Ambala News: 71 प्रतिशत शराब ठेकों की नीलामी से 5093 करोड़ लाइसेंस फीस, 29 प्रतिशत ठेकों के लिए मुसीबत बरकरार

Ambala News 71 प्रतिशत शराब ठेकों की नीलामी से 5093 करोड़ लाइसेंस फीस मिल चुकी है। जबकि अब 29 फीसद के लिए सोमवार मंगलवार को तारीख निर्धारित की जाएगी। अब तक जितने ठेकों की नीलामी हुई है उससे सरकार पिछले साल के राजस्व के सरकारी आंकड़े तक पहुंच चुकी है।