Move to Jagran APP

31 को जागरूक और 15 महिलाओं को मिला एक्सीलेंस अवार्ड

संवाद सहयोगी, बराड़ा : जिला युवा विकास संगठन की ओर से 19वां लोहड़ी पर्व कन्याओं के नाम

By JagranEdited By: Published: Tue, 15 Jan 2019 01:31 AM (IST)Updated: Tue, 15 Jan 2019 01:31 AM (IST)
31 को जागरूक और 15 महिलाओं को मिला एक्सीलेंस अवार्ड
31 को जागरूक और 15 महिलाओं को मिला एक्सीलेंस अवार्ड

संवाद सहयोगी, बराड़ा :

loksabha election banner

जिला युवा विकास संगठन की ओर से 19वां लोहड़ी पर्व कन्याओं के नाम महोत्सव व राज्यस्तरीय महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रदेश की 31 महिलाओं को जागरूक महिला सम्मान, 15 महिलाओं को अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस तथा 300 से अधिक नवजन्मी कन्याओं के परिजनों को सम्मानित किया। मुख्यातिथि के तौर पर पूर्व एडिशनल चीफ सेक्रेट्ररी पीके महापात्रा, अरिहंत आयुर्वेदा फाउंडेशन संस्थापक कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. राजेश चौधरी तथा विशिष्ट अतिथि ज्वाइंट डायरेक्टर ऐलेमेट्री एजूकेशन पूजा चावरिया, पूर्व वायुसेना अधिकारी उजागर ¨सह, सेवा निवृत मेजर जनरल रणजीत ¨सह, हरियाणा पब्लिक प्रोस्टीक्यूटर समता रंगा, सुरेंद्र ¨सह उपस्थित रहे। कार्यक्रम में हरियाणवी फिल्मी जगत में गुलाबो के नाम से प्रसिद्ध रेखा वर्मा आकर्षण का केंद्र रही। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यातिथि ने लोहड़ी की अग्नि में तिल व मूंगफली डालकर की। संगठन प्रधान तरुण कौशल ने कहा कि संगठन ने 2006 में सामूहिक रूप से लोहड़ी पर्व कन्याओं के नाम महोत्सव की शुरुआत की थी। संयुक्त निदेशक एलिमेंट्री एजुकेशन पूजा चावरिया ने कहा कि वह इस कार्यक्रम का हिस्सा बनकर स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रही हैं। राज्यस्तरीय महिला जागरूकता सम्मान से सम्मानित महिलाएं

अंबाला से पूजा चावरिया एचसीएस व करनाल से कोषाधिकारी सुनीता गोस्वामी, अंतर राष्ट्रीय योग में गोल्ड मेडलिस्ट एसआई सत¨वदर कौर, ममता गुरुग्राम, सुमन कैथल, अनामिका कंबोज फतेहाबाद, डॉ. मीनाक्षी रोहतक, संजीव कुमारी पानीपत, महिला किसान अमरजीत कौर अधोई, ¨प्रसिपल डॉ. अनुपम आर्य, डॉ. नीलिमा खांडेकर, तनुजा सचदेवा करनाल को शिक्षा, डॉ. शालिनी शर्मा चंडीगढ़, अंजू मिगलानी शाहबाद, डॉ. शम्मी चावला, ऊमा अग्रवाल नारायणगढ़, डॉ. सोनिका, ज्योति खंगनवाल सोनीपत, रजिया सुल्तान, किरन यादव, व¨रद्र कौर, राज गुप्ता, सर्वजीत कौर, हर¨जद्र कौर, नीरू अग्रवाल, सपना ग्रोवर, ज्योति, रा¨जद्र कौर, पूजा शर्मा, मोनिका को अवार्ड ऑफ एप्रीसिएसन से सम्मानित किया। सेवानिवृत्त एसीपी एनके शर्मा, बराड़ा के 20 युवाओं ने युवा रिदम मेहंदीरता के नेतृत्व में संगठन की सदस्यता ग्रहण की। मंच संचालन बल¨जद्र कुमार तंदवाल ने किया। मौके पर चेयरमैन इंद्रजीत ¨सह, मंच संचालक बलजिन्द्र कुमार, संगठन महासचिव नरेश मितल, कोषाध्यक्ष गुरुदेव मुंडेर, चरणजीत ¨सह, सुरजपाल राणा, प्रभारी साहब ¨सह, मदन धीमान, भारत भूषण, हन्नी पाहवा, प्रतीक शर्मा, पवन शर्मा, उमेश धीमान, पवन सैनी, वीर प्रताप बधौली, डॉ. योगेश गुप्ता, सुख¨जदर, गुरमीत कौर, मंजू कौशिक मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.