Move to Jagran APP

जरा सी लापरवाही कर सकती है बर्बाद, जाल में फंस कर गंवा सकते हैं जमा पूंजी

आपने जरा सी लापरवाही की तो जिंदगी भर की जमा पूंजी गंवा बैठेंगे। ऑनलाइन ठगी का खेल हरियाणा में भी धड़ल्‍ले से चल रहा है। ठगी का सारा खेल झारखंड से चल रहा है।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Thu, 23 Aug 2018 10:42 AM (IST)Updated: Sat, 25 Aug 2018 05:20 PM (IST)
जरा सी लापरवाही कर सकती है बर्बाद, जाल में फंस कर गंवा सकते हैं जमा पूंजी
जरा सी लापरवाही कर सकती है बर्बाद, जाल में फंस कर गंवा सकते हैं जमा पूंजी

अंबाला, [दीपक बहल]। जरा सी लापरवाही बहुत भारी पड़ सकती है और आप अपनी मेहनत की कमाई गंवा स‍कते हैं। एनसीआर और दिल्ली के साथ हरियाणा में ऑनलाइन ठगी का खेल धड़ल्‍ले से चल रहा है आैर इसे झारखंड से चलाया जा रहा है। तमाम प्रयासों के बावजूद पुलिस के लिए इन शातिर खिलाडि़यों तक पहुंचा मुश्किल हो रहा है। इस तरह की वारदात के तार झारखंड के जामताड़ा जिले से जुड़े हैं।

loksabha election banner

झारखंड से चलता है ऑनलाइन ठगी का खेल, 13 बैंक खाते और नौ मोबाइल की आइडी फर्जी

ठगी करने वाले जंगलों से अपना नेटवर्क चलाते हैं। उन्होंने ही 36 लाख का रिफंड बताकर अंबाला के रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल करतार सिंह हुड्डा को 50 लाख रुपये की ठगी कर ली थी। उन्होंने ठगों के कहने पर दिल्ली, नोएडा, ग्वालियर और फरीदाबाद के 13 बैंक खातों में रकम डाली थी।

रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल को 36 लाख का रिफंड बताकर ठगे थे 50 लाख रुपये

अंबाला पुलिस की जांच में ये सभी बैंक खाते फर्जी निकले हैं। इतना ही नहीं जिन मोबाइल नंबरों से हुड्डा से संपर्क किया गया उन नौ मोबाइल नंबर भी फर्जी आइडी पर लिए गए हैं। जामताड़ा नक्सल प्रभावित होने कारण पुलिस फूंक-फूंक कर कदम रख रही है।

-----------------

36 लाख देने के लिए सबसे पहले ठगे 32 हजार

अंबाला छावनी के डिफेंस कालोनी निवासी रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल करतार सिंह हुड्डा की शिकायत पर पंजोखरा पुलिस ने 26 अप्रैल 2018 को लेफ्टिनेंट कर्नल रणधीर सिंह, एके खुराना, राजीव शर्मा, ओपी शर्मा, अमर माथुर, आरएमएस मलिक, आरके चावला, स्वर्ण और रामधन वर्मा के खिलाफ पंजोखरा पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था।

दिल्ली, नोएडा, ग्वालियर और फरीदाबाद के 13 बैंक खातों में डलवाई गई थी रकम

हुड्डा को आई पहली कॉल लेफ्टिनेंट कर्नल बनकर रणधीर सिंह ने ही की थी। उसने बताया था कि आपका आर्मी ग्रुप इंश्योरेंस का करीब 36 लाख का रिफंड आया है, इसके लिए आपको 32 हजार रुपये जमा करवाने होंगे। 32 हजार के बाद दिल्ली, छिनवाड़ा, नोएडा, फरीदाबाद और ग्वालियर आदि के बैंक खातों में धीरे-धीरे कर 50 लाख रुपये डलवा लिए। एसपी अशोक कुमार ने कहा कि सभी बैंकों से फर्जी दस्तावेज लेकर तफ्तीश को आगे बढ़ाया जा रहा है। उनका कहना है कि सभी ठगी का सीधा ङ्क्षलक झारखंड के जामताड़ा में मिलता है।

---------------

सावधान रहे आप, न बताएं मोबाइल पर डिटेल

अगर आपके मोबाईल फोन पर कॉल आए और कोई आपसे आपके एटीएम कार्ड का नंबर और पिन पूछे तो सावधान रहें। पिन नंबर बताते ही आपके खाते से राशि गायब हो जाएगी और आपको यह भी पता नहीं लग पाएगा कि आपके खाते से किसने राशि गायब कर दी। इसके अलावा जिस नंबर से आपके पास कॉल आई थी वह भी बंद मिलेगा। साइबर क्राइम से जुड़े युवा एवं लड़कियां ज्यादा पढ़ी-लिखी भी नहीं हैं, मगर फर्राटेदार इंग्लिश एंव शुद्ध हिंदी बोलते हैं, ताकि सामने वाला प्रभावित होकर उसके चंगुल में फंस जाए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.