चंडीगढ़, जागरण संवाददाता : शराब तस्करी और नकली लेबल लगाकर शराब बेचने के मामले में हरियाणा की नारनौल पुलिस ने चंडीगढ़ के शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान इंडस्ट्रियल एरिया स्थित मेसर्स संचेती पैकेजिंग प्राइवेट लिमिटेड के लीज होल्डर और मेसर्स क्वीन डिस्टलरी बॉटलर्स प्राइवेट लिमिटेड बॉटलिंग प्लांट के मालिक नीरज पुंडीर उर्फ राजा के रूप में हुई है। दिसंबर 2022 में नारनौल पुलिस ने एक कंटेनर पकड़ा था, जिसमें चंडीगढ़ की बनी 1023 पेटी शराब बरामद की गई थी।

नकली लेबल लगाकर शराब बेचने का मामला भी था दर्ज 

इसके अलावा शराब की बोतलों पर नकली लेबल लगाकर बेचने के लिए भेजे जाने का मामला भी सामने आया था। इस सिलसिले में जब गोदाम में छापामारी हुई तो इस अवैध कार्य के तार नीरज पुंडीर उर्फ राजा से जुटे मिले। इन दोनों मामलों में मौके से पकड़े गए आरोपितों ने राजा का नाम लिया। अब इस संबंध में नारनौल पुलिस ने नीरज पुंडीर उर्फ राजा को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।

नकली शराब बनाने के भी एक मामले में नामजद है राजा

नकली शराब बनाने के भी एक मामले में नीरज पुंडीर उर्फ राजा नामजद है। 23 मई 2021 को श्री मुक्तसर साहिब के थाना पुलिस लांबी में शहर के शराब कारोबारी नीरज पुंडीर उर्फ राजा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। उस दौरान पुलिस को यहां से बिना परमिट के ईएनए, नकली लेबल, शराब की खाली बोतलें और ढक्कन तथा शराब बनाने के काम आने वाले अन्य सामान बरामद किए गए थे।

शहर के कई बॉटलिंग प्लांट के मालिक नकली शराब बनाने के काम में शामिल

शहर में इस समय 12 डिस्टलरी, पैकेजिंग और बॉटलिंग प्लांट है, जहां शराब बनती है। नीरज पुंडीर उर्फ राजा के पकड़े जाने के बाद हरियाणा पुलिस को कई ऐसी सूचनाएं मिली हैं, जिससे यह साबित होता है कि चंडीगढ़ के कई बॉटलिंग प्लांट के मालिक और हिस्सेदार नकली शराब बनाकर उस पर नकली होलोग्राम और लेबल लगाकर तस्करी कर रहे हैं। आने वाले दिनों में शहर के कई अन्य बॉटलिंग प्लांट पर भी शिकंजा कस सकता है।

बीते दिनों चंडीगढ़ की बनी शराब हरियाणा, गुजरात, उत्तर प्रदेश और बिहार भेजे जाते समय पकड़े जाने के कई मामले सामने आए। यहां तक कि चंडीगढ़ पुलिस के क्राइम ब्रांच ने बिना पास व परमिट के शराब ले जाते समय दो बार गाड़ियां पकड़ी, लेकिन चंडीगढ़ एक्साइज विभाग की ओर से अब तक ऐसे मामलों में कोई कार्रवाई नहीं की गई।

Edited By: Nidhi Vinodiya