चंडीगढ़, जागरण संवाददाता। मई 2020 में लाकडाउन के दौरान सोनीपत के खरखौदा में शराब के अस्थायी सरकारी गोदाम से हुई चोरी के बाद सामने आए घोटाले को लेकर गठित विशेष जांच दल (एसईटी) की रिपोर्ट के आधार पर सरकार ने आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है।

बजट सत्र के दूसरे चरण के पहले दिन इनेलो विधायक अभय चौटाला और कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा के ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चौटाला ने बताया कि सरकार के पास आइएएस अधिकारी टीसी गुप्ता की अध्यक्षता में बनी एसईटी ने 30 जुलाई 2020 को अपनी रिपोर्ट दे दी थी। इसमें यह भी कहा गया था कि इसकी जांच स्टेट विजिलेंस ब्यूरो से कराई जाए।

340 करोड़ रुपये का जुर्माना

उप मुख्यमंत्री ने सदन में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव का जवाब देते हुए कहा कि 14 मामलों में 27 पुलिस और 24 आबकारी विभाग के अधिकारियों पर कार्रवाई की गई है और 340 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

32 मौत

चौटाला ने सदन को शराब से मरने वालों की संख्या को लेकर भी बताया कि 2016 से 2022 तक 32 मौत हुई हैं। पहले इस मुद्दे पर सरकार ने सिर्फ चार मौत बताई थीं।

Edited By: Jagran News Network