंता वैभव अरोड़ा सहित हरियाणा के बिजली-पानी थानों के निरीक्षक एवं उपनिरीक्षक उपस्थित रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।