Move to Jagran APP

22 को आठ घंटे का मेगा ब्लॉक, बदला ट्रेनों का शेड्यूल

सहारनपुर-अंबाला सेक्शन पर 22 दिसंबर को सबवे निर्माण के चलते आठ घंटे का मेगा ब्लॉक लिया जाएगा। इससे दिल्ली देहरादून हिमाचल प्रदेश हरिद्वार आदि स्थानों को जाने वाली ट्रेनों का शेड्यूल बदल गया है। सहारनपुर-अंबाला रूट पर चलने वाली ट्रेनों को रद और कुछ ट्रेनों को रोक-रोक कर चलाया जाएगा।

By JagranEdited By: Published: Fri, 20 Dec 2019 07:10 AM (IST)Updated: Fri, 20 Dec 2019 07:10 AM (IST)
22 को आठ घंटे का मेगा ब्लॉक, बदला ट्रेनों का शेड्यूल
22 को आठ घंटे का मेगा ब्लॉक, बदला ट्रेनों का शेड्यूल

जागरण संवाददाता अंबाला : सहारनपुर-अंबाला सेक्शन पर 22 दिसंबर को सबवे निर्माण के चलते आठ घंटे का मेगा ब्लॉक लिया जाएगा। इससे दिल्ली, देहरादून, हिमाचल प्रदेश, हरिद्वार आदि स्थानों को जाने वाली ट्रेनों का शेड्यूल बदल गया है। सहारनपुर-अंबाला रूट पर चलने वाली ट्रेनों को रद और कुछ ट्रेनों को रोक-रोक कर चलाया जाएगा। वहीं कुछ ट्रेनों का रूट बदलकर रवाना किया जाएगा। ब्लॉक सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक रहेगा। मेगा ब्लॉक के चलते यात्रियों को तमाम तरह की परेशानी उठानी पड़ सकती है।

loksabha election banner

ये ट्रेन रहेंगी रद

ट्रेन नंबर 64502 अंबाला-सहारनपुर पैसेंजर ट्रेन रद रहेगी। इसके अलावा 12063 हरिद्वार-ऊना हिमाचल लिक एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 12064 ऊना हिमाचल-हरिद्वार लिक एक्सप्रेस रेलगाड़ी रद रहेगी।

------------------

आंशिक रूप से ये ट्रेनें रहेंगी रद

ट्रेन नंबर 54541 मेरठ सिटी-अंबाला पैसेंजर सहारनपुर-अंबाला के बीच आंशिक रूप से रद रहेगी। 54540 अंबाला-ह•ारत निजामुद्दीन पैसेंजर अंबाला-सहारनपुर के बीच आंशिक रूप से रद रहेगी। ट्रेन नंबर 54304 कालका-दिल्ली पैसेंजर अंबाला-दिल्ली के बीच आंशिक रूप से रद रहेगी। 15011 लखनऊ-चंडीगढ़ ट्रेन सहारनपुर-चंडीगढ़ के बीच आंशिक रूप से रद रहेगी। 15012 चंडीगढ़-लखनऊ ट्रेन चंडीगढ-सहारनपुर के बीच रद रहेगी। 54539 ह•ारत निजामुद्दीन-अंबाला ट्रेन सहारनपुर-अंबाला के बीच 64513 सहारनपुर-नंगलडैम ट्रेन सहारनपुर-अंबाला के बीच और 12054/12053 अमृतसर-हरिद्वार-अमृतसर जन शताब्दी एक्सप्रेस अंबाला-हरिद्वार-अंबाला के बीच आंशिक रूप से रद रहेगी। 14712/14711 श्रीगंगानगर-हरिद्वार-श्रीगंगानगर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन अंबाला-हरिद्वार-अम्बाला के बीच रद रहेगी।

--------------------------

इनको रूट बदलकर चलाया जाएगा

14617 सहरसा-अमृतसर जन सेवा एक्सप्रेस मुरादाबाद-हापुड-दिल्ली, पानीपत-अंबाला रूट पर चलाई जाएगी। 14618 अमृतसर-सहरसा जन सेवा एक्सप्रेस अंबाला-पानीपत-दिल्ली -हापुड़-मुरादाबाद से होते हुए रवाना होगी। 12357 कोलकाता-अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस मुरादाबाद-हापुड़-दिल्ली जंक्शन-पानीपत-अंबाला के परिवर्तित मार्ग से चलेगी। 15903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन मुरादाबाद-हापुड़-दिल्ली जंक्शन-पानीपत-अंबाला से रवाना होगी। ट्रेन नंबर 22552 जलंधर सिटी-दरभंगा अंत्योदय एक्सप्रेस रेलगाड़ी अम्बाला-पानीपत-दिल्ली जं.-हापुड़-मुरादाबाद के रास्ते रवाना होगी।

--------------

रोककर चलाई जाने वाली रेलगाड़ी

54531 अंबाला-कालका पैसेंजर को रास्ते में रोक-रोक कर चलाया जाएगा। यह ट्रेन घंटों की देरी से रवाना होगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.