Move to Jagran APP

अंबाला नगर परिषद के 11 वार्ड महिलाओं और 6 एससी के लिए आरक्षित

नगर निगम अंबाला के बाद अब नगर परिषद के चुनावों का बिगुल भी बज गया है। अंबाला छावनी के 31 वार्डो में से 11 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित कर दिए गए हैं।

By JagranEdited By: Published: Tue, 19 Jan 2021 06:05 AM (IST)Updated: Tue, 19 Jan 2021 06:05 AM (IST)
अंबाला नगर परिषद के 11 वार्ड महिलाओं और 6 एससी के लिए आरक्षित
अंबाला नगर परिषद के 11 वार्ड महिलाओं और 6 एससी के लिए आरक्षित

जागरण संवाददाता, अंबाला : नगर निगम अंबाला के बाद अब नगर परिषद के चुनावों का बिगुल भी बज गया है। अंबाला छावनी के 31 वार्डो में से 11 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित कर दिए गए हैं। इनमें से वार्ड नंबर 3 और 28 महिला एसी वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है। 14 वार्ड सामान्य वर्ग के लिए रखे गए हैं। सोमवार को पंचकूला में लक्की ड्रा निकाला गया, जिसमें तय किया गया आरक्षित एससी वार्ड में कौन से वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे और कौन से सामान्य वर्ग के लिए होंगे।

loksabha election banner

अंबाला से भाजपा नेता और नगर परिषद अंबाला सदर के अधिकारी सोमवार को पंचकूला पहुंचे, जहां ड्रा निकालने से पहले वीडियोग्राफी की गई। इस दौरान भाजपा नेताओं से भी पर्चिया उठवाकर ड्रा निकाला गया। खास बात यह रही कि नगर निगम के समय जो वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित हो गए थे, वहां अब पुरुष भी खड़े हो सकेंगे। नगर निगम के समय अंबाला छावनी में वार्ड नंबर 16 महिला के लिए आरक्षित था, लेकिन बाद में वार्ड बंदी के दौरान यह वार्ड 23 बन गया है। अब वार्ड नंबर 23 महिला आरक्षित नहीं रहा है।

--------------

इनकी मौजूदगी में निकला ड्रा अंबाला छावनी भाजपा सदर मंडल प्रधान राजीव गुप्ता डिपल, ललता प्रसाद, जसबीर सिंह जस्सी, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अपूर्वा गुप्ता, एक्सईएन विकास धीमान आदि मौजूद रहे। शहरी स्थानीय निकाय विभाग के निदेशक की मौजूदगी में यह ड्रा निकाला गया।

-----------------

वार्डबंदी पर उठाई थी आपत्ति, कर दी गई थी खारिज

नगर परिषद अंबाला सदर की वार्डबंदी पर कांग्रेस ने आपत्ति उठाई थी। आरोप था कि गलत तरीके से वार्डबंदी की गई है। इसमें विपक्ष का किसी प्रतिनिधि को शामिल नहीं किया गया। इसी को लेकर कांग्रेस नेताओं ने अधिकारियों के समक्ष आपत्तियां दर्ज करवाई थीं। बाद में इन आपत्तियों को खारिज कर दिया गया था।

---------------- किस वार्ड की कितनी जनसंख्या वार्ड नंबर आबादी 1 7784

2 7431

3 7886

4 8203

5 8296

6 7485

7 8332

8 7371

9 8375

10 7714

11 7132

12 7195

13 8371

14 7668

15 7546

16 7194

17 7649

18 7669

19 7279

20 8168

21 7180

22 8007

23 7213

24 6983

25 7069

26 7628

27 7661

28 8387

29 7000

30 7449

31 7663

------------

पंचकूला में नगर परिषद अंबाला सदर के वार्डों को आरक्षित व सामान्य वर्ग के लिए रखने के लिए ड्रा निकाला गया। इस दौरान विभाग के अधिकारी व भाजपा नेता भी मौजूद रहे। ड्रा पारदर्शी रहा, जबकि इसकी वीडियोग्राफी भी करवाई गई।

- अपूर्वा गुप्ता, कार्यकारी अधिकारी, नगर परिषद अंबाला सदर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.