Move to Jagran APP

शानदार परिणाम देख खिल गए चेहरे, खुशी से झूम उठे छात्र

पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल का परिणाम भी शानदार रहा। प्रिंसिपल डॉ. विकास कोहली ने बताया कि अखिलेश ने 99 फीसद अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

By Edited By: Published: Tue, 07 May 2019 09:10 AM (IST)Updated: Tue, 07 May 2019 12:00 PM (IST)
शानदार परिणाम देख खिल गए चेहरे, खुशी से झूम उठे छात्र
शानदार परिणाम देख खिल गए चेहरे, खुशी से झूम उठे छात्र
जागरण संवाददाता, अंबाला शहर पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल का परिणाम भी शानदार रहा। ¨प्रसिपल डॉ. विकास कोहली ने बताया कि अखिलेश ने 99 फीसद अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। सिमरन ने 98.2, जागृति ने 97.2 अंक हासिल कर स्कूल का नाम रोशन कर दिया। 45 विद्यार्थियों ने 90 से अधिक व 83 विद्यार्थियों ने 80 फीसद से अधिक अंक प्राप्त करके स्कूल का नाम रोशन किया। विद्यालय का कोई बच्चा न तो फेल हुआ न थर्ड डिविजन से पास हुआ न ही कंपार्टमेंट आई। दीपाक्षी 97, कोमल ने 96.6, हरबानी ने 96.4, सौम्या ने 96.2, हरीश कुमार 96.2,कनिष्का ने 96, चारु ने 95.8, चक्षु ने 95.4, प्रगति 95.2, अनमोल शर्मा ने 95, वैष्णवी ने 94.8, दिया ने 94.4, संजना ने 94,कवलीन ने 94 , भरत ने 93.8, मनिश्का 93.8,खुशप्रीत ने 93.6, भाविका ने 93.6, सुप्रिया ने 93.4,जहान्वी 93.2, अरश्मीत ने 92.8 , प्रज्ञा ने 92.6, हिमांशी ने 92.6, मनसेहज ने 92.6, शोभित ने 92.4, वैदेही 92.2, गुरलीन ने 92.2, अंजलि ने 92,हेमंत ने 92,रूबी ने 90.8, शिवम ने 90.6,महक ने 90.6, अंबर ने 90.6, तनवी ने 90.4, राघव ने 90.2, शुभम भट्ट ने 90.2, सिया ने 90, ऋषभ ने 90, प्रतीक ने 90, अंक प्राप्त किये। जैन वाटिका स्कूल के होनहार भी चमके पीकेआर जैन वाटिका की काशवी जैन ने 99.8 अंक प्राप्त कर पहला स्थान प्राप्त किया । चक्षु तंवर ,नवराज ¨सह ने 97.8, इशिका गोयल , अशिता गोयल, वत्सल गोयल , झानवी शर्मा ने 97.2 अंक प्राप्त किए। सुहानी तथा मेहक शाहनी ने 96.6 एवं नूर गर्ग ने 96.4, अवनी , इशिता , आर्यव गोयल 96.2 अंक प्राप्त किए। व्रतिका और यश मित्तल ने 96 अंक प्राप्त किए। गौरतलब है कि पीकेआर जैन वाटिका के 89 छात्रों ने सीबीएसई कक्षा दसवीं की परीक्षा में बैठे । जिसमें से 37 छात्रों ने 90 से 99.6 अंक प्राप्त किए । 25 छात्रों ने 80 से 89 तथा 25 छात्रों ने 70 से 79 अंक प्राप्त कर शानदार प्रदर्शन किया । 15 छात्रों ने विभिन्न विषयों में 100 अंक प्राप्त किए । तथा 31 छात्रों ने विभिन्न विषयों में 99 अंक प्राप्त किए स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा । विद्यार्थियों की उपलब्धि पर संस्था ¨प्रसिपल उमा शर्मा, प्रधान धर्मपाल जैन, मैनेजर अमन जैन , सदस्य संजय जैन , अतुल जैन , भविक जैन , प्राचार्या उमा शर्मा ने बच्चों, उनके अभिवावकों को स्टाफ को बधाई दी। एसए जैन विजय वल्लभ के अरमान ने पाए 96.6 फीसद अंक:- एसए जैन विजय वल्लभ स्कूल का परिणाम भी शानदार रहा। स्कूल का परिणाम 100 फीसद रहा। स्कूल के छात्र अरमान ने 96.6 फीसद अंक पाए जबकि 95 फीसद अंकों के साथ सोनाली ने दूसरा स्थान पाया। 93.6 फीसद अंकों के साथ महक तीसरे और विशा आनंद 93 फीसद अंक लेकर चौथे स्थान पर रही। इसके अलावा कई विद्यार्थियों के 90 फीसद से अधिक अंक आए। मुरलीधर स्कूल के आकाश गर्ग ने पाए 99.2 फीसद अंक मुरलीधर स्कूल के आकाश 99.2 फीसद अंक हासिल किए। 98.6 फीसद अंक लेने वाली सान्या कालड़ा दूसरे और कीर्ति अरोड़ा, पीयूष भाटिया, शुभम मेहरा, रीया व अमित छाबड़ा ने 97.8 फीसद अंक पाए। स्कूल के 38 विद्यार्थियों ने 95 फीसद से ज्यादा अंक पाए। 76 ने 90 फीसद, 155 ने 75 और 231 ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा पास कर स्कूल का नाम रोशन कर दिया। स्कूल ¨प्रसिपल डा. आरआर सूरी ने सभी विद्यार्थियों और स्टाफ को शानदार परिणाम पर बधाई दी।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.