Move to Jagran APP

जरूरी न हाे तो अभी टाल दें रेलयात्रा का विचार, यहां देखें कौन-कौन सी ट्रेनें हुईं रद

अगर आप ट्रेन से यात्रा करने जा रहे हैं तो इस खबर को एक बार जरूर पढ़ लें। रेलवे ने पंजाब व हरियाणा की तरफ आने व जाने वाली लगभग 20 ट्रेनों को रद किया है।

By Kamlesh BhattEdited By: Published: Fri, 08 Feb 2019 07:07 PM (IST)Updated: Sat, 09 Feb 2019 08:31 AM (IST)
जरूरी न हाे तो अभी टाल दें रेलयात्रा का विचार, यहां देखें कौन-कौन सी ट्रेनें हुईं रद
जरूरी न हाे तो अभी टाल दें रेलयात्रा का विचार, यहां देखें कौन-कौन सी ट्रेनें हुईं रद

जेएनएन, अंबाला। अगर आप ट्रेन से यात्रा करने जा रहे हैं तो इस खबर को एक बार जरूर पढ़ लें। रेलवे ने पंजाब व हरियाणा की तरफ आने व जाने वाली लगभग 20 ट्रेनों को रद किया है। इसके अलावा कुछ ट्रेनों के फेरे भी कम कर दिए गए हैं। एेसा धुंध के कारण किया गया है।

loksabha election banner

ये रेलगाड़ियां रहेंगी रद

ट्रेन नं. ट्रेन का नाम  रदीकरण की तिथि
14501 बठिंडा जम्मू 28 मार्च
14502 जम्मू बठिंडा 29 मार्च
22,424 अमृतसर गोरखपुर 31 मार्च
22,423 गोरखपुर अमृतसर 25 मार्च
12,241 चंडीगढ़ अमृतसर 31 मार्च
12,242 अमृतसर चंडीगढ़ 01 अप्रैल
14616 अमृतसर लालकुआं 30 मार्च
14615 लालकुआं अमृतसर 30 मार्च
14524 अंबाला कैंट बरौनी 30 मार्च
14523 बरौनी अंबाला कैंट 28 मार्च
15707 कटिहार अमृतसर 31 मार्च
15,708 अमृतसर कटिहार 03 अप्रैल
15209 सहरसा अमृतसर 31 मार्च
15210 अमृतसर सहरसा 01 अप्रैल
19611 अजमेर अमृतसर 30 मार्च
19,614 अमृतसर अजमेर 31 मार्च
14310 देहरादून इंदौर 27 मार्च
14,309 इंदौर देहरादून 28 मार्च
14674 अमृतसर जयनगर 31 मार्च
14673 जयनगर अमृतसर 01 अप्रैल

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.