Move to Jagran APP

रेलयात्रा पर निकलना है तो पढ़ लें यह खबर... Sub way निर्माण के कारण कई ट्रेनें रद, देखें पूरी सूची

कई स्टेशनों के बीच सब-वे के निर्माण के चलते कई रेलगाड़ियों को रद किया गया है वहीं कई ट्रेनों के रूट बदले गए हैं।

By Kamlesh BhattEdited By: Published: Fri, 28 Jun 2019 04:44 PM (IST)Updated: Sat, 29 Jun 2019 05:21 PM (IST)
रेलयात्रा पर निकलना है तो पढ़ लें यह खबर... Sub way निर्माण के कारण कई ट्रेनें रद, देखें पूरी सूची
रेलयात्रा पर निकलना है तो पढ़ लें यह खबर... Sub way निर्माण के कारण कई ट्रेनें रद, देखें पूरी सूची

जेएनएन, अंबाला। उत्तर रेलवे के अमृतसर-लुधियाना रेल सेक्शन पर जालंधर छावनी-चिहेडू स्टेशनों और अंबाला-लुधियाना सेक्शन पर साधुगढ़-सराय बंजारा स्टेशनों के बीच सब-वे के निर्माण के चलते कई रेलगाड़ियों को रद किया गया है, वहीं कई ट्रेनों के रूट बदले गए हैं। इस कारण यात्रियों को परेशानियां भी झेलनी पड़ेंगी।सीनियर डीसीएम हरिमोहन ने बताया कि उक्त कार्य के चलते निम्न ट्रेनों को रद करना पड़ा है।

loksabha election banner

ये ट्रेनें रहेंगी रद

  • Train number 22430 व 22429 पठानकोट-दिल्ली-पठानकोट 29 जून को
  • Train number 12920 श्रीमाता वैष्णो देवी-कटरा-आंबेडकर नगर मालवा एक्सप्रेस 29 जून को
  • Train number 12919 डा. आंबेडकर नगर-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा मालवा एक्सप्रेस 28 जून को
  • Train number 14650 अमृतसर-जयनगर सरयूू यमुना एक्सप्रेस 29 जून को
  • Train number 14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस 1 जुलाई को
  • Train number 12472 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-बांद्रा टर्मिनस स्वराज एक्सप्रेस 29 जून को
  • Train number बांद्रा टर्मिनस-श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्वराज एक्सप्रेस 28 जून को
  • Train number 14306 व 14505 नंगल डैम-अमृतसर नंगल डैम एक्सप्रेस 29 जून को
  • Train number 12412 व 12411 अमृतसर-चंडीगढ़-अमृतसर इंटरसिटी एक्सप्रेस भी रद रहेगी
  • Train number 04971 उदयपुर-जम्मू तवी 28 जून को
  • Train number 04193 आगरा कैंट-जम्मू तवी 28 जून को
  • Train number 04194 जम्मू तवी-आगरा कैंट 29 जून को
  • Train number 06522 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-यशवंतपुर 1 जुलाई को
  • Train number 54602 अमृतसर-हिसार 29 जून को
  • Train number 54601 हिसार-अमृतसर 2 जुलाई को
  • Train number 54604 लुधियाना-चुरु 30 जून को
  • Train number 54603 हिसार-लुधियाना 30 जून को
  • Train number 54606 लुधियाना-हिसार 1 जुलाई को
  • Train number 54605 चुरु-लुधियाना 1 जुलाई को
  • Train number 75646 व 74645 जालंधर सिटी-अंबाला-जालंधर सिटी डीएमयू 29 जून को
  • Train number 64523 व 64522 अंबाला-लुधियाना-अंबाला मेमू 29 जून को
  • Train number 74994 व 74992 अंबाला-कुरुक्षेत्र-अंबाला डेमू 29 जून को
  • Train number 64511 व 64512 ऊना हिमाचल-सहारनुपर-ऊना हिमाचल मेमू 29 जून को

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.